SET–4 : Himachal Pradesh GK (Ultra Hard / UPSC–HPPSC Level)
इतिहास + संस्कृति + भूगोल + जनजातीय अध्ययन
SET–4 MCQs (Ultra High Level)
1. हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र को प्राचीन काल में ‘कुलिंद देश’ कहा जाता था?
A) सिरमौर
B) कांगड़ा
C) शिमला–सोलन क्षेत्र
D) चंबा
✅ Answer: C) शिमला–सोलन क्षेत्र
2. कुलिंद गणराज्य का उल्लेख सर्वप्रथम किस स्रोत में मिलता है?
A) ऋग्वेद
B) महाभारत
C) अशोक के अभिलेख
D) यूनानी इतिहासकार
✅ Answer: C) अशोक के अभिलेख
3. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक लकड़ी के मंदिर किस जिले में पाए जाते हैं?
A) किन्नौर
B) चंबा
C) कुल्लू
D) मंडी
✅ Answer: B) चंबा
4. ‘देवदार’ वृक्ष का वैज्ञानिक नाम क्या है?
A) Cedrus libani
B) Cedrus atlantica
C) Cedrus deodara
D) Pinus roxburghii
✅ Answer: C) Cedrus deodara
5. हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी कौन-सा है?
A) हिमालयन मोनाल
B) कोक्लास
C) स्नो कॉक
D) चील
✅ Answer: A) हिमालयन मोनाल
6. किस नदी को ‘चंद्र’ और ‘भागा’ के संगम के बाद ‘चिनाब’ कहा जाता है?
A) किन्नौर में
B) तांदी में
C) पांगी में
D) ऊना में
✅ Answer: B) तांदी में
7. हिमाचल प्रदेश का सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित जिला मुख्यालय कौन-सा है?
A) केलांग
B) काज़ा
C) रेकांग पिओ
D) ऊना
✅ Answer: B) काज़ा
8. ‘शिवालिक’ पर्वतमाला का निर्माण मुख्यतः किस युग में हुआ?
A) प्रीकैम्ब्रियन
B) पैलियोजोइक
C) मेसोजोइक
D) टर्शियरी
✅ Answer: D) टर्शियरी
9. हिमाचल प्रदेश में ‘धाम’ भोजन परंपरागत रूप से किस अवसर पर बनाया जाता है?
A) विवाह
B) त्योहार
C) धार्मिक अनुष्ठान
D) उपरोक्त सभी
✅ Answer: D) उपरोक्त सभी
10. किस जनजाति का मुख्य निवास क्षेत्र भरमौर–पांगी है?
A) किन्नौरा
B) गद्दी
C) लाहौली
D) गुज्जर
✅ Answer: B) गद्दी
11. हिमाचल प्रदेश में प्रथम समाचार पत्र कौन-सा था?
A) हिमाचल प्रहरी
B) गिरिराज
C) शिमला समाचार
D) हिमाचल संदेश
✅ Answer: C) शिमला समाचार
12. ‘फतेहपुर की लड़ाई’ (1557) हिमाचल के किस क्षेत्र से संबंधित मानी जाती है?
A) कांगड़ा
B) नालागढ़
C) सिरमौर
D) मंडी
✅ Answer: A) कांगड़ा
13. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला क्षेत्र कौन-सा है?
A) धर्मशाला
B) शिमला
C) सोलन
D) मंडी
✅ Answer: A) धर्मशाला
14. ‘ट्रांस-हिमालयन ज़ोन’ में आने वाला जिला कौन-सा है?
A) किन्नौर
B) लाहौल-स्पीति
C) चंबा
D) सिरमौर
✅ Answer: B) लाहौल-स्पीति
15. हिमाचल प्रदेश में ‘नाग’ देवता की पूजा सर्वाधिक किस क्षेत्र में होती है?
A) कांगड़ा
B) कुल्लू
C) मंडी
D) सिरमौर
✅ Answer: C) मंडी
16. ‘हट्टा प्रणाली’ किस सामाजिक व्यवस्था से संबंधित है?
A) विवाह
B) न्याय
C) भूमि स्वामित्व
D) व्यापार
✅ Answer: B) न्याय
17. हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना संस्कृत महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
A) चंबा
B) नाहन
C) मंडी
D) शिमला
✅ Answer: C) मंडी
18. ‘मिंजर मेला’ किस नदी से संबंधित है?
A) ब्यास
B) रावी
C) चंद्रभागा
D) सतलुज
✅ Answer: B) रावी
19. हिमाचल प्रदेश में ‘कांगड़ा भूकंप (1905)’ की तीव्रता कितनी मानी जाती है?
A) 6.5
B) 7.0
C) 7.8
D) 8.6
✅ Answer: C) 7.8
20. ‘इंदरकिला राष्ट्रीय उद्यान’ किस जिले में स्थित है?
A) कुल्लू
B) मंडी
C) किन्नौर
D) चंबा
✅ Answer: A) कुल्लू
