मापन से संबंधित प्रश्न उत्तर | भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर | NCERT Measurement Question Answer in Hindi मापन से संबंधित प्रश्न उत्तर | भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर | NCERT Measurement Question Answer in Hindi.

 Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.

 Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.

 We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.

 We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.

 If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.

 Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!

मापन से संबंधित प्रश्न उत्तर | भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर | NCERT Measurement Question Answer in Hindi


1. पाइरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?
(A) वायुमंडलीय दाब के
(B) आर्द्रता के
(C) उच्च ताप के
(D) घनत्व के



उत्तर (C)
पाइरोमीटर (Pyrometer) की सहायता से अत्यधिक उच्च तापमान की भाप की जाती है। ये मुख्यतः गतिशील वस्तुओं तथा उन सतहों के मापन हेतु प्रयुक्त होते हैं जिन्हें स्पर्श करना तथा उस तक पहुंचना संभव न हो। पाइरोमीटर दो प्रकार के होते हैविकिरण उत्तापमापी (Radiation Pyrometer) इनमें गर्म वस्तु से निकलने वाले विकिरण की माप करके वस्तु का तापमान ज्ञात किया जाता है। प्रकाशीय उत्तापमापी (Optical Ryrometer) इसके द्वारा गर्म वस्तु की चमक (Brightness) के आधार पर उसका ताप ज्ञात किया जाता है।

2. रडार उपयोग में आता है?
(A) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में
(B) ध्वनि तरंगों को परावर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में।
(C) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
(D) वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में





उत्तर (C)
रडार (Radio Detection And Ranging) किसी वस्तु का पता लगाने की प्रणाली है। इसमें रेडियों तरंगों (Radio-waves) के प्रयोग से किसी वस्तु की उपस्थिति (Presence), दिशा (Direction), गति (Speed) आदि ज्ञात की जाती हैं। रडार का प्रयोग वायुयानों, जहाजों, निर्देशित मिसाइलों (Guided Missiles), मोटर वाहनों आदि की अवस्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है।

3. निम्न में से भूकम्पमापी यंत्र कौन-सा है?
(A) ऊस्कोग्राफ
(B) सीस्मोग्राफ
(C) गीगर काउन्टर
(D) रेनगेज



उत्तर (B)
भूकम्पमापी (Seismograph) भूकम्प, ज्वालामुखी विस्फोट (Volcanic Eruption) परमाणु परीक्षण व अन्य विस्फोट के कारण उत्पन्न भूगति (Motions of Ground) मापने में प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है। रिक्टर स्केल (Richter Scale) एक लघु गणतीय पैमाना (Logarithmic Scale) है, जो 0 से 10 के बीच संख्याँक के माध्यम से भूकम्प की तीव्रता (Intensity) अथवा परिमाण (Magnitude) प्रदर्शित करता है। इस पैमाने पर अगली संख्या पिछली संख्या से 10 गुना अधिक परिमाण प्रदर्शित करती है।

4. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(A) ऑडियोमीटर
(B) गैल्वनोमीटर
(C) सैक्सटैन्ट
(D) सोनार





उत्तर (D)
महासागर में डूबी हुई वस्तुओं जैसे- पनडुब्बी अथवा हिमखण्डों (Icebergs) का पता लगाने के लिए सोनार (Sound Navigation And Ranging: SONAR) प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। इसमें पराश्रव्य तरंगों (Ultrasonic waves) के द्वारा वस्तु की स्थिति का पता लगाया जाता है। इन तरंगों की तरंगदैर्ध्य (wavelength) कम होने के कारण इन्हें पतले किरण पुंज (Beam) के रूप में अत्यधिक दूरी तक भेजा जा सकता है।

5. समुद्र में जहाजों की गति मापने की इकाई क्या है?
(A) वॉट
(B) नॉट
(C) नॉटिकल मील
(D) शक्ति



उत्तर (B)
वॉट (Watt)- शक्ति अथवा सामर्थ्य को मापने की इकाई है। कार्य करने की दर को शक्ति कहते हैं।
नॉट (Knot) – समुद्र में जहाजों की गति मापने की इकाई है इसे नॉटिकल मील प्रति घण्टा में भी व्यक्त किया जाता है। 1 नॉट 1.852 किमी. घण्टा के बराबर होती है।
नॉटिकल मील (Nautical Mile) – समुद्री दूरी मापने की इकाई है। एक नॉटिकल मील अक्षांश के 1 मिनट अथवा 1.852 किमी. के बराबर होता है।
प्रकाश वर्ष (Light year) – वह दूरी है जो प्रकाश द्वारा 1 वर्ष में तय की जाती है। प्रकाश वर्ष खगोलीय दूरी (Astronomical Distance) मापने की इकाई है।

