Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.
Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.
We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.
We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.
If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.
Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!
Cell Questions and answers in Hindi
1. जीवन की मूलभूत इकाई क्या है?
(A) अंग
(B) ऊतक
(C) कोशिका
(D) डी.एन.ए
उत्तर (C)
कोशिका समस्त जीवों की शारीरिक व्यवस्था की मूलभूत संरचनात्मक (Structural) एवं कार्यात्मक (Operational) इकाई है। कोशिका की खोज वर्ष 1665 में रॉबर्ट हुक द्वारा की गयी थी। यद्यपि ये मृत कोशिकाएँ थी परन्तु जीवन की आधारभूत संरचना की खोज करने के कारण रॉबर्ट हुक को कोशिका विज्ञान का जनक (Father of Cytology) कहा जाता है। मृत कोशिकाओं की खोज के कुछ वर्षों के बाद वर्ष 1674 में एंटोनी वॉन ल्यूवेनहॉक ने जीवित कोशिकाओं की खोज की।
2. कोशिका सिद्धान्त प्रस्तुत करने वाले वैज्ञानिक कौन थे?
(A) एम.जे. श्लाइडेन एवं रॉबर्ट हुक
(B) थियोडोर श्वान एवं विरचो
(C) एम.जे. श्लाइडेन एवं थियोडोर श्वान
(D) रॉबर्ट हुक एवं पुरकिन्जे
उत्तर (C)
कोशिका सिद्धान्त (Cell Theory) का प्रतिपादन एम.जे. श्लाइडेन तथा थियोडोर श्वान द्वारा दिया गया था। इस सिद्धान्त के अनुसार सभी जीवों (जन्तु + पादप) का शरीर एक अथवा अधिक कोशिकाओं से निर्मित है। प्रत्येक जीव की उत्पत्ति एक कोशिका से होती है। प्रत्येक कोशिका एक स्वतंत्र इकाई होती है तथा शरीर की सभी कोशिकाएँ सामूहिक रूप से कार्य करती है। कोशिका की उत्पत्ति में केन्द्रक (Nucleus) प्रमुख भूमिका निभाता है।
3. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
A. केन्द्रक की खोज 1. पुरकिन्जे
B. जीवद्रव्य की खोज 2. रॉबर्ट ब्राउन
C. जीवद्रव्य का नामकरण 3. डुजार्डिन
D. राइबोसोम की खोज 4. जी.ई. पैलेड
(A) (B) (C) (D
(A) 2 3 1 4
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 1 2
(D) 1 4 2 3
उत्तर (A) कोशिका विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य नीचे दिए गये है।
कोशिका की खोज- रॉबर्ट हुक
जीवद्रव्य की खोज डुजार्डिन
केंद्रक की खोज- रॉबर्ट ब्राउन
गॉल्जीकाय- कैमिला गॉल्जी
कोशिका सिद्धांत- श्लाइडेन व श्वान
जीवद्रव्य का नामकरण – पुरकिंजे
राइबोसोम- जी.ई. पैलेड
माइटोकॉन्ड्रिया रिचर्ड अल्टमान
लाइसोसोम – सी.डी. डुवे
क्रोमैटिन- फ्लेमिंग
4. कोशिका सिद्धान्त का अपवाद है-
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) शैवाल
उत्तर (B)
विषाणु (Virus) प्रारम्भिक सूक्ष्मजीव (Primitive Organism) हैं जो कोशिका की अवस्था तक नहीं पहुँच सके हैं। अर्थात् इनमें कोशिका नहीं पायी जाती है। इसीलिए कोशिका सिद्धान्त के तथ्य इन पर लागू नहीं होते हैं विषाणु अत्यंत सूक्ष्म संक्रामक परजीवी (Infectious Parasite) हैं जो जीवित कोशिकाओं के भीतर होकर स्वयं की प्रतिकृति (Replica) बनाते हैं।
5. मानव शरीर में पायी जाने वाली सबसे छोटी कोशिका कौन है?
