ब्रह्माण्ड और सौरमंडल GK Question ब्रह्माण्ड और सौरमंडल GK Question






ब्रह्माण्ड और सौरमंडल GK Question
 ब्रह्माण्ड और सौरमंडल GK Question




इस पोस्ट में ब्रह्माण्ड और सौरमंडल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिये गए है।


1. पृथ्वी से मंदाकिनी (आकाशगंगा) को सबसे पहले किसने देखा?
(A) गैलीलियो ने
(B) मॉर्टिन स्मिथ ने
(C) न्यूटन ने
(D) मार्कोनी ने

Answer: (A) गैलीलियो ने
Explanation: गैलीलियो गैलिली (Galileo Gale) ने 1609 ई. में पहली बार स्वनिर्मित दूरबीन का उपयोग करते हुए रात्रि में आकाश के अध्ययन के समय आकाशगंगा (Galaxy) को देखा। आकाशगगा असंख्य तारों का एक विशाल पूंज है। ब्रह्माण्ड (Universe) असंख्य आकाशगगाओं का सम्मिलित रूप है। हमारी आकाशगंगा को मंदाकिनी तथा दुग्ध मेखला (Milky Way} के नाम से भी जाना जाता है।

2. महाविस्फोट सिद्धांत (3ig Bang Theory) किससे संबंधित है?
(A) महाद्वीपीय विस्थापन से
(B) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से
(C) हिमालय की उत्पत्ति से
(D) ज्वालामुखियों के विस्फोट से

Answer: (B) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से
Explanation: महाविस्फोट सिद्धांत(Big Bang Theory) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से सम्बंधित है। इस सिद्धांत का प्रतिपादन जॉर्ज लेमेतेयर (George Lemaitre) ने वर्ष 1894-1896 ई. में किया था। इस सिद्धात की अनुसार, उन्होंने दावा किया कि ब्रह्माण्ड पूर्व में एक बहुत विशाल और भारी गोला था, जिसमें एक समय के बाद विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से होने वाले टुकड़ों ने अंतरिक्ष में धीरे-धीरे तारों (Stars) एवं ग्रहों (Plarnets) का रूप ले लिया।

3. धूमकेतु किसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं?
(A) पृथ्वी
(B) शुक्र
(C) सूर्य
(D) बृहस्पति

Answer: (C) सूर्य
Explanation: धूमकेतु (Comets) या पुच्छल तारे, वे खगोलीय पिण्ड (आकाशीय धूल, बर्फ और हिमयुक्त गैसों से निर्मित पिण्ड) हैं, जो सूर्य से दूर ठण्डे व अंधेरे क्षेत्र में पाये जाते हैं। ये लम्बी किन्तु अनियमित (Irregular) या असमकेन्द्रित (Eccentric) कक्षा में सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।

4. जब अर्द्ध चन्द्र होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा के मध्य का कोण कितना होता है?
(A) 45°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 270°

Answer: (B) 90°
Explanation: अर्द्ध चन्द्र ग्रहण (Half Lunar Eclipse ) के दौरान पृथ्वी के संदर्भ में सूर्य और चन्द्रमा की स्थिति समकोणीय (90°) होती है।

5. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर प्रणाली से सम्बंधित नहीं है?
(A) क्षुद्रग्रह
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) निहारिका

Answer: (D) निहारिका
Explanation: ब्रह्माण्ड असंख्य आकाशगंगाओं (Galaxies) का साम्मिलित रूप है। प्रत्येक आकाशगंगा में औसतन 100 बिलियन तारे हैं, जिनका निर्माण हाइड्डोजन एवं हीलियम की संघटक निहारिकाओं (Nebula) से होता है। सूर्य तथा इसके ग्रहों की उत्पत्ति इन्हीं गैस के बादलों से हुई है। इस प्रकार ग्रह, क्षुद्रग्रह धूमकेतु, उल्काएँ संयुक्त रूप से सौरमण्डल के भाग हैं, परन्तु निहारिका सौरमण्डल का भाग नहीं है।

6. सूर्य की चारों ओर परिक्रमा करने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 8
(C) 7
(D) 6