6. शक्ति का मात्रक क्या है?
(A) हर्ट्ज
(B) वोल्ट
(C) वॉट
(D) न्यूट्रान





उत्तर (C)
किसी व्यक्ति अथवा मशीन द्वारा इकाई समय (1 सेकेण्ड) में किए गए कार्य अर्थात उसके काम करने की दर को शक्ति अथवा सामर्थ्य कहते हैं। शक्ति को जूल/सेकेण्ड अथवा वॉट (Watt) में व्यक्त किया जाता है।




7. उच्च वेग को प्रदर्शित करने का मात्रक क्या है?
(A) मैक
(B) एंग्स्ट्रॉम
(C) पास्कल
(D) क्यूसेक



उत्तर (C)मैक (Mach) उच्च वेग को प्रदर्शित करने का मात्रक है। मैक संख्या (Mach Number) वायु में ध्वनि की गति (343 मी. सेंकड) की तुलना में वायुयानों या अन्य वस्तुओं की गति प्रदर्शित करती है।
कोई तरंग जितनी दूरी के बाद स्वयं को पुनरावृत (Repeat) करती है वह दूरी उस तरंग का तरंग दैर्ध्य (Wavelength) कहलाती हैं। इसे एंग्सट्रॉम (A) में मापा जाता है। एक एंग्सट्रॉम 10-10 मीटर के बराबर होता है।
किसी सतह पर प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लम्बवत् (Perpendicular) लगने वाले बल को दाब (Pressure) कहते हैं। दाब को पास्कल में व्यक्त करते हैं। । पास्कल 1 न्यूटन/मीटर के बराबर होता है।
क्यूसेक (Cusec) क्यूबिक फीट प्रति सेकण्ड का संक्षिप्त रूप है। यह प्रवाह की दर (Flow Rate) को प्रदर्शित करता है। 1 क्यूसेक 28.317 लीटर/सेकण्ड के बराबर होता है। इसका प्रयोग सामान्यत: नदियों में जल प्रवाह के मापन के लिए किया जाता है।

8. एक पारसेक (तारों के मध्य दूरियाँ मापने का मात्रक) कितने प्रकाश वर्ष के बराबर है?
(A) 4.25 प्रकाश वर्ष
(B) 3.25 प्रकाश वर्ष
(C) 4.50 प्रकाश वर्ष
(D) 3.05 प्रकाश वर्ष



उत्तर (B)
पारसेक (Parsec) दूरी की इकाई है जो सौर मण्डल के बाहर स्थित सुदूर खगोलीय पिण्डों (Astronomical Objects) की दूरी मापने में प्रयोग की जाती है। 1 पारसेक 3,262 प्रकाश वर्ष के बराबर होता है।

9. एक हॉर्स पावर में कितने वोट होते है?
(A) 1000
(B) 750
(C) 746
(D) 748



उत्तर (C)
अश्वशक्ति (Horsepower) शक्ति मापन की इकाई है। । अश्व शक्ति 746 वॉट के बराबर होती है। अश्वशक्ति शब्द का प्रयोग जेम्स वॉट द्वारा वाष्प इंजनों (Steam Engines) द्वारा किए गए कार्य तथा बोझ ढोने वाले घोड़ों (Dray Horses) की शक्ति की तुलना के लिए किया गया था।

12. बल का मात्रक क्या है?
(A) फैराडे
(B) फर्मी
(D) रदरफोर्ड
(C) न्यूटन





उत्तर (C)
बल (Force) वह बाह्य कारक है जो किसी वस्तु की स्थिति (विराम अथवा गति) में परिवर्तन करता है, या परिवर्तन करने का प्रयास करता है। बल का । मात्रक न्यूटन अथवा किलोग्राम मी. /सेकंड होता है।

11. एक माइक्रॉन किसके बराबर होता है?
(A) 1/10 मिली मीटर
(B) 1/100 मिली मीटर
(C) 1/1000 मिली मीटर
(D) 1/10000 मिली मीटर



उत्तर (C)
माइक्रॉन (Micron) अथवा माइक्रोमीटर (Micrometer) अत्यंत सूक्ष्म लम्बाई मापने की इकाई है। इसका प्रयोग अवरक्त विकिरण (Infrared Radiation) की तरंगदैर्ध्य, जैविक कोशिकाओं (Biological Cells), जीवाणुओं तथा रेशों (Fibres) का आकार मापने में किया जाता है। 1 माइक्रॉन, 10 मीटर के बराबर होता है।
जिसे 1/1000 मिलीमीटर भी लिखा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.