(A) तंत्रिका कोशिका
(B) शुक्राणु
(C) अण्डाणु
(D) डी.एन.ए
उत्तर (B)
मानव शरीर में पाई जाने वाली सबसे छोटी कोशिका शुक्राणु (Sperm) है जबकि सबसे बड़ी कोशिका अण्डाणु (Ovum) प्रकृति में पायी जाने वाली सबसे छोटी कोशिका माइकोप्लाज्मा है। है जबकि सबसे बड़ी कोशिका शुतुरमुर्ग का अण्डा है।
6. प्रारंभिक तथा सरल संरचना वाली कोशिकाएँ है
(A) यूकैरियोटिक कोशिकाएँ
(B) पादप कोशिकाएँ
(C) प्रोकैरियॉटिक कोशिकाएँ
(D) जन्तु कोशिकाएँ
उत्तर (C)
प्रोकैरियॉटिक कोशिकाएँ (Prokaryotic Cells) प्रारम्भिक एव सरल संरचना वाली कोशिकाएँ हैं जिनमें केन्द्रक झिल्ली (Nuclear Membrane) का अभाव होता है। इसलिए केन्द्रक में पाए जाने वाले पदार्थ (DNA RNA, प्रोटीन आदि) न्यूक्लिऑइड (Nucleoid) नामक अनियमित आकार के क्षेत्र में पाए जाते हैं। प्रोकैरियोटिक कोशिकाएँ विषाणु जीवाणु तथा नील हरित शैवाल में पाई जाती हैं।
7. पूर्ण विकसित कोशिकाओं का प्रकार है-
(A) यूकैरियोटिक कोशिका
(B) प्रोकैरियोटिक कोशिका
(C) विषाणु
(D) जीवाणु
उत्तर (A)
यूकैरियॉटिक कोशिकाएँ (Eukaryotic Cells) संरचनात्मक रूप से पूर्णत: विकसित होती हैं जिनमें पूर्ण विकसित केन्द्रक केन्द्रक कला (Nuclear Membrane) तथा झिल्लीयुक्त कोशिकांग (Membrane bound Organelles होते हैं। यूकॅरियॉटिक कोशिकाओं को दो भागों में विभाजित किया जाता है जन्तु कोशिकाएँ (Animal Cells) तथा पादप कोशिकाएँ (Plant Cells)।
8. निम्नलिखित में से कौन सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है परन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है?
(A) हरित लवक
(B) माइटोकॉण्डिया
(C) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका
(D) राइबोसोम
उत्तर (A)
हरितलवक पादप कोशिकाओं में पाए जाने वाले लवक का एक प्रकार है। लवक (Plastids) कंवल पादप कोशिकाओं में हो पाए जाते है। इसके तीन प्रकार है- अवर्णीलवक (Leucoplast) वर्णीलवक (Chromoplast) तथा हरितलवक (Chloroplast) हरितलवक में उपस्थित पर्णहरित (Chlorophyll) की सहायता से पादप प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करते हैं। इसी कारण हरितलवक को पादप कोशिका का रसोईघर कहा जाता है।
9. किस जीव की कोशिकाओं में कोशिका भित्ति नहीं पायी जाती है?
(A) पदों में
(B) मानव में
(C) शैवालों में
(D) जीवाणु में
उत्तर (B)
कोशिका भित्ति (Cell Wall) सेल्युलोज से निर्मित एक पारगम्य (Permeable) आवरण है जो कोशिका के चारों ओर स्थित होती है। कोशिका भिति कोशिका को सरचनात्मक तथा यांत्रिक सहारा (Mechanical Support) प्रदान करती है। कोशिका भित्ति पादप कवक शैवाल तथा जीवाणुओं की कोशिकाओं में पायी जाती है परन्तु जन्तुओं (मानव एवं अन्य जन्तु) एवं प्रोटोजोआ की कोशिकाओं में नहीं पायी जाती है।
10. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य कहलाता है। इसमें शामिल किया जाता है-
(A) केवल कोशिका द्रव्य
(B) केवल केन्द्रक द्रव्य
(C) कोशिका द्रव्य एवं केन्द्रक द्रव्य दोनों
(D) कोशिका द्रव्य केन्द्रकद्रव्य तथा अन्य कोशिकांग
उत्तर (D)
जीवद्रव्य (Protoplasm) जीवन का भौतिक आधार है। इसके अन्तर्गत कोशिकाद्रव्य (Cytoplasm) केन्द्रकद्रव्य (Nucleoplasm) तथा कोशिका में उपस्थित अन्य कोशिकांग (Cell Organelles)) शामिल किए जाते हैं।
11. किस कोशिकांग को कोशिका का कर्जा घर कहा जाता है?
