भूकंप और ज्वालामुखी के GK Question and Answer
भूकंप और ज्वालामुखी के GK Question and Answer
भूकंप और ज्वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण GK Question and Answer
1. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए, चट्टान को क्या कहा जाता है?
(A) लावा
(B) लैकोलिथ
(C) बेसाल्ट
(D) मैग्मा
Answer: (D) मैग्मा
Explanation: पृध्वी के आांतरिक भाग में पिघले हुए पदार्थ को मैग्मा (Magma) कहा जाता है। ज्वालामुखी उद्गार के दौरान मैग्मा धरातल पर आने के बाद लावा (Lava) कहलाता है। बेसाल्ट चद्टानों का निर्माण लावा के जमने के परिणामस्वरूप हुआ है।
2. ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यतः कहाँ पाये जाते है?
(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Answer: (A) प्रशांत महासागर
Explanation: विश्व के ज्वालामुखियों का लगभग दो-तिहाई भाग प्रशान्त महासागर के तटीय भागों में पाया जाता है। ज्वालामुखी की इस तटीय श्रृंखला का प्रशान्त महासागर का ज्वालावृत्त (Fire Girdle of the Pacific) तथा अग्नि वलय (Ring of Fire) कहते हैं। यह पेटी अंटार्कटिका के एरेबस पर्वत से प्रारम्भ होकर दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के सहारे मुख्यत: एण्डीज पर्वत माला का अनुसरण करती हुई उत्तरी अमेरिका के रॉकीज पर्वत के ज्वालामुखियों को सम्मिलित करके पश्चिमी तटीय भागों के सहारे अलास्का तक विस्तृत है।
3. लैकोलिथ और बैथोलिथ के निर्माण का संबंधित किससे है?
(A) भूकम्प
(B) नदी अपरदन
(C) ज्वालामुखी
(D) हिमस्खलन
Answer: (C) ज्वालामुखी
Explanation: जब ज्वालामुखी लावा भूपटल के आन्तरिक भाग में ठण्डा होकर जम जाता है , तो कई भू-आकृतियों का निर्माण होता है; जैसे- बैथोलिथ, लैकोलिथ, लैपोलिथ, फैकोलिथ सिल व डाइक।
4. भूकम्प को यह भी कहा जाता है-
(A) टीचर
(B) कंपन
(C) टेंपर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) कंपन
Explanation: भूकम्प का शाब्दिक अर्थ-पृथ्वी का काँपना या हिलना है। यह एक आकस्मिक अन्तर्जात प्रकिया का प्रतिफल है, जिसके द्वारा भूतल में हलचल पैदा होने के परिणामस्वरूप कंपन होने लगता है।
5. भूकम्प का मुख्य कारण क्या है?
(A) अनाच्छादन
(B) विवर्तनिक
(C) भू-परिभ्रमण
(D) भू-घूर्णन
Answer: (B) विवर्तनिक
Explanation: भूकम्प की उत्पत्ति के कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं- ज्वालामुखी क्रिया भू-संतुलन, भ्रंशन, प्लेट विवर्तनिकी, प्रत्यास्थ पुनश्चलन, जलीय भार, उल्कापात, परमाणु बमों का परीक्षण आदि।
6. एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को सिलाने वाली रेखाओं को क्या कहते हैं?