Answer: (B) 8
Explanation: वर्ष 2006 में, प्लूटो को ग्रहों को श्रेणी से बाहर किए जाने के पश्चात् सर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले ग्रहो की कुल संख्या 8 है- बुध, शुक्र पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण तथा वरुण सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा पश्चिम से पूर्व की ओर करते हैं, परन्तु शुक्र व अरुण सूर्य की परिक्रिमा पूर्व से पश्चिम की ओर करते हैं।

7. सौर प्रणाली के चार सबसे बड़े ग्रहों का क्रम है:
(A) बृहस्पति, बुध, शनि और अरुण
(B) बुध, बृहस्पति, शनि और वरुण
(C) बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण
(D) बृहस्पति, बुध, शनि और अरुण

Answer: (C) बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण
Explanation: सौर प्रणाली में 8 ग्रह हैं, जिनका आकार के अनुसार क्रम इस प्रकार है- बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र. मंगल एवं बुध सबसे छोटा ग्रह बुध है जोकि सूर्य का निकटतम ग्रह भी है।

8. आकाशगंगा (Galaxy) किस रूप में वर्गीकृत की गई है?
(A) सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में
(B) विद्युत गैलेक्सी के रूप में
(C) आयताकार गैलेक्सी के रूप में
(D) गोलाकार गैलेक्सी के रूप में

Answer: (A) सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में
Explanation: आकाशगंगा अनेक आकारों-प्रकारों में दृश्यगत होती है। परन्तु संरचना के आधार पर ये तीन प्रकार की होती हैं- अणडाकार (Oval), सर्पिलाकार (Spiral) और अनियमित (Irregular) आकार इत्यादि। A1689811 नामक आकाशगंगा हाल ही में खोजी गयी सर्वाधिक प्राचीन सर्पिलाकार आकाशगंगा है, जो लगभग 11 बिलियन वर्ष पुरानी है। इसकी सहायता से आरंभिक ब्रह्माण्ड के बारे में जानकारी प्रापत हो सकती है।

9. निम्नलिखित में से किन ग्रहों का कोई उपग्रह नहीं है?
(A) मंगल और शुक्र
(B) बुध और शुक्र
(C) मंगल और बुध
(D) नेपच्यून और प्लूटो

Answer: (B) बुध और शुक्र
Explanation: बुध व शुक्र का कोई भी उपग्रह (Satellite) नहीं है। बुध, सूर्य का सबसे निकटतम और सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह है। शुक्र (Venus), सूर्य से दूसरा निकटवर्ती ग्रह है, जो सूर्य की एक परिक्रमा 225 दिनों में पूरी करता है।

10. निम्नलिखित में से कौन सा बृहस्पति का उपग्रह नहीं है?
(A) यूरोपा
(B) गैनीमेड
(C) कैलिस्टो
(D) डीमोस

Answer: (D) डीमोस
Explanation: बृहस्पति के 79 उपग्रह हैं, जिनमें आयो, यूरोपा, कैलिस्टो, गैनिमिड अदि प्रमुख उपग्रह हैं। जबकि फोबोस (Phobos) और डीमोस (Deimos) मंगल ग्रह के उपग्रह हैं, जो सौरमण्डल के सबसे छोटे उपग्रह हैं।


11. केप्लर का ग्रहों की गति का नियम बताता है कि आवर्तकाल अवधि का वर्ग किसके बराबर है?
(A) अर्द्ध दीर्घ अक्ष
(B) अर्द्ध दीर्घ अक्ष के वर्ग
(C) अर्द्ध दीर्घ अक्ष के घन
(D) अर्द्ध दीर्घ अक्ष की चतुर्थ शक्ति

Answer: (C) अर्द्ध दीर्घ अक्ष के घन
Explanation: खगोल विज्ञान में केप्लर की ग्रहीय गति के तीन नियम हैं-
1. सभी ग्रहों की कक्षा दीर्घवृत्ताकार (Elliptical) होती है तथा सूर्य इनके केन्द्र में स्थित है और ये सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते हैं।
2. ग्रह को सूर्य से जोड़ने वाली रेखा समान समयान्तराल में समान क्षेत्रफल तय करती है।
3. ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा के आावर्तकाल का वर्ग अर्द्ध-दीर्घ अक्ष (Semi Major Axis) के घन के समानुपाती होता है।