(A) राइबोसोम
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) गॉल्जीकाय
(D) लाइसोसोम
उत्तर (B)
माइटोकॉण्ड्रिया (Mitochondria) अत्यंत महत्वपूर्ण कोशिकांग है। जो विभिन्न आकृतियों (सूत्र छड़ तथा गोलक) के रूप में पाया जाता है। मनुका के एक अणु से 36 ATP अणुओं का निर्माण होता है जिसमे से 34 ATP माइटोकॉण्ड्रिया में हो बनते है। जहा उत्पन्न करने के कारण माइटोकॉण्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा घर (Power House of Cells) कहा जाता है।
12. किस कोशिकांग को कोशिका की आत्महत्या की थैली कहा जाता है?
(A) राइबोसोम
(B) लाइसोसोम
(C) न्यूक्लियोसोम
(D) गॉल्जीकाय
उत्तर (B)
कोशिकीय उपापचय (Cellular Metabolism) में धान उत्पन्न होने पर अथवा कोशिका के हो जाने पर इसमें उपस्थित लाइसोसोम (Lysosomes) फट जाते हैं और इसमें उपस्थित पाचक एन्जाइम अपनी ही कोशिका का पावन कर देते हैं। यह घटना आत्मलयन (Autolysis) कहलाती है। फलस्वरूप कोशिका – नष्ट हो जाती है। इसी कारण लोहसम्म को आत्महत्या की थैली (Suicide Bags) कहा जाता है।
13. राइबोन्यूक्लियो प्रोटीन कण किसे कहा जाता है?
(A) रस धानियों को
(B) राइबोसोम को
(C) गॉल्जीकाय को
(D) सेन्ट्रोसोम को
उत्तर (B)
राइबोसोम (Ribosomes) लगभग गोलाकार सघन सूक्ष्म कण होते हैं जो अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Endoplasmic Reticulum) से जुड़े होते हैं। राइबोसोम राइयोन्यूक्लिक अम्ल (R.N.A.) तथा प्रोटीन से निर्मित होते हैं इसीलिए इन्हें राइबोन्यूक्लियोप्रोटीन कण (Ribonucleoprotein Particles) कहा जाता है। राइबोसोम सभी जीवित कोशिकाओं में पाए जाते हैं। इनका प्रमुख कार्य अन्तः प्रद्रव्यी जालिका पर प्रोटीन का संश्लेषण करना है।
14. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता है?
(A) यकृत कोशिकाएँ
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(C) लाल रक्त कोशिकाएँ
(D) मांसपेशीय कोशिकाएँ
उत्तर (C)
स्तनधारियों (Mammals) की विकसित लाल रक्त कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया तथा केन्द्रक नहीं पाया जाता है। लाल रक्त कोशिकाएँ फेफड़ों से कोशिकाओं तक ऑक्सीजन का परिवहन करती हैं तथा कोशिकाओं से फेफड़ों तक कार्बन डाईऑक्साइड का परिवहन करती है।
15. कोशिका में केन्द्रक के अतिरिक्त अन्य किस कोशिकांग में डी एन. ए. पाया जाता है?
(A) गॉल्जीकाय
(B) लाइसोसोम
(C) तारककाय
(D) माइटोकॉण्डिया
उत्तर (D)
डी. एन. ए. डऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड एक आनुवंशिक पदार्थ ( Gentic Material) है जो माता-पिता के जैविक गुणों को सन्तानों में हस्तांतरित करता है। डी. एन ए जन्तु एवं पादप कोशिकाओं के केन्द्रक तथा माइटोकॉण्ड्रिया में पाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त ये पादपों एवं शैवालों को कोशिकाओं में उपस्थित पर्णहरित (Chloroplast) में भी पाए जाते है।
16. गुणसूत्र निम्नलिखित में से किसका परिवर्तित रूप हैं
(A) क्रोमैटिन धागों का
(B) डी. एन. ए. का
(C) आर. एन. ए. का
(D) जीन का
उत्तर (A)
क्रोमैटिन धागे (Chromatin Threads) केन्द्रक में एक जाल सदृश संरचना के रूप में पाए जाते हैं जो न्यूक्लियोप्रोटीन से निर्मित होते हैं। कोशिका विभाजन (Cell Division) के समय ये धागे एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और संकुचित होकर छोटे और मोटे हो जाते हैं। क्रोमेटिन धागे के इस परिवर्तित रूप को गुणसूत्र (Chromosome) कहा जाता है। गुणसूत्र मूलतः क्रोमैटिन धागे) न्यूक्लिक अम्ल (DNA) तथा क्षारीय प्रोटीन (हिस्टोन) से निर्मित होता है। DNA के क्रियात्मक भाग को जीन (Gene) कहा जाता है।
17. कोशिका झिली बनी होती है?