(A) सहभूकम्प रेखाएँ
(B) भूकम्प रेखाएँ
(C) समदाब रेखा
(D) समभूकम्पन रेखाएँ
Answer: (A) सहभूकम्प रेखाएँ
Explanation: एक ही समय में भूकम्प से उत्पन्न विनाश के परिणामस्वरूप समान रूप से प्रभावित होने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को सहभूकम्प रेखा (Homoseismal Line) कहते है।
7. अधिकांश विध्वंसकारी भूकम्पों का कारण सामान्यतः होता है-
(A) सुस्थितिक गति
(B) समस्थितिक समायोजन
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) प्लेट विवर्तनिकी
Answer: (D) प्लेट विवर्तनिकी
Explanation: अधिकांश भूकम्मों का कारण प्लेट-विवर्तनिकी (Plate Tectonics) की प्रक्रिया है। प्लेट-विवर्तनिकी सिद्धान्त के अनुसार, पृथ्वी की सतह 15 गतिशील प्लेटों (6 बड़ी तथा 9 छोटी) से निर्मित है। जब इन गतिशील प्लेटों के बीच परस्पर घर्षण होता है तो भूकम्पीय घटनाएँ उत्पन्न होती हैं। इसके अतिरिक्त, ज्वालामुखी विस्फोटों वलन (Folding) एवं भ्रंशन (Faulting) तथा प्रकृति में मानवीय हस्तक्षेप के कारण भी भूकम्यीय घटनाएँ होती हैं।
8. सुनामी (Tsunami) तरगें किससे उत्पन्न होती है?
(A) समुद्र के नीचे भूकम्प
(B) चंद्रमा के आकर्षण
(C) समुद्र में ज्वार
(D) चक्रवात
Answer: (A) समुद्र के नीचे भूकम्प
Explanation: सुनामी केवल एक सागरीय तरंग ही नहीं होती बल्कि यह सागरीय तरंगों की एक सतत् श्रृंखला होती है, जो महासागरीय नितल अथवा उसके नीचे भूगर्भिक संचलनों (भूकम्प, भूस्खलन अथवा ज्वालामुखी उद्गार जैसी घटनाओं) के कारण पैदा होती है। सुनामी में जल की गति सम्पूर्ण गहराई तक होती है। जैसे ही जल तरंगें आगे बढ़ते हुए स्थल की ओर पहुँचती हैं तो इनकी ऊँचाई में असामान्य वृद्धि हो जाती है और ये सुनामी जैसी आपदा का रूप ले लेती है।
9. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी मैक्सिको में स्थित है?
(A) कोलिमा
(B) पुरासे
(C) सेमेरू
(D) एटना
Answer: (A) कोलिमा
Explanation: कोलिमा ज्वालामुखी (Colima Volcano) मैक्सिको में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) है। इसकों वाल्कैनो ओफ फायर (Volcano of Fire) के नाम से भी जाना जाता है।
10. ज्वालामुखी के कीप के आकार के मुख को क्या कहा जाता है?
(A) केंद्र
(B) उपरिकेंद्र
(C) क्रेटर
(D) सिंडर शंकु
Answer: (C) क्रेटर
Explanation: ज्वालामुखी के छिद्र के ऊपर स्थित गर्त को क्रेटर या ज्वालामुखी का मुख कहते हैं, जो प्रायः कीपाकार होते हैं। इनका ढाल शंकु के आकृति का होता है। उदाहरण के लिए सिण्डर शंकु के अन्दर निर्मित क्रेटर का ढाल 25° से 30° के बीच होता है। जैसे-जैसे शंकु का विस्तार होता है, उसके क्रेटर का आकार भी बढ़ता जाता है।
11. भूकंप के परिमाण को मापने के यंत्र को कहा जाता है?
(A) आइडियोग्राफ
(B) पैन्टोग्राफ
(C) आर्गोग्राफ
(D) सीस्मोग्राफ
Answer: (D) सीस्मोग्राफ
Explanation: वह यंत्र जिसकी सहायता से भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता (परिणाम ) का मापन किया जाता है, उसे भूकम्पलेखी या सीस्मोग्राफ (Seismograph) कहते हैं। इसके तीन स्केल हैं- रॉसी फेरल स्केल (मापक 1 से 11), मरकेली स्केल (1 से 12 मापक) एवं रिक्टर स्केल (0 से 9 मापक)।
12. सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामखी कहाँ पाये जाते हैं?
(A) हवाई में
(B) जापान में
(C) कोलंबिया में
(D) न्यूजीलैंड में
Answer: (A) हवाई में
Explanation: विश्व में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी प्रशान्त महासागर हवाई द्वीप में पाये जाते हैं। हाल ही में किलायू ज्वालामुखी (Kilauea Volcano) में विस्फोट हुआ, जो हवाई द्वीप में ही स्थित है।
13. भूकम्य केंद्र के नीचे का बिंदु क्या है?
