विश्व का चट्टान से संबंधित प्रश्न उत्तर
विश्व का चट्टान से संबंधित प्रश्न उत्तर
विश्व का चट्टान से संबंधित महत्वपूर्ण GK Question
1. कायांतरण चट्टान में क्या परिवर्तन कर देता है?
(A) संरचना
(B) गठन
(C) A और B दोनों
(D) वास्तविक रासायनिक संयोजन
Answer: (C) A और B दोनों
Explanation: जब ताप एवं दबाव के परिणामस्वरूप आग्नेय तथा अवसादी चट्टानों में उनके गठन एवं स्वरूप (संरचना) में परिवर्तन या रूपांतरण हो जाता है तो इसे रूपांतरित चद्टान कहते हैं। रूपांतरित चट्यान के उदाहरण- स्लेट, शिष्ट, फायलाइट, डोलोमाइट, संगमरमर, क्वार्टजाइट इत्यादि है। ये चट्टानें सर्वाधिक कठोर होती हैं।
2. जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं?
(A) संगमरमर
(B) फेल्सपर
(C) नीस
(D) क्वार्टजाइट
Answer: (C) नीस
Explanation: कांग्लोमरेट तथा बड़े कणों वाले विशेषकर ग्रेनाइट आग्नेय शैल के कायांतरण (रूपान्तरण) से नीस का निर्माण होता है। इस प्रकार नीस रूपान्तरित चट्टान है।
3. बलुआ पत्थर किस प्रकार की चट्टान है?
(A) चूनेदार चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) कायांतरित चट्टान
(D) अवसादी चट्टान
Answer: (D) अवसादी चट्टान
Explanation: पृथ्वी तल पर आग्नेय व रूपांतरित चट्टानों के अपरदन व निक्षेपण के फलस्वरूप निर्मित चट्टानों को अवसादी चट्टान कहते हैं। अवसादी चट्टानों में बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, चाँक, डोलोमाइट एवं कांग्लोमरेट आदि अवसादी चट्टानों के प्रमुख उदाहरण हैं।
4. ऑब्सीडियन, एंडेसाइट, गैब्रो और पैरोडाइट क्या हैं?
(A) अंतर्वधी चट्टान
(B) अवसादी चट्टान
(C) बहिर्वेधी चट्टान
(D) कायांतरित चट्टान
Answer: (C) बहिर्वेधी चट्टान
Explanation: ऑब्सीडियन, एंडेसाइट, गैब्रो और पैरोडाइट बहिर्वेधी आग्नेय चट्टानों के उदाहरण हैं। आग्नेय चट्टानों का निर्माण लावा के ठण्डा होकर जमने से होता है, जिसमें जीवाश्म का अभाव पाया जाता है।
5. अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है?
(A) आग्नेय
(B) कायांतरित
(C) अवसादी
(D) कार्बोनेट
Answer: (A) आग्नेय
Explanation: भू-पर्पटी का लगभग 90 प्रतिशत भाग आग्नेय चट्टानों से निर्मित है। परन्तु संपूर्ण भू-पर्पटी के निर्माण में इसका योगदान मात्र 5 प्रतिशत ही है।
6. निम्न में से कौन सा वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है?
(A) बेसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) स्लेट
(D) डोलोमाइट
Answer: (B) ग्रेनाइट
Explanation: ज्वालामुखी उद्गार के दौरान जब मैग्मा पृथ्वी के आन्तरिक भाग में ही ठंडा होकर ठोस स्वरूप धारण कर ले तो वितलीय आग्नेय शैल का निर्माण होता है। ग्रेनाइट चट्टान इसी का उदाहरण है।
7. निम्नलिखित में से कौन-से प्राथमिक शैल के उदाहरण है?
(i) ग्रेनाइट
(ii) बेसाल्ट
(iii) स्लेट
(iv) डोलोमाइट
कूट
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (i), (iii) और (iv)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) केवल (iii) और (iv)
Answer: (A) केवल (i) और (ii)
Explanation: आग्नेय शैल को प्राथमिक शैलें भी कहते हैं। ग्रेनाइट गैब्रो, मैग्नेटाइट, बेसाल्ट तथा ज्वालामुखी ब्रेशिया इसके कुछ प्रमुख उदाहरण हैं। ये लावा निर्मित चद्टानें हैं। इनमें जीवाश्मों का अभाव होता है।
8. निम्नलिखित में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(A) आग्नेय शैल – गैब्रो
(B) अवसादी शैल – चूना पत्थर
(C) कायांतरित शैल – संगमरमर
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: (D) उपर्युक्त सभी
Explanation:
आग्नेय शैल – ग्रेनाइट, गैब्रो, बेसाल्ट, मैग्नेटाइट, ज्वालामुखी ब्रेशिया
अवसादी शैल – बालुकाश्म, पिंडशिला, चूना पत्थर, कोयला
कायांतरित शैल – ग्रेनाइट, स्लेट, शिस्ट, संगमरमर, क्वाटर्ज
(A) संरचना
(B) गठन
(C) A और B दोनों
(D) वास्तविक रासायनिक संयोजन
Answer: (C) A और B दोनों
Explanation: जब ताप एवं दबाव के परिणामस्वरूप आग्नेय तथा अवसादी चट्टानों में उनके गठन एवं स्वरूप (संरचना) में परिवर्तन या रूपांतरण हो जाता है तो इसे रूपांतरित चद्टान कहते हैं। रूपांतरित चट्यान के उदाहरण- स्लेट, शिष्ट, फायलाइट, डोलोमाइट, संगमरमर, क्वार्टजाइट इत्यादि है। ये चट्टानें सर्वाधिक कठोर होती हैं।
2. जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं?
