विश्व वायुमंडल Important GK Question –
विश्व वायुमंडल Important GK Question –
विश्व वायुमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण MCQs.
1. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पृथ्वी पर पराबैंगनी विकिरण को रोकती है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) ऑक्सीजन
Answer: (C) ओजोन
Explanation: ओजोन ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है, जो वायुमण्डल में बहुत कम मात्रा (0.02%) में पायी जाती है। यह तीक्ष्ण गंध वाली अत्यंत विषैली गैस है। यह औजोन परत (वायुमण्डल के ऊपरी परत) के रूप में सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण कर पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है। यह परत पृथ्वी की सतह से सामान्यतः 15-55 किमी. की ऊँचाई तक पायी जाती है। परन्तु इसकी सर्वाधिक सघनता समतापमंडल (Stratosphere) के निचले भाग में 15-35 किमी. के मध्य पायी जाती है।
2. वायुमण्डल में अधिकतम मात्रा में कौन सी गैस पायी जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Answer: (D) नाइट्रोजन
Explanation: वायमण्डल विभिन्न प्रकार की गैसों, जलवाष्य, धूलकणों आदि से मिलकर बना है। वायुमण्डल में पायी जाने वाली गैसों में सर्वाधिक मात्रा नाइट्रजन (78%) की है। यह रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन और अक्रिय (जो सक्रिय न हो) गैस है। इस गैस की खोज 1772 ई. में स्कॉटिश वैज्ञानिक डेनियल रदरफो्ड ने की थी। नाइट्रोजन के पश्चात् वायुमण्डल में ऑक्सीजन (21%), आर्गन (0.93%). कार्बन डाईऑक्साइड (0.03%) आदि गैसें पायी जाती हैं।
3. भूमध्य रेखा के ऊपर लगभग 16 किमी. ऊँचाई तक और ध्रुवों के ऊपर लगभग 8 किमी. तक वायुमण्डलीय क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
(A) मध्यमण्डल
(B) तापमण्डल्
(C) क्षोभमण्डल
(D) समताप मण्डल
Answer: (C) क्षोभमण्डल
Explanation: पृथ्वी की सबसे निचली परत को क्षोभमण्डल (Troposphere) कहते हैं। यह ध्रुवों पर 8 किमी. तथा विषुवत रेखा पर 18 किमी. की ऊँचाई तक विस्तृत है। संवहनीय तरंगों, विक्षोभ व संवहन के कारण इस मण्डल को क्रमश: संवहनीय मण्डल एवं विक्षोभ मण्डल के नाम से जाना जाता है। पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व इसी मण्डल में पाया जाता है, क्योंकि सभी मौसमी घटनाएँ इसी मण्डल में घटित होती हैं।
4. पृथ्वी के वायुमण्डल में कितनी ऊँचाई तक गैसों का आवरण है ?
(A) 100 किमी.
(B) 150 किमी.
(C) 200 किमी.
(D) 300 किमी.
Answer: (C) 200 किमी.
Explanation: वायुमण्डल विभिन्न घनत्व व तापमान वाली परतों के आवरण से मिलकर बना है। पृथ्वी के वायुमण्डल में 200 किमी. तक गैसों का आवरण पाया जाता है। यह आवरण विभिन्न परतों (क्षोभमण्डल, समताप मण्डल, मध्यमण्डल एवं आयन मण्डल) में विभाजित किया गया है।
5. वायुमंडल के किस स्तर में ताप तेजी से बढ़ता है?
(A) आयन मण्डल
(B) बहिर्मंडल
(C) समताप मणडल
(D) क्षोभ मण्डल
Answer: (B) बहिर्मंडल
Explanation: वायुमण्डल में 640 किमी. से ऊपर बहिर्मण्डल का विस्तार है। इस मंडल के ऊपर वायु विरल हो जाती है। इसलिए इस मंडल के ऊपर तापमान तेजी से बढ़ता है। यहाँ वायु में हाइड़डोजन व हीलियम गैसों की प्रधानता होती है।
6. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है-
(A) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(B) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(C) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
(D) समतापमण्डल,क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
Answer: (C) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
Explanation: धरातल से ऊपर की ओर तापक्रम एवं वायुदाब के आधार पर वायुमण्डलीय परतों का वर्गीकरण-
* परिवर्तन मंडल/क्षोभमंडल – धरातल से 8-18 किमी.
* समतापमंडल – 18-50 किमी.
* मध्यमंडल – 50 – 80 किमी.
* आयनमंडल – 80 – 640 किमी.
* बहिर्मण्डल – 640 किमी. से ऊपर
7. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नही हैं?.
