SET–3 : Himachal Pradesh GK (History, Culture, Geography)
Level: Hard / HPPSC / UPSC / State Exams
SET–3 MCQs (High Level)
1. Himachal Pradesh को पूर्ण राज्य का दर्जा किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत मिला?
A) 13वाँ संशोधन
B) 18वाँ संशोधन
C) 24वाँ संशोधन
D) 36वाँ संशोधन
✅ Answer: D) 36वाँ संशोधन
2. हिमाचल प्रदेश का सबसे प्राचीन उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?
A) ऋग्वेद
B) महाभारत
C) पुराण
D) अर्थशास्त्र
✅ Answer: B) महाभारत
3. किस शासक के शासनकाल में कांगड़ा चित्रकला को विशेष संरक्षण मिला?
A) राजा संसार चंद
B) राजा उदय सिंह
C) राजा जगत सिंह
D) राजा उद्यम चंद
✅ Answer: A) राजा संसार चंद
4. ‘त्रिगर्त देश’ आधुनिक हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से संबंधित है?
A) चंबा
B) कांगड़ा
C) सिरमौर
D) मंडी
✅ Answer: B) कांगड़ा
5. पोंग बाँध झील को किस नाम से भी जाना जाता है?
A) गोबिंद सागर
B) रंजीत सागर
C) महाराणा प्रताप सागर
D) भीम सागर
✅ Answer: C) महाराणा प्रताप सागर
6. हिमाचल प्रदेश का एकमात्र शीत मरुस्थल (Cold Desert) कौन-सा है?
A) किन्नौर
B) लाहौल
C) स्पीति
D) चंबा
✅ Answer: C) स्पीति
7. ‘हट्टा’ और ‘माशो’ किस जनजाति की पारंपरिक सामाजिक संस्थाएँ हैं?
A) गद्दी
B) किन्नौरा
C) लाहौली
D) गुज्जर
✅ Answer: B) किन्नौरा
8. हिमाचल प्रदेश में पहली बार विधान सभा का गठन कब हुआ?
A) 1948
B) 1952
C) 1963
D) 1971
✅ Answer: B) 1952
9. मनिमहेश झील किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है?
A) धौलाधार
B) पिर पंजाल
C) जास्कर
D) शिवालिक
✅ Answer: B) पिर पंजाल
10. चंद्रताल झील किस नदी का उद्गम क्षेत्र है?
A) चेनाब
B) स्पीति
C) रावी
D) भागा
✅ Answer: D) भागा
11. हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जनजातीय जिला (जनसंख्या के अनुसार) कौन-सा है?
A) किन्नौर
B) लाहौल-स्पीति
C) चंबा
D) सिरमौर
✅ Answer: C) चंबा
12. ‘फुलैच’ पर्व किस जनजाति से संबंधित है?
A) गद्दी
B) किन्नौरा
C) लाहौली
D) पंगवाल
✅ Answer: B) किन्नौरा
13. मस्रूर शैल-कटा मंदिरों की वास्तुकला किस शैली में है?
A) नागर
B) द्रविड़
C) वेसर
D) गांधार
✅ Answer: A) नागर
14. किस नदी को ‘व्यास’ के नाम से पुराणों में जाना जाता है?
A) सतलुज
B) रावी
C) ब्यास
D) चेनाब
✅ Answer: C) ब्यास
15. हिमाचल प्रदेश का सबसे ऊँचा दर्रा (All-weather road) कौन-सा है?
A) कुंजुम
B) रोहतांग
C) शिंकुला
D) बारालाचा ला
✅ Answer: C) शिंकुला
16. ‘हिमालयन बॉटैनिकल गार्डन’ कहाँ स्थित है?
A) शिमला
B) सोलन
C) नौणी
D) मंडी
✅ Answer: C) नौणी
17. ‘देवभूमि’ की संज्ञा हिमाचल प्रदेश को क्यों दी जाती है?
A) अधिक नदियों के कारण
B) अधिक पर्वतों के कारण
C) देवताओं की मान्यताओं व मंदिरों की अधिकता
D) तीर्थ यात्राओं के कारण
✅ Answer: C) देवताओं की मान्यताओं व मंदिरों की अधिकता
18. रेणुका झील किस नदी का उद्गम स्थल मानी जाती है?
A) यमुना
B) गिरी
C) टौंस
D) सतलुज
✅ Answer: B) गिरी
19. हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है?
A) हिम तेंदुआ
B) कस्तूरी मृग
C) हिमालयी भालू
D) याक
✅ Answer: B) कस्तूरी मृग
20. किस शासक ने कुल्लू दशहरा को राजकीय उत्सव का स्वरूप दिया?
A) राजा संसार चंद
B) राजा जगत सिंह
C) राजा उदय सिंह
D) राजा विक्रम सिंह
✅ Answer: B) राजा जगत सिंह