(A) मुख
(B) अपकेन्द्र
(C) उपरिकेंद्र
(D) फोकस
Answer: (D) फोकस
Explanation: पृथ्वी के आंतरिक भाग में वह स्थान (भूपर्पटी के नीचे) जहाँ से कम्पन आरम्भ होता है अर्थात् भूकम्प की उत्पति होती है उसे भूकम्प का उद्गम केन्द्र या भूकम्पमूल (Focus) कहते हैं। जिस स्थान पर भूकम्पीय तरंगों का अनुभव सबसे पहले किया जाता है।
14. निम्नलिखित में से रिक्टर स्केल का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(A) हवा की आर्द्रता
(B) वायु का वेग
(C) भूकम्प का परिमाण
(D) तरल का घनत्व
Answer: (C) भूकम्प का परिमाण
Explanation: भूकम्प के परिमाण (तीव्रता) को रिक्टर पैमाने पर मापा जाता है। इस पैमाने का आविष्कार प्रसिद्ध भूकम्पवेत्ता चार्ल्स एफ. रिक्टर किया था। इसका मानक 0-9 तक होता है तथा प्रत्येक आगे की संख्या अपनी पूर्ववर्ती संख्या से 10 गुना अधिक परिमाण को दर्शाती है।
15. विश्व का सबसे ऊचा ज्वालामुखी है:
(A) प्यूजीयामा पर्वत
(B) कोटोपैक्सी पर्वत
(C) एटना पर्वत
(D) किलिमंजारो पर्वत
Answer: (B) कोटोपैक्सी पर्वत
Explanation: कोटोपैक्सी पर्वत सक्रिय ज्वालामुखी से निर्मित है। यह पर्वत इक्वाडोर की राजधानी क्विटो (Quito) में स्थित है। यह विश्व का सबसे ऊॅँचा ज्वालामुखी पर्वत है।
(A) लावा
(B) लैकोलिथ
(C) बेसाल्ट
(D) मैग्मा
Answer: (D) मैग्मा
Explanation: पृध्वी के आांतरिक भाग में पिघले हुए पदार्थ को मैग्मा (Magma) कहा जाता है। ज्वालामुखी उद्गार के दौरान मैग्मा धरातल पर आने के बाद लावा (Lava) कहलाता है। बेसाल्ट चद्टानों का निर्माण लावा के जमने के परिणामस्वरूप हुआ है।
2. ज्वालामुखी पर्वतमाला सामान्यतः कहाँ पाये जाते है?
(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Answer: (A) प्रशांत महासागर
Explanation: विश्व के ज्वालामुखियों का लगभग दो-तिहाई भाग प्रशान्त महासागर के तटीय भागों में पाया जाता है। ज्वालामुखी की इस तटीय श्रृंखला का प्रशान्त महासागर का ज्वालावृत्त (Fire Girdle of the Pacific) तथा अग्नि वलय (Ring of Fire) कहते हैं। यह पेटी अंटार्कटिका के एरेबस पर्वत से प्रारम्भ होकर दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के सहारे मुख्यत: एण्डीज पर्वत माला का अनुसरण करती हुई उत्तरी अमेरिका के रॉकीज पर्वत के ज्वालामुखियों को सम्मिलित करके पश्चिमी तटीय भागों के सहारे अलास्का तक विस्तृत है।
3. लैकोलिथ और बैथोलिथ के निर्माण का संबंधित किससे है?
