प्राचीन इतिहास + जनजातीय संस्कृति + भौतिक भूगोल + प्रशासन
SET–5 MCQs (Extreme Level)
1. हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में कुणिंद (Kulinda) सिक्के सर्वाधिक पाए गए हैं?
A) सिरमौर
B) कांगड़ा
C) शिमला–सोलन क्षेत्र
D) चंबा
✅ Answer: C) शिमला–सोलन क्षेत्र
2. ‘त्रिगर्त’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
A) तीन पर्वत
B) तीन नदियाँ
C) तीन दुर्ग
D) तीन नगर
✅ Answer: B) तीन नदियाँ
3. हिमाचल प्रदेश में नागर शैली के मंदिरों का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण कौन-सा है?
A) ज्वालामुखी
B) बैजनाथ
C) भीमाकाली
D) चामुंडा
✅ Answer: B) बैजनाथ
4. पिर पंजाल पर्वतमाला हिमालय की किस श्रेणी का भाग है?
A) ट्रांस-हिमालय
B) महान हिमालय
C) मध्य हिमालय
D) बाह्य हिमालय
✅ Answer: C) मध्य हिमालय
5. हिमाचल प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग (2024 तक) कौन-सी है?
A) अटल टनल
B) रोहतांग टनल
C) शिंकुला टनल
D) करडुंग टनल
✅ Answer: A) अटल टनल
6. ‘लोसार’ पर्व मुख्यतः किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है?
A) गद्दी
B) किन्नौरा
C) लाहौली–स्पीति
D) गुज्जर
✅ Answer: C) लाहौली–स्पीति
7. हिमाचल प्रदेश का एकमात्र संस्कृत विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
A) मंडी
B) सोलन
C) नौणी
D) शिमला
✅ Answer: B) सोलन (नौणी परिसर)
8. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक भूकंपीय जोखिम किस क्षेत्र में है?
A) ऊना
B) शिमला
C) कांगड़ा
D) मंडी
✅ Answer: C) कांगड़ा
9. ‘धौलाधार’ पर्वतमाला मुख्यतः किस जिले में विस्तृत है?
A) मंडी
B) कांगड़ा
C) चंबा
D) कुल्लू
✅ Answer: B) कांगड़ा
10. ‘पांगी घाटी’ किस नदी के किनारे स्थित है?
A) रावी
B) चंद्र
C) भागा
D) चिनाब
✅ Answer: D) चिनाब
11. हिमाचल प्रदेश में ‘चमरौटी’ किससे संबंधित है?
A) लोकनृत्य
B) लोकगीत
C) पारंपरिक कर
D) परिधान
✅ Answer: C) पारंपरिक कर
12. किन्नौर क्षेत्र में प्रचलित ‘जजम’ प्रणाली किससे जुड़ी है?
A) विवाह
B) श्रम विनिमय
C) कृषि
D) न्याय
✅ Answer: B) श्रम विनिमय
13. ‘रेणुका झील’ किस भू-आकृतिक श्रेणी में आती है?
A) हिमनदीय
B) विवर्तनिक
C) ज्वालामुखीय
D) अवसादी
✅ Answer: B) विवर्तनिक
14. हिमाचल प्रदेश में ‘देवता प्रणाली’ का सबसे सशक्त क्षेत्र कौन-सा है?
A) चंबा
B) कुल्लू
C) किन्नौर
D) सिरमौर
✅ Answer: B) कुल्लू
15. ‘सिंचाई के कुहल (Kuhl)’ सर्वाधिक किस जिले में पाए जाते हैं?
A) कांगड़ा
B) मंडी
C) ऊना
D) हमीरपुर
✅ Answer: A) कांगड़ा
16. हिमाचल प्रदेश का पहला हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट कौन-सा था?
A) भाखड़ा
B) चाबा
C) नाथपा झाकड़ी
D) पोंग
✅ Answer: B) चाबा
17. ‘भरमौर–पांगी’ क्षेत्र को विशेष जनजातीय क्षेत्र कब घोषित किया गया?
A) 1960
B) 1975
C) 1985
D) 1995
✅ Answer: A) 1960
18. हिमाचल प्रदेश का राज्य वृक्ष कौन-सा है?
A) चीड़
B) देवदार
C) कैल
D) फर
✅ Answer: B) देवदार
19. हिमाचल प्रदेश में ‘कुल्लू दशहरा’ की परंपरा किस सदी में प्रारंभ हुई?
A) 14वीं
B) 15वीं
C) 16वीं
D) 17वीं
✅ Answer: C) 16वीं
20. ‘ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क’ को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कब घोषित किया गया?
A) 2010
B) 2012
C) 2014
D) 2016
✅ Answer: C) 2014