(A) क्षोभमण्डल – मौसम सम्बंधी घटनाएँ
(B) समतापमण्डल – ओजोन परत
(C) आयनमण्डल – पृथ्वी की सतह की ओर परावर्तित रेडियो तरंगें
(D) मध्यमण्डल – ध्रुवीय ज्योति
Answer: (D) मध्यमण्डल – ध्रुवीय ज्योति
Explanation: मौसम सम्बंधी समस्त घटनाएँ क्षोभमण्डल में घटित होती हैं जबकि पृथ्वी की सतह की ओर रेडियो तरंगों का परावर्तन आयनमण्डल से होता है। आयन मण्डल में घटित होने वाली अन्य प्रमुख घटनाएँ इस प्रकार हैं – ब्रह्माण्डीय किरणों (Cosmic Rays) का परिलक्षण, उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश (Aurora Borealis) तथा दक्षिणी ध्रुवीय प्रकाश (Aurora Australis) के दर्शन। अजोन परत समतापमण्डल में विस्तारित है।
8. निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सत्य है/हैं?
(A) वायुमण्डल में धूलकणों का सबसे अधिक जमाव उपोष्ण और शीतोष्ण प्रदेशों में होता है।
(B) धूल और नमक के कण आर्द्रताग्राही केन्द्र की तरह कार्य करते हैं।
(C) A और B दोनों।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Answer: (C) A और B दोनों।
Explanation: वायुमण्डल में छोटे-छोटे ठोस कणों को भी धारण करने की क्षमता होती है। ये छोटे कण विभिन्न स्रोतों जैसे- समुद्री नमक, सूक्ष्म मृदा, धुएँ की कालिमा राख, पराग, धूल तथा उल्काओं के टूटे हुए कण से निकलते हैं। उपोष्ण और शीतोष्ण प्रदेशों में सूखी हवा के कारण धूलकणों का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है, जो विषुवतीय एवं ध्रुवीय प्रदेशों की तुलना में अधिक मात्रा में होते हैं। धूल और नमक के कण आर्द्रताग्रही नाभिक के रूप में कार्य करते हैं, जिसके चारों ओर जलवाष्प संघनित होकर मेघों का निर्माण करती है।
9. जलवाष्प के संबंध में कोन सा कथन असत्य है?
(A) जलवाष्प की मात्रा वायुमण्डल में ऊॅचाई बढ़ने के साथ बढ़ती है।
(B) विषुवत वृत्त से ध्रुवों की ओर जाने पर जलवाष्प की मात्रा कम होती जाती है।
(C) यह पृथ्वी से परावर्तित होने वाले ताप को संग्रहित करती है।
(D) जलवाष्प वायु को स्थिर और अस्थिर होने में योगदान देती है।
Answer: (A) जलवाष्प की मात्रा वायुमण्डल में ऊॅचाई बढ़ने के साथ बढ़ती है।
Explanation: वायुमण्डल में उपस्थित जलवाष्प ऐसी परिवर्तनशील गैस है जो ऊँचाई के साथ घटती जाती है। गर्म तथा आर्द्र उष्ण कटिबंध में यह वायु के सम्पूर्ण आयतन का 4% होती है, जबकि ध्रुवीय (ठण्डे) प्रदेशों तथा रेगिस्तानी (शुष्क) प्रदेशों में यह वायु के आयतन के 1% से कम होती है।
10. समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि-
(A) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण, ईंधन की खपत कम होती है।
(B) इस परत में तापमान समान रहता है, जो इंजन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है।
(C) यह परत विमान-भेदी शस्त्रों की मारक सीमा से बाहर हैं।
(D) इस परत में बादल निर्माण तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती है।
Answer: (D) इस परत में बादल निर्माण तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती है।
Explanation: क्षोभमण्डल तथा मध्यमण्डल के मध्य स्थित समताप मण्डल पृथ्वीं के वायुमण्डल की दूसरी प्रमुख परत है। इस परत में जलवाष्प अत्यल्प मात्रा में पायी जाती है। इसीलिए इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाओं का अभाव पाया जाता है। वायुमण्डलीय विक्षोभ से बचने के लिए इसी मण्डल में जेट विमान चालक जेट विमान उड़ाना पसंद करते हैं।
11. संचार उपग्रह वायुपण्डल के किस स्तर में स्थापित किए जाते हैं?