(A) भूकम्प
(B) नदी अपरदन
(C) ज्वालामुखी
(D) हिमस्खलन
Answer: (C) ज्वालामुखी
Explanation: जब ज्वालामुखी लावा भूपटल के आन्तरिक भाग में ठण्डा होकर जम जाता है , तो कई भू-आकृतियों का निर्माण होता है; जैसे- बैथोलिथ, लैकोलिथ, लैपोलिथ, फैकोलिथ सिल व डाइक।
4. भूकम्प को यह भी कहा जाता है-
(A) टीचर
(B) कंपन
(C) टेंपर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (B) कंपन
Explanation: भूकम्प का शाब्दिक अर्थ-पृथ्वी का काँपना या हिलना है। यह एक आकस्मिक अन्तर्जात प्रकिया का प्रतिफल है, जिसके द्वारा भूतल में हलचल पैदा होने के परिणामस्वरूप कंपन होने लगता है।
5. भूकम्प का मुख्य कारण क्या है?
(A) अनाच्छादन
(B) विवर्तनिक
(C) भू-परिभ्रमण
(D) भू-घूर्णन
Answer: (B) विवर्तनिक
Explanation: भूकम्प की उत्पत्ति के कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं- ज्वालामुखी क्रिया भू-संतुलन, भ्रंशन, प्लेट विवर्तनिकी, प्रत्यास्थ पुनश्चलन, जलीय भार, उल्कापात, परमाणु बमों का परीक्षण आदि।
6. एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को सिलाने वाली रेखाओं को क्या कहते हैं?
(A) सहभूकम्प रेखाएँ
(B) भूकम्प रेखाएँ
(C) समदाब रेखा
(D) समभूकम्पन रेखाएँ
Answer: (A) सहभूकम्प रेखाएँ
Explanation: एक ही समय में भूकम्प से उत्पन्न विनाश के परिणामस्वरूप समान रूप से प्रभावित होने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को सहभूकम्प रेखा (Homoseismal Line) कहते है।
7. अधिकांश विध्वंसकारी भूकम्पों का कारण सामान्यतः होता है-
(A) सुस्थितिक गति
(B) समस्थितिक समायोजन
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) प्लेट विवर्तनिकी
Answer: (D) प्लेट विवर्तनिकी
Explanation: अधिकांश भूकम्मों का कारण प्लेट-विवर्तनिकी (Plate Tectonics) की प्रक्रिया है। प्लेट-विवर्तनिकी सिद्धान्त के अनुसार, पृथ्वी की सतह 15 गतिशील प्लेटों (6 बड़ी तथा 9 छोटी) से निर्मित है। जब इन गतिशील प्लेटों के बीच परस्पर घर्षण होता है तो भूकम्पीय घटनाएँ उत्पन्न होती हैं। इसके अतिरिक्त, ज्वालामुखी विस्फोटों वलन (Folding) एवं भ्रंशन (Faulting) तथा प्रकृति में मानवीय हस्तक्षेप के कारण भी भूकम्यीय घटनाएँ होती हैं।
8. सुनामी (Tsunami) तरगें किससे उत्पन्न होती है?
(A) समुद्र के नीचे भूकम्प
(B) चंद्रमा के आकर्षण
(C) समुद्र में ज्वार
(D) चक्रवात
Answer: (A) समुद्र के नीचे भूकम्प
Explanation: सुनामी केवल एक सागरीय तरंग ही नहीं होती बल्कि यह सागरीय तरंगों की एक सतत् श्रृंखला होती है, जो महासागरीय नितल अथवा उसके नीचे भूगर्भिक संचलनों (भूकम्प, भूस्खलन अथवा ज्वालामुखी उद्गार जैसी घटनाओं) के कारण पैदा होती है। सुनामी में जल की गति सम्पूर्ण गहराई तक होती है। जैसे ही जल तरंगें आगे बढ़ते हुए स्थल की ओर पहुँचती हैं तो इनकी ऊँचाई में असामान्य वृद्धि हो जाती है और ये सुनामी जैसी आपदा का रूप ले लेती है।
9. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी मैक्सिको में स्थित है?
(A) कोलिमा
(B) पुरासे
(C) सेमेरू
(D) एटना
Answer: (A) कोलिमा
Explanation: कोलिमा ज्वालामुखी (Colima Volcano) मैक्सिको में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) है। इसकों वाल्कैनो ओफ फायर (Volcano of Fire) के नाम से भी जाना जाता है।
10. ज्वालामुखी के कीप के आकार के मुख को क्या कहा जाता है?