(A) प्रोटीन से
(B) लिपिड से
(C) कार्बोहाइड्रेट से
(D) दोनों A तथा B
उत्तर (D)
कोशिका झिल्ली या प्लाज्मा झिल्ली (Cell Membrane or Plasma Membrane) लिपिड तथा प्रोटीन से कार्बनिक अणुओं से निर्मित होती है। यह कोशिका द्रव्य की बाह्य परत लचीली होती है। इसका लचीलापन कोशिका को बाह्यपण से भोजन तथा अन्य पदार्थ ग्रहण करने में सहायता करता है। ऐसी प्रक्रिया को एन्डोसाइटोसिस (Endocytosis) कहते हैं। अमीबा अपना भोजन इसी प्रक्रिया द्वारा प्राप्त करता है। कोशिका झिल्ली का निर्माण तीन परतो बाहरी परत आन्तरिक परत एवं मध्य परत में मिलकर होता है। इनमें से बाहरी एवं आन्तरिक परत परतों का निर्माण प्रोटीन द्वारा तथा मध्य परत का निर्माण लिपिड या वसा द्वारा होता है।
18. मानव शरीर के लसीका कोशिकाएँ किस अंग में बनती है?
(A) यकृत
(B) ग्रहणी
(C) अग्नाशय
(D) तिल्ली
उत्तर (D)
लसीका कोशिकाएँ (Lymphocytes Cells) एक प्रकार की श्वेत रक्त कणिकाएँ हैं जिनका निर्माण लसीका ग्रंथियों तिल्ली थाइमस ग्रंथि तथा अस्थिमज्जा (Bone Marrow) द्वारा किया जाता है। तिल्ली अथवा प्लीहा (Spleen) शरीर की सबसे बड़ी वाहिनी विहीन ग्रंथि (Ductless Gland) है। यह रोग प्रतिरोधक तंत्र का एक भाग है।
प्रमुख कोशिकीय रचनाएँ और उनके कार्य
रचनाएँ कार्य
कोशिकाभित्ति कोशिका को निश्चित रूप प्रदान करना
कोशिका को सुरक्षा और सहारा प्रदान करना
प्लाज्मा मेम्ब्रेन एक कोशिका से दूसरो कोशिका में पदार्थों के
प्लाज्मा मेम्ब्रेन एक कोशिका से दूसरो कोशिका में पदार्थों के
अभिगमन पर नियंत्रण
अंतःप्रद्रव्यी जालिका कोशिका के भीतर पदार्थों का संचार
(आंतरिक कोशिकीय परिवहन)
माइटोकॉण्ड्रिया कोशिकीय श्वसन के सक्रिय स्थल एवं ऊर्जा
निर्माण (कोशिका का ऊर्जा घर)
गॉल्जी उपकरण विशिष्ट पदार्थों का स्त्रवण, संचय और उनके
गॉल्जी उपकरण विशिष्ट पदार्थों का स्त्रवण, संचय और उनके
कोशिका के बाहर निष्कासन में सहायता
राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण के सक्रिय स्थल
लाइसोसोम आत्महत्या की थैली, हाइड्रोलिटिक एन्जाइम के
राइबोसोम प्रोटीन संश्लेषण के सक्रिय स्थल
लाइसोसोम आत्महत्या की थैली, हाइड्रोलिटिक एन्जाइम के
भण्डार
सेंट्रोसोम कोशिका विभाजन में सहायक
हरितलवक मंड-संश्लेषण के सक्रिय स्थल, अर्थात् प्रकाश
सेंट्रोसोम कोशिका विभाजन में सहायक
हरितलवक मंड-संश्लेषण के सक्रिय स्थल, अर्थात् प्रकाश
संश्लेषण के सक्रिय स्थल
अवर्णीलवक खाद्य संग्रह में सहायक
वर्णीलवक फूलों, फलों और बीजों को आकर्षक रंग
अवर्णीलवक खाद्य संग्रह में सहायक
वर्णीलवक फूलों, फलों और बीजों को आकर्षक रंग
प्रदान करना
केन्द्रक कोशिका के उपापचयी कार्यों का नियंत्रण
केन्द्रक कोशिका के उपापचयी कार्यों का नियंत्रण
एवं कोशिका विभाजन में सहायक
(नियंत्रण केन्द्र)
गुणसूत्र जीनवाहक एवं कोशिकीय कार्यों का नियंत्रण