12. पृथ्वी के सबसे निकट कौन-सा तारा स्थित है?
(A) सूर्य
(B) अल्फा सेंचुरी
(C) ध्रुव
(D) चित्रा

Answer: (A) सूर्य
Explanation: सूर्य पृथ्वी का निकटतम तारा है।

13. सौरमण्डल में किस ग्रह की पृथ्वी से सबसे अधिक समानता है?
(A) बुध
(B) प्लूटो
(C) शुक्र
(D) मंगल

Answer: (C) शुक्र
Explanation: सौरमंडल में शुक्र ग्रह की पृथ्वी से सबसे अधिक समानता है, क्योंकि इसका आकार, घनत्व, द्रव्यमान व व्यास पृथ्वी के समान है। इसलिए शुक्र को पुथ्वी की जुड़वा बहन (Twin Sister of Earth) के नाम से भी जाना जाता है।

14. सौरमण्डल का सवार्धिक गर्म ग्रह कौन (Hot Planet है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) पृथ्वी

Answer: (B) शुक्र
Explanation: बुध ग्रह सूर्य से सबसे निकट होते हुए भी सबसे गर्म गर्ह नहीं है, क्योंकि इस पर वायुमण्डल का बहुत पतला आवरण पाया जाता है, जो सूर्य से प्राप्त ऊष्मा को नहीं रोक पाती है। शुक्र ग्रह कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों से निर्मित बादलों की एक मोटी परत से ढ़का हुआ है, जो सूर्य से प्राप्त ऊष्मा को बाहरी अंतरिक्ष में जाने से रोकती है। इस प्रकार शुक्र सौरमण्डल का सबसे गर्म ग्रह है।

15. अरुण ग्रह की खोज किसने की थी?
(A) सर आइजैक न्यूटन
(B) विलियम हेनरी फॉक्स टैलबोट
(C) विलियम हर्शेल
(D) निकोलस कॉपरनिकस

Answer: (C) विलियम हर्शेल
Explanation: अरुण (Uranus) ग्रह की खोज 1781 ई. में विलियम हर्शेल ने की थी। यह आकार में तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है। इसके चारों ओर 9 वलय हैं, जिनमें अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा एवं इप्सिलॉन प्रमुख हैं।

16. निम्नलिखित में से पृथ्वी से किस खगोलीय पिण्ड की दूरी सबसे अधिक है?
(A) शनि
(B) अरूण
(C) वरूण
(D) बृहस्पति

Answer: (C) वरूण
Explanation: सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों का क्रम इस प्रकार है- बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरूण, वरूण। इस प्रकार सौरमंडल के 8 ग्रहों में से पृथ्वी से वरूण (Neptune) की दूरी सबसे अधिक (4.495 अरब किमी.) है।

17. बृहस्पति का द्रव्यमान लगभग कितना है?
(A) सूर्य के द्रव्यमान का 10वाँ भाग
(B) सूर्य के द्रव्यमान का 1000वाँ भाग
(C) सूर्य के द्रव्यमान का 100वाँ भाग
(D) सूर्य के द्रव्यमान का आधा

Answer: (B) सूर्य के द्रव्यमान का 1000वाँ भाग
Explanation: बृहस्पति का द्रव्यमान (Mass) सूर्य के द्रव्यमान का 1000 वाँ भाग है। यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है। यहाँ का वायुमंडलीय दाब पृथ्वी के वायुमंडलीय दाब (Atmoshperic Pressure) की तुलना में 1 करोड़ गुना अधिक है। इस ग्रह के अध्ययन हेतु नासा ने जूनो उपग्रह (Juno Satellite) को भेजा है।

18. हमारे सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

Answer: (A) शुक्र
Explanation: शुक्र (Venus) पृथ्वी के सर्वाधिक समीप स्थित ग्रह है। इसलिए यह पृथ्वी से सूर्य व चन्द्रमा के बाद सबसे चमकीला दिखाई पड़ता है। इसे शाम का तारा (Evening Star) और सुबह का तारा (Morning Star) भी कहते हैं।

19. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित तारों का समूह क्या कहलाता है?
(A) आकाशगंगा
(B) नक्षत्र
(C) एण्ड्रोमेंडा
(D) सौरमंडल

