List Of Districts Of Himachal Pradesh
SET–6 : Himachal Pradesh GK (Ultra–Extreme Level)
✔ UPSC / HPPSC / State PCS स्तर
SET–6 MCQs
1. हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले किस रियासत ने ब्रिटिश संरक्षण स्वीकार किया था?
A) सिरमौर
B) कांगड़ा
C) मंडी
D) चंबा
✅ Answer: A) सिरमौर
2. ‘कालका–शिमला रेलमार्ग’ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में कब शामिल किया गया?
A) 2005
B) 2007
C) 2008
D) 2010
✅ Answer: C) 2008
3. हिमाचल प्रदेश की किस नदी को वैदिक ग्रंथों में ‘इरावती’ कहा गया है?
A) ब्यास
B) रावी
C) सतलुज
D) चिनाब
✅ Answer: B) रावी
4. ‘लिप्पा अस्काई’ किस जनजाति का पारंपरिक नृत्य है?
A) गद्दी
B) गुज्जर
C) किन्नौरा
D) लाहौली
✅ Answer: C) किन्नौरा
5. हिमाचल प्रदेश का सबसे दक्षिणी जिला कौन-सा है?
A) सोलन
B) सिरमौर
C) ऊना
D) हमीरपुर
✅ Answer: B) सिरमौर
6. ‘भीमाकाली मंदिर’ किस स्थापत्य शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है?
A) नागर
B) द्रविड़
C) काठ-कुनी
D) वेसर
✅ Answer: C) काठ-कुनी
7. हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में ‘पोलीएंड्री’ (Polyandry) प्रथा पाई जाती है?
A) कांगड़ा
B) चंबा
C) किन्नौर
D) सिरमौर
✅ Answer: C) किन्नौर
8. ‘इंद्रहार दर्रा’ किस पर्वतमाला में स्थित है?
A) पिर पंजाल
B) धौलाधार
C) जास्कर
D) शिवालिक
✅ Answer: B) धौलाधार
9. हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले आधुनिक शिक्षा की शुरुआत किस स्थान से मानी जाती है?
A) धर्मशाला
B) शिमला
C) नाहन
D) मंडी
✅ Answer: C) नाहन
10. ‘चामुंडा देवी मंदिर’ किस नदी के तट पर स्थित है?
A) ब्यास
B) बाणगंगा
C) रावी
D) सतलुज
✅ Answer: B) बाणगंगा
11. हिमाचल प्रदेश का एकमात्र ‘रेडियो-एक्टिव हॉट स्प्रिंग’ कहाँ स्थित है?
A) मणिकरण
B) तत्तापानी
C) वशिष्ठ
D) खीरगंगा
✅ Answer: B) तत्तापानी
12. ‘नलवाड़ी मेला’ किस पशु से संबंधित है?
A) भेड़
B) घोड़ा
C) बैल
D) गाय
✅ Answer: C) बैल
13. हिमाचल प्रदेश का पहला महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ?
A) शिमला
B) मंडी
C) सोलन
D) हमीरपुर
✅ Answer: B) मंडी
14. ‘चंद्रनाहन झील’ किस जिले में स्थित है?
A) शिमला
B) सिरमौर
C) किन्नौर
D) चंबा
✅ Answer: B) सिरमौर
15. हिमाचल प्रदेश में ‘डोरा’ शब्द किससे संबंधित है?
A) पारंपरिक कर
B) सीमांकन रेखा
C) धार्मिक रस्म
D) नृत्य शैली
✅ Answer: B) सीमांकन रेखा
16. ‘हिमालयन ब्राउन बीयर’ मुख्यतः किस राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है?
A) इंदरकिला
B) ग्रेट हिमालयन
C) पिन वैली
D) खीरगंगा
✅ Answer: B) ग्रेट हिमालयन
17. हिमाचल प्रदेश का सबसे नया जिला कौन-सा है?
A) ऊना
B) सोलन
C) किन्नौर
D) हमीरपुर
✅ Answer: A) ऊना
18. ‘कांगड़ा स्कूल ऑफ पेंटिंग’ किस काल में अपने शिखर पर पहुँचा?
A) मुगल काल
B) गुप्त काल
C) औपनिवेशिक काल
D) सिख काल
✅ Answer: A) मुगल काल
19. हिमाचल प्रदेश का राज्य गीत किसने लिखा?
A) यशवंत सिंह परमार
B) शिमला निवासी कवि
C) कन्हैया लाल
D) डॉ. यशपाल
✅ Answer: C) कन्हैया लाल
20. ‘खज्जियार’ किस प्रकार की भू-आकृति का उदाहरण है?
A) हिमनदीय झील
B) विवर्तनिक झील
C) घास का मैदान (Meadow)
D) ज्वालामुखीय क्षेत्र
✅ Answer: C) घास का मैदान (Meadow)