(A) केंद्र
(B) उपरिकेंद्र
(C) क्रेटर
(D) सिंडर शंकु
Answer: (C) क्रेटर
Explanation: ज्वालामुखी के छिद्र के ऊपर स्थित गर्त को क्रेटर या ज्वालामुखी का मुख कहते हैं, जो प्रायः कीपाकार होते हैं। इनका ढाल शंकु के आकृति का होता है। उदाहरण के लिए सिण्डर शंकु के अन्दर निर्मित क्रेटर का ढाल 25° से 30° के बीच होता है। जैसे-जैसे शंकु का विस्तार होता है, उसके क्रेटर का आकार भी बढ़ता जाता है।
11. भूकंप के परिमाण को मापने के यंत्र को कहा जाता है?
(A) आइडियोग्राफ
(B) पैन्टोग्राफ
(C) आर्गोग्राफ
(D) सीस्मोग्राफ
Answer: (D) सीस्मोग्राफ
Explanation: वह यंत्र जिसकी सहायता से भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता (परिणाम ) का मापन किया जाता है, उसे भूकम्पलेखी या सीस्मोग्राफ (Seismograph) कहते हैं। इसके तीन स्केल हैं- रॉसी फेरल स्केल (मापक 1 से 11), मरकेली स्केल (1 से 12 मापक) एवं रिक्टर स्केल (0 से 9 मापक)।
12. सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामखी कहाँ पाये जाते हैं?
(A) हवाई में
(B) जापान में
(C) कोलंबिया में
(D) न्यूजीलैंड में
Answer: (A) हवाई में
Explanation: विश्व में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी प्रशान्त महासागर हवाई द्वीप में पाये जाते हैं। हाल ही में किलायू ज्वालामुखी (Kilauea Volcano) में विस्फोट हुआ, जो हवाई द्वीप में ही स्थित है।
13. भूकम्य केंद्र के नीचे का बिंदु क्या है?
(A) मुख
(B) अपकेन्द्र
(C) उपरिकेंद्र
(D) फोकस
Answer: (D) फोकस
Explanation: पृथ्वी के आंतरिक भाग में वह स्थान (भूपर्पटी के नीचे) जहाँ से कम्पन आरम्भ होता है अर्थात् भूकम्प की उत्पति होती है उसे भूकम्प का उद्गम केन्द्र या भूकम्पमूल (Focus) कहते हैं। जिस स्थान पर भूकम्पीय तरंगों का अनुभव सबसे पहले किया जाता है।
14. निम्नलिखित में से रिक्टर स्केल का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
(A) हवा की आर्द्रता
(B) वायु का वेग
(C) भूकम्प का परिमाण
(D) तरल का घनत्व
Answer: (C) भूकम्प का परिमाण
Explanation: भूकम्प के परिमाण (तीव्रता) को रिक्टर पैमाने पर मापा जाता है। इस पैमाने का आविष्कार प्रसिद्ध भूकम्पवेत्ता चार्ल्स एफ. रिक्टर किया था। इसका मानक 0-9 तक होता है तथा प्रत्येक आगे की संख्या अपनी पूर्ववर्ती संख्या से 10 गुना अधिक परिमाण को दर्शाती है।
15. विश्व का सबसे ऊचा ज्वालामुखी है:
(A) प्यूजीयामा पर्वत
(B) कोटोपैक्सी पर्वत
(C) एटना पर्वत
(D) किलिमंजारो पर्वत
Answer: (B) कोटोपैक्सी पर्वत
Explanation: कोटोपैक्सी पर्वत सक्रिय ज्वालामुखी से निर्मित है। यह पर्वत इक्वाडोर की राजधानी क्विटो (Quito) में स्थित है। यह विश्व का सबसे ऊॅँचा ज्वालामुखी पर्वत है।