Answer: (B) नक्षत्र
Explanation: रात्रि में आकाश में दिकने वाले (लगभग एक समान) तारों के विभिन्न समूह, जो हमें एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित प्रतीत होते हैं, तारामंडल अथवा नक्षत्र (Constellation) कहलाते हैं।

20. सूर्य का पृष्ठीय तापमान लगभग कितना है?
(A) 6000°C
(B) 12000°C
(C) 18000°C
(D) 24000°c

Answer: (A) 6000°C
Explanation: सूर्य का पृष्ठीय तापमान (Surface Temperature) लगभग 6000°C है जबकि इसके केंद्र का तापमान लगभग 15 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेट है। इससे अत्यधिक मात्रा में सौर ऊर्जा (Solar Energy) का उत्सर्जन होता है। इसलिए इसे आग का गोला (Ring of Fire) भी कहा जाता है।


21. सूर्य की बाह्यतम (Outer) परत को क्या कहते हैं?
(A) वर्णमण्डल
(B) प्रकाश मण्डल
(C) किरीट (कोरोना)
(D) स्थलमण्डल

Answer: (C) किरीट (कोरोना)
Explanation: सूर्य के धरातल ऊपरी मंडल को तीन भागों में विभाजित किया गया है- प्रकाशमंडल, वर्णमंडल और कोरोना। संवहनीय मेखला की | सतह अर्थात् सूर्य के धरातल को प्रकाशमंडल (Photosphere) कहते हैं। प्रकाशमंडल के ऊपर एक आवराण के रूप में वर्णमंडल (Chromosphere) का विस्तार पाया जाता है, जो सूर्य का वायुमंडल है। कोरोना (Corona) सूर्य के वायुमंडल का सबसे बाहरी आवरण है, जो वणमंडल के ऊपर पाया जाता है। इसमें विरल किन्तु अति तप्त गैसें होती हैं। कोरोना केवल सूर्य-ग्रहण के समय दिखाई देता है। निकट भविष्य में कोरोना के अध्ययन हेतु इसरो द्वारा आदित्य एल-1 उपग्रह भेजा जाएगा।

22.निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में सूर्य की ऊर्जा निहित है?
(A) ताप उत्सर्जन में
(B) प्रकाश विद्युत के उत्सर्जन में
(C) नाभिकीय संलयन में
(D) नाभिकीय विखण्डन में

Answer: (C) नाभिकीय संलयन में
Explanation: नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) अभिक्रिया के अंतर्गत तारों में 1 से 1.5 करोड़ केल्विन तापमान पर दो हाइड्रोजन के नाभिक आपस में संलयित होकर एक हीलियम नाभिक का निर्माण करते हैं, जो तारों से मुक्त होने वाली ऊर्जा, ऊष्मा एवं प्रकाश के प्रमुख स्रोत हैं। इस प्रकार सूर्य भी एक तारा है। इसके आंतरिक भाग में बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन के परमाणु संलयित होते रहते हैं, जो इसकी ऊर्जा, ऊष्मा एवं प्रकाश का प्रमुख स्रोत है।

23. निम्नलिखित में से लाल ग्रह किसे कहते हैं?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

Answer: (C) मंगल
Explanation: लौह ऑक्साइड (Iron Oxide) की उपस्थिति के कारण मंगल ग्रह की सतह लाल दिखायी देती है। इसलिए इसे लाल ग्रह (Planet) भी कहते हैं। इसकी घूर्णन गति पृथ्वी की घूर्णन गति के लगभग समान है।

24. सी ओफ ट्रॉक्विलिटी (Sea of Tranquility) कहाँ पर है?
(A) पृथ्वी
(B) सूर्य
(C) जुपिटर
(D) चन्द्रमा

Answer: (D) चन्द्रमा
Explanation: चन्द्रमा के उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित धूल के मैदान या काले धब्बों (Lunar Mare) को शांति का सागर (Sea of Tranquility) के नाम से जाना जाता है। यह चन्द्रमा का पिछला भाग है जो अंधकारमय रहता है प्रथम समानव अमेरिकी चन्द्रयान अपोलो-11 चन्द्रमा के इसी भाग में सर्वप्रथम पहुँचा था, जिससे नील आर्मस्ट्रांग तथा एडविन एल्ड़िन ने चन्द्र तल पर पर्दापण किया था।