(A) बहिर्मण्डल में
(B) समतापमण्डल में
(C) आयनमण्डल में
(D) क्षोभमण्डल में
Answer: (A) बहिर्मण्डल में
Explanation: संचार उपग्रहों को विषुवत रेखा के ऊपर लगभग 36000 किमी. की ऊँचाई पर भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किया जाता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि संचार उपग्रहों को वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत बहिर्मण्डल में स्थापित किया जाता है, क्योंकि बहिर्मण्डल का विस्तार 640 किमी. के ऊपर अन्तरिक्ष में अनन्त ऊचाई तक है।
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) ऑक्सीजन
Answer: (C) ओजोन
Explanation: ओजोन ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है, जो वायुमण्डल में बहुत कम मात्रा (0.02%) में पायी जाती है। यह तीक्ष्ण गंध वाली अत्यंत विषैली गैस है। यह औजोन परत (वायुमण्डल के ऊपरी परत) के रूप में सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण कर पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है। यह परत पृथ्वी की सतह से सामान्यतः 15-55 किमी. की ऊँचाई तक पायी जाती है। परन्तु इसकी सर्वाधिक सघनता समतापमंडल (Stratosphere) के निचले भाग में 15-35 किमी. के मध्य पायी जाती है।
2. वायुमण्डल में अधिकतम मात्रा में कौन सी गैस पायी जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Answer: (D) नाइट्रोजन
Explanation: वायमण्डल विभिन्न प्रकार की गैसों, जलवाष्य, धूलकणों आदि से मिलकर बना है। वायुमण्डल में पायी जाने वाली गैसों में सर्वाधिक मात्रा नाइट्रजन (78%) की है। यह रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन और अक्रिय (जो सक्रिय न हो) गैस है। इस गैस की खोज 1772 ई. में स्कॉटिश वैज्ञानिक डेनियल रदरफो्ड ने की थी। नाइट्रोजन के पश्चात् वायुमण्डल में ऑक्सीजन (21%), आर्गन (0.93%). कार्बन डाईऑक्साइड (0.03%) आदि गैसें पायी जाती हैं।
3. भूमध्य रेखा के ऊपर लगभग 16 किमी. ऊँचाई तक और ध्रुवों के ऊपर लगभग 8 किमी. तक वायुमण्डलीय क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
(A) मध्यमण्डल
(B) तापमण्डल्
(C) क्षोभमण्डल
(D) समताप मण्डल
Answer: (C) क्षोभमण्डल
Explanation: पृथ्वी की सबसे निचली परत को क्षोभमण्डल (Troposphere) कहते हैं। यह ध्रुवों पर 8 किमी. तथा विषुवत रेखा पर 18 किमी. की ऊँचाई तक विस्तृत है। संवहनीय तरंगों, विक्षोभ व संवहन के कारण इस मण्डल को क्रमश: संवहनीय मण्डल एवं विक्षोभ मण्डल के नाम से जाना जाता है। पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व इसी मण्डल में पाया जाता है, क्योंकि सभी मौसमी घटनाएँ इसी मण्डल में घटित होती हैं।
4. पृथ्वी के वायुमण्डल में कितनी ऊँचाई तक गैसों का आवरण है ?
(A) 100 किमी.
(B) 150 किमी.
(C) 200 किमी.
(D) 300 किमी.
Answer: (C) 200 किमी.
Explanation: वायुमण्डल विभिन्न घनत्व व तापमान वाली परतों के आवरण से मिलकर बना है। पृथ्वी के वायुमण्डल में 200 किमी. तक गैसों का आवरण पाया जाता है। यह आवरण विभिन्न परतों (क्षोभमण्डल, समताप मण्डल, मध्यमण्डल एवं आयन मण्डल) में विभाजित किया गया है।
5. वायुमंडल के किस स्तर में ताप तेजी से बढ़ता है?
(A) आयन मण्डल
(B) बहिर्मंडल
(C) समताप मणडल
(D) क्षोभ मण्डल
Answer: (B) बहिर्मंडल
Explanation: वायुमण्डल में 640 किमी. से ऊपर बहिर्मण्डल का विस्तार है। इस मंडल के ऊपर वायु विरल हो जाती है। इसलिए इस मंडल के ऊपर तापमान तेजी से बढ़ता है। यहाँ वायु में हाइड़डोजन व हीलियम गैसों की प्रधानता होती है।
6. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है-
(A) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(B) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल
(C) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
(D) समतापमण्डल,क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
Answer: (C) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल
Explanation: धरातल से ऊपर की ओर तापक्रम एवं वायुदाब के आधार पर वायुमण्डलीय परतों का वर्गीकरण-
* परिवर्तन मंडल/क्षोभमंडल – धरातल से 8-18 किमी.
* समतापमंडल – 18-50 किमी.
* मध्यमंडल – 50 – 80 किमी.
* आयनमंडल – 80 – 640 किमी.
* बहिर्मण्डल – 640 किमी. से ऊपर
7. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नही हैं?.