(A) संगमरमर
(B) फेल्सपर
(C) नीस
(D) क्वार्टजाइट
Answer: (C) नीस
Explanation: कांग्लोमरेट तथा बड़े कणों वाले विशेषकर ग्रेनाइट आग्नेय शैल के कायांतरण (रूपान्तरण) से नीस का निर्माण होता है। इस प्रकार नीस रूपान्तरित चट्टान है।
3. बलुआ पत्थर किस प्रकार की चट्टान है?
(A) चूनेदार चट्टान
(B) आग्नेय चट्टान
(C) कायांतरित चट्टान
(D) अवसादी चट्टान
Answer: (D) अवसादी चट्टान
Explanation: पृथ्वी तल पर आग्नेय व रूपांतरित चट्टानों के अपरदन व निक्षेपण के फलस्वरूप निर्मित चट्टानों को अवसादी चट्टान कहते हैं। अवसादी चट्टानों में बलुआ पत्थर, चूना पत्थर, चाँक, डोलोमाइट एवं कांग्लोमरेट आदि अवसादी चट्टानों के प्रमुख उदाहरण हैं।
4. ऑब्सीडियन, एंडेसाइट, गैब्रो और पैरोडाइट क्या हैं?
(A) अंतर्वधी चट्टान
(B) अवसादी चट्टान
(C) बहिर्वेधी चट्टान
(D) कायांतरित चट्टान
Answer: (C) बहिर्वेधी चट्टान
Explanation: ऑब्सीडियन, एंडेसाइट, गैब्रो और पैरोडाइट बहिर्वेधी आग्नेय चट्टानों के उदाहरण हैं। आग्नेय चट्टानों का निर्माण लावा के ठण्डा होकर जमने से होता है, जिसमें जीवाश्म का अभाव पाया जाता है।
5. अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है?
(A) आग्नेय
(B) कायांतरित
(C) अवसादी
(D) कार्बोनेट
Answer: (A) आग्नेय
Explanation: भू-पर्पटी का लगभग 90 प्रतिशत भाग आग्नेय चट्टानों से निर्मित है। परन्तु संपूर्ण भू-पर्पटी के निर्माण में इसका योगदान मात्र 5 प्रतिशत ही है।
6. निम्न में से कौन सा वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है?
(A) बेसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) स्लेट
(D) डोलोमाइट
Answer: (B) ग्रेनाइट
Explanation: ज्वालामुखी उद्गार के दौरान जब मैग्मा पृथ्वी के आन्तरिक भाग में ही ठंडा होकर ठोस स्वरूप धारण कर ले तो वितलीय आग्नेय शैल का निर्माण होता है। ग्रेनाइट चट्टान इसी का उदाहरण है।
7. निम्नलिखित में से कौन-से प्राथमिक शैल के उदाहरण है?
(i) ग्रेनाइट
(ii) बेसाल्ट
(iii) स्लेट
(iv) डोलोमाइट
कूट
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (i), (iii) और (iv)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) केवल (iii) और (iv)
Answer: (A) केवल (i) और (ii)
Explanation: आग्नेय शैल को प्राथमिक शैलें भी कहते हैं। ग्रेनाइट गैब्रो, मैग्नेटाइट, बेसाल्ट तथा ज्वालामुखी ब्रेशिया इसके कुछ प्रमुख उदाहरण हैं। ये लावा निर्मित चद्टानें हैं। इनमें जीवाश्मों का अभाव होता है।
8. निम्नलिखित में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(A) आग्नेय शैल – गैब्रो
(B) अवसादी शैल – चूना पत्थर
(C) कायांतरित शैल – संगमरमर
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: (D) उपर्युक्त सभी
Explanation:
आग्नेय शैल – ग्रेनाइट, गैब्रो, बेसाल्ट, मैग्नेटाइट, ज्वालामुखी ब्रेशिया
अवसादी शैल – बालुकाश्म, पिंडशिला, चूना पत्थर, कोयला
कायांतरित शैल – ग्रेनाइट, स्लेट, शिस्ट, संगमरमर, क्वाटर्ज
