पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित GK Question
पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित GK Question
पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण GK Question and Answer
1. निम्न विद्वानों में से किसने सुझाव दिया है कि पृथ्वी उत्पत्ति गैसों और धुल कणों से हई है?
(A) जेम्स जीन्स
(B) एचं. आल्फावेन
(C) एफ. होयल
(D) ओ. श्मिड
Answer: (D) ओ. श्मिड
Explanation: रूसी वैज्ञानिक ऑटो श्मिड ने वर्ष 1945 में अंतरतारक धूल परिकल्पना का प्रतिपादन किया। इस परिकल्पना के अनुसार जब सूर्य आकाशगंगा के समीप से गुजर रहा था तो उसने अपनी आकर्षण शक्ति से कुछ गैस तथा धूल कणों को अपनी और आकर्षित कर लिया जो सामू्हिक रूप से सूर्य की परिक्रमा करने लगे। इन्हीं धूल कणों के संगठित व घनीभूत होने से पृथ्वी व अन्य ग्रहों का निर्माण हुआ।
2. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन सी विधि का प्रयोग करते हैं?
(A) जर्मेनियम डेटिंग
(B) कार्बन डेटिंग
(C) यूरेनियम डेटिंग
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: (C) यूरेनियम डेटिंग
Explanation: यूरेनियम डेटिंग विधि (Uranium Dating) के द्वारा पृथ्वी की आायु जात की जाती है, जबकि कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) का प्रयोग जीवाश्मों की आयु गणना में किया जाता हैं।
3. डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पूर्व था?
(A) पाँच करोड़ वर्ष पूर्व
(B) अठारह करोड़ वर्ष पूर्व
(C) चालीस करोड़ वर्ष पूर्व
(D) अस्सी करोड़ वर्ष पूर्व
Answer: (B) अठारह करोड़ वर्ष पूर्व
Explanation: जूरैसिक कल्प को डायनासोर का काल कहा जाता है, जो (Jurassic Era) 18 करोड़ वर्ष पूर्व आरम्भ हुआ तथा 13.5 करोड़ वर्ष पूर्व समाप्त हुआ। इस कल्प का नामकरण सन् 1829 में यूरोप महाद्वीप में स्थित आल्पस पर्वत श्रेणी के जूरा पर्वत के नाम पर किया गया।
4. महान हिमयुग का सम्बंध किससे है?
(A) प्लीस्टोसीन
(B) ओलिगोसीन
(C) होलोसीन
(D) इओसीन
Answer: (A) प्लीस्टोसीन
Explanation: महान हिमयुग की शुरूआात लगभग 10 लाख वर्ष पूर्व प्लीस्टोसीन युग में हुई थी। इस दौरान पृथ्वी की सतह पर वायुमण्डल का तापमान लम्बे समय के लिए कम हो गया था। परिणामस्वरूप महाद्वीपों के बड़े भू-भाग पर वृहद् पैमाने पर हिमाच्छादन हुआ था। इस युग में यूरोप के विशाल मैदान पर हिमानियों द्वारा वृहद् पैमानों पर तलछट का निक्षेप किया गया। इस प्रकार के निक्षेप ब्रिटिश द्वीप समूह, उत्तरी जर्मनी तथा पोलैण्ड में पाये जाते हैं।
5. पृथ्वी के क्रोड के संबंध में नीचे दिये गए कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
(A) पृथ्वी का बाह्य क्रोड तरल अवस्था में है तथा आंतरिक क्रोड ठोस अवस्था में है।
(B) पृथ्वी का क्रोड मुख्यत: निकेल एवं लोहे से बना है।
(C) A और B दोनों
(D) न तो A और न ही B
Answer: (C) A और B दोनों
Explanation: पृथ्वी का बाह्य क्रोड तरल अवस्था में है। मैंटल व क्रोड की सीमा पर चट्टान का घनत्व लगभग 5.5 ग्राम प्रति घन सेमी. तथा केन्द्र में 6,300 किमी. की गहराई तक घनत्व लगभग 13.6 ग्राम प्रति घन संमी. तक हो जाता है। इससे यह पता चलता हैं कि, क्रोड भारी पदार्थों, मुख्यतः निकेल व लोहे का बना है। इसे निफे (Nife) परत के नाम से जाना जाता है।
6. पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था जिसे क्या कहते हैं?