(A) क्षोभमण्डल – मौसम सम्बंधी घटनाएँ
(B) समतापमण्डल – ओजोन परत
(C) आयनमण्डल – पृथ्वी की सतह की ओर परावर्तित रेडियो तरंगें
(D) मध्यमण्डल – ध्रुवीय ज्योति
Answer: (D) मध्यमण्डल – ध्रुवीय ज्योति
Explanation: मौसम सम्बंधी समस्त घटनाएँ क्षोभमण्डल में घटित होती हैं जबकि पृथ्वी की सतह की ओर रेडियो तरंगों का परावर्तन आयनमण्डल से होता है। आयन मण्डल में घटित होने वाली अन्य प्रमुख घटनाएँ इस प्रकार हैं – ब्रह्माण्डीय किरणों (Cosmic Rays) का परिलक्षण, उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश (Aurora Borealis) तथा दक्षिणी ध्रुवीय प्रकाश (Aurora Australis) के दर्शन। अजोन परत समतापमण्डल में विस्तारित है।
8. निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सत्य है/हैं?
(A) वायुमण्डल में धूलकणों का सबसे अधिक जमाव उपोष्ण और शीतोष्ण प्रदेशों में होता है।
(B) धूल और नमक के कण आर्द्रताग्राही केन्द्र की तरह कार्य करते हैं।
(C) A और B दोनों।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Answer: (C) A और B दोनों।
Explanation: वायुमण्डल में छोटे-छोटे ठोस कणों को भी धारण करने की क्षमता होती है। ये छोटे कण विभिन्न स्रोतों जैसे- समुद्री नमक, सूक्ष्म मृदा, धुएँ की कालिमा राख, पराग, धूल तथा उल्काओं के टूटे हुए कण से निकलते हैं। उपोष्ण और शीतोष्ण प्रदेशों में सूखी हवा के कारण धूलकणों का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है, जो विषुवतीय एवं ध्रुवीय प्रदेशों की तुलना में अधिक मात्रा में होते हैं। धूल और नमक के कण आर्द्रताग्रही नाभिक के रूप में कार्य करते हैं, जिसके चारों ओर जलवाष्प संघनित होकर मेघों का निर्माण करती है।
9. जलवाष्प के संबंध में कोन सा कथन असत्य है?
(A) जलवाष्प की मात्रा वायुमण्डल में ऊॅचाई बढ़ने के साथ बढ़ती है।
(B) विषुवत वृत्त से ध्रुवों की ओर जाने पर जलवाष्प की मात्रा कम होती जाती है।
(C) यह पृथ्वी से परावर्तित होने वाले ताप को संग्रहित करती है।
(D) जलवाष्प वायु को स्थिर और अस्थिर होने में योगदान देती है।
Answer: (A) जलवाष्प की मात्रा वायुमण्डल में ऊॅचाई बढ़ने के साथ बढ़ती है।
Explanation: वायुमण्डल में उपस्थित जलवाष्प ऐसी परिवर्तनशील गैस है जो ऊँचाई के साथ घटती जाती है। गर्म तथा आर्द्र उष्ण कटिबंध में यह वायु के सम्पूर्ण आयतन का 4% होती है, जबकि ध्रुवीय (ठण्डे) प्रदेशों तथा रेगिस्तानी (शुष्क) प्रदेशों में यह वायु के आयतन के 1% से कम होती है।
10. समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि-
(A) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण, ईंधन की खपत कम होती है।
(B) इस परत में तापमान समान रहता है, जो इंजन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है।
(C) यह परत विमान-भेदी शस्त्रों की मारक सीमा से बाहर हैं।
(D) इस परत में बादल निर्माण तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती है।
Answer: (D) इस परत में बादल निर्माण तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती है।
Explanation: क्षोभमण्डल तथा मध्यमण्डल के मध्य स्थित समताप मण्डल पृथ्वीं के वायुमण्डल की दूसरी प्रमुख परत है। इस परत में जलवाष्प अत्यल्प मात्रा में पायी जाती है। इसीलिए इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाओं का अभाव पाया जाता है। वायुमण्डलीय विक्षोभ से बचने के लिए इसी मण्डल में जेट विमान चालक जेट विमान उड़ाना पसंद करते हैं।
11. संचार उपग्रह वायुपण्डल के किस स्तर में स्थापित किए जाते हैं?
(A) बहिर्मण्डल में
(B) समतापमण्डल में
(C) आयनमण्डल में
(D) क्षोभमण्डल में
Answer: (A) बहिर्मण्डल में
Explanation: संचार उपग्रहों को विषुवत रेखा के ऊपर लगभग 36000 किमी. की ऊँचाई पर भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किया जाता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि संचार उपग्रहों को वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत बहिर्मण्डल में स्थापित किया जाता है, क्योंकि बहिर्मण्डल का विस्तार 640 किमी. के ऊपर अन्तरिक्ष में अनन्त ऊचाई तक है।