25. पृथ्वी से चाँद का पार्श्व भाग दिखाई देता है, क्योंकि-
(A) वह अपने अक्ष पर घूर्णन नहीं करता है।
(B) उसके घूर्णन की अवधि पृथ्वी के समान ही है।
(C) उसके घूर्णन और परिक्रमण की अवधि एक ही है।
(D) उसके परिक्रमण की अपेक्षा घूर्णन अधिक तेज है।

Answer: (C) उसके घूर्णन और परिक्रमण की अवधि एक ही है।
Explanation: चन्द्रमा पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक उपग्रह (Natural Satellite) है, जो पुथ्वी के साथ अपने अक्ष पर घर्णन करता है। यह लगभग 27 दिन व 8 घंटे में पृथ्वी की एक परिक्रमा करता है। चनद्रमा के इस घूर्णन के कारण पृथ्वी से सदैव उसका पार्श्व भाग ही दिखाई देता है।

26. किस ग्रह पर जल-चक्र (Water Cycle) पाया जाता है?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) मंगल
(D) बुध

Answer: (B) पृथ्वी
Explanation: पृथ्वी एक मात्र ऐसा ग्रह है, जहाँ जीवन संभव है, क्योंकि इस पर जल-चक्र (Water Cycle) पाया जाता है। इसकी सतह पर जल की अधिकता (7% जलीय भाग) के कारण यह ग्रह अंतरिक्ष से नीला दिखाई देता है।

27. क्षुद्रग्रह (Asteroids) सूर्य के चारों और किनके मध्य चक्कर लगाते हैं ?
(A) पृथ्वी और मंगल
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) बृहस्पति और शनि
(D) शनि और अरुण

Answer: (B) मंगल और बृहस्पति
Explanation: मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के मध्य उपस्थित क्षुद्रग्रह (Asteroids) छोटे-छोटे खगोलीय पिंड हैं, जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं। फोरवेस्टा (Forevesta) एक मात्र क्षुद्र ग्रह है, जिसे नंगी ऑँखों (Naked Eye) से देखा जा सकता है।

28. वह ग्रह कौन-सा है जिसका पृष्ठीय ताप सर्वाधिक है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) प्लूटो
(D) बुध

Answer: (D) बुध
Explanation: सूर्य से अपनी निकटता के कारण सौरमण्डल के ग्रहों में से बुध (Mercury) का पृष्ठीय ताप (Surface Temperature) सर्वाधिक है। इसके पश्चात् क्रमशः शुक्र, पृथ्वी और मंगल आदि का स्थान आता है।

29. बृहस्पति के वलय (Ring) हैं-
(A) अस्तित्वविहीन
(B) सिलिकेटों से निर्मित
(C) बहुत घना व अपारदर्शक
(D) उपरोक्त सभी

Answer: (B) सिलिकेटों से निर्मित
Explanation: बृहस्पति के वलय सिलिकेटों से निर्मित हैं। इन वलयों को जोवियन वलय (Jovian Ring) क नाम से जाना जाता है। बृहस्पति के वलयों की खोज सर्वप्रथम 1979 ई. में वॉयजर-1 स्पेस प्रोब (Voyager-1 Space Probe) ने की थी!

30. सुरपनोवा (Supernova) क्या है?
(A) धूमकेतु
(B) क्षुद्रग्रह
(C) विस्फोटक तारा
(D) ब्लैक होल


Answer: (C) विस्फोटक तारा
Explanation: किसी तारे के भयंकर विस्फोट को सूपरनोवा विस्फोट (Supernova Explosion) कहा जाता है। इस विस्फोट के पश्चात् तारे लाल रंग के दिखाई देते हैं, जो रक्त दानव (Red Giant) के नाम से भी जाने जाते हैं। तारों की इस अवस्था में हीलियम कार्बन में बदले परिवर्तित हो जाता है, जिससे तारे में तीव्र विस्फोट होता है। तारों में सुपरनोवा विस्फोट के पश्चात् इसके बचे हुए केन्द्रीय भाग से न्यूट्रॉन तारों का निर्माण होता है। पल्सर (Pulsar) उच्च चुम्बकीय तथा तीव्र गति से घूमने वाले न्यूटॉन तारे ही हैं, जो विद्युत चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित करते है। तीव्र गति से घूमने के कारण ही इसका नाम पल्सर पड़ा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.