(A) पैंथालसा
(B) पैंजिया
(C) लॉरेशिया
(D) गोंडवानालैंड
Answer: (B) पैंजिया
Explanation: कार्बोनिफेरस युग (Carboniferous Era) में समस्त महाद्वीपीय भाग आपस में एक साथ संलग्न थे। इस प्रकार समस्त स्थलीय भाग को पैंजिया तथा समस्त जलीय भाग को पैंथालासा के नाम से जाना जाता था। पैंजिया के उत्तरी भाग में लॉरेंशिया (उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैण्ड, यूरोप तथा एशिया) तथा दक्षिणी भाग में गोंडवानालैंड (दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, मेंडागास्कर, प्रायद्वीपीय, भारत, ऑस्ट्रेलिया तथा अंटर्कटिका) स्थित था।
(A) जेम्स जीन्स
(B) एचं. आल्फावेन
(C) एफ. होयल
(D) ओ. श्मिड
Answer: (D) ओ. श्मिड
Explanation: रूसी वैज्ञानिक ऑटो श्मिड ने वर्ष 1945 में अंतरतारक धूल परिकल्पना का प्रतिपादन किया। इस परिकल्पना के अनुसार जब सूर्य आकाशगंगा के समीप से गुजर रहा था तो उसने अपनी आकर्षण शक्ति से कुछ गैस तथा धूल कणों को अपनी और आकर्षित कर लिया जो सामू्हिक रूप से सूर्य की परिक्रमा करने लगे। इन्हीं धूल कणों के संगठित व घनीभूत होने से पृथ्वी व अन्य ग्रहों का निर्माण हुआ।
2. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन सी विधि का प्रयोग करते हैं?
(A) जर्मेनियम डेटिंग
(B) कार्बन डेटिंग
(C) यूरेनियम डेटिंग
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: (C) यूरेनियम डेटिंग
Explanation: यूरेनियम डेटिंग विधि (Uranium Dating) के द्वारा पृथ्वी की आायु जात की जाती है, जबकि कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) का प्रयोग जीवाश्मों की आयु गणना में किया जाता हैं।
3. डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पूर्व था?
(A) पाँच करोड़ वर्ष पूर्व
(B) अठारह करोड़ वर्ष पूर्व
(C) चालीस करोड़ वर्ष पूर्व
(D) अस्सी करोड़ वर्ष पूर्व
Answer: (B) अठारह करोड़ वर्ष पूर्व
Explanation: जूरैसिक कल्प को डायनासोर का काल कहा जाता है, जो (Jurassic Era) 18 करोड़ वर्ष पूर्व आरम्भ हुआ तथा 13.5 करोड़ वर्ष पूर्व समाप्त हुआ। इस कल्प का नामकरण सन् 1829 में यूरोप महाद्वीप में स्थित आल्पस पर्वत श्रेणी के जूरा पर्वत के नाम पर किया गया।
4. महान हिमयुग का सम्बंध किससे है?
(A) प्लीस्टोसीन
(B) ओलिगोसीन
(C) होलोसीन
(D) इओसीन
Answer: (A) प्लीस्टोसीन
Explanation: महान हिमयुग की शुरूआात लगभग 10 लाख वर्ष पूर्व प्लीस्टोसीन युग में हुई थी। इस दौरान पृथ्वी की सतह पर वायुमण्डल का तापमान लम्बे समय के लिए कम हो गया था। परिणामस्वरूप महाद्वीपों के बड़े भू-भाग पर वृहद् पैमाने पर हिमाच्छादन हुआ था। इस युग में यूरोप के विशाल मैदान पर हिमानियों द्वारा वृहद् पैमानों पर तलछट का निक्षेप किया गया। इस प्रकार के निक्षेप ब्रिटिश द्वीप समूह, उत्तरी जर्मनी तथा पोलैण्ड में पाये जाते हैं।
5. पृथ्वी के क्रोड के संबंध में नीचे दिये गए कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
(A) पृथ्वी का बाह्य क्रोड तरल अवस्था में है तथा आंतरिक क्रोड ठोस अवस्था में है।
(B) पृथ्वी का क्रोड मुख्यत: निकेल एवं लोहे से बना है।
(C) A और B दोनों
(D) न तो A और न ही B
Answer: (C) A और B दोनों
Explanation: पृथ्वी का बाह्य क्रोड तरल अवस्था में है। मैंटल व क्रोड की सीमा पर चट्टान का घनत्व लगभग 5.5 ग्राम प्रति घन सेमी. तथा केन्द्र में 6,300 किमी. की गहराई तक घनत्व लगभग 13.6 ग्राम प्रति घन संमी. तक हो जाता है। इससे यह पता चलता हैं कि, क्रोड भारी पदार्थों, मुख्यतः निकेल व लोहे का बना है। इसे निफे (Nife) परत के नाम से जाना जाता है।
6. पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था जिसे क्या कहते हैं?
(A) पैंथालसा
(B) पैंजिया
(C) लॉरेशिया
(D) गोंडवानालैंड
Answer: (B) पैंजिया
Explanation: कार्बोनिफेरस युग (Carboniferous Era) में समस्त महाद्वीपीय भाग आपस में एक साथ संलग्न थे। इस प्रकार समस्त स्थलीय भाग को पैंजिया तथा समस्त जलीय भाग को पैंथालासा के नाम से जाना जाता था। पैंजिया के उत्तरी भाग में लॉरेंशिया (उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैण्ड, यूरोप तथा एशिया) तथा दक्षिणी भाग में गोंडवानालैंड (दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, मेंडागास्कर, प्रायद्वीपीय, भारत, ऑस्ट्रेलिया तथा अंटर्कटिका) स्थित था।
