Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.
Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.
We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.
We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.
If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.
Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!
प्रजनन तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण MCQs
1. निषेचन की क्रिया किस अंग में सम्पन्न होती है?
(A) गर्भाशय में
(B) अंडवाहिनी में
(C) अंडग्रंथि में
(D) योनिमार्ग में
Answer: (B) अंडवाहिनी में
Explanation: मानव शरीर में निषेचन की क्रिया अंडवाहिनी (Oviduct) में सम्पन्न होती है। इस वाहिनी में शुक्राणु (नर युग्मक) तथा अण्डाणु (मादा युग्मक) के निषेचन से युग्मनज (Zygote) का निर्माण होता है। निषेचन की क्रिया में नर युग्मक का केवल केन्द्रक जबकि सम्पूर्ण मादा युग्मक भाग लेता है।
2. ऐसे जीव जो गर्भाशय में विकसित शिशु को जन्म देते हैं क्या कहलाते हैं?
(A) जरायुज
(B) अण्डज
(C) एकलिंगी
(D) द्विलिंगी
Answer: (A) जरायुज
Explanation: ऐसे जीव जो गर्भाशय में विकसित शिशु को जन्म देते हैं जरायुज (Viviparous) कहलाते हैं जैसे- मानव। इन जीवों में अण्डे का निषेचन मादा की फैलोपियन ट्यूब में होता है तथा भ्रूण का विकास गर्भाशय में होता है। इसके विपरीत अण्डे देने वाले जीव अण्डज अथवा अण्डप्रसू (Oviparous) कहलाते हैं।
3. वह अवस्था जब स्त्री अथवा पुरुष प्रजनन हेतु तैयार हो जाते हैं?
(A) वयस्कता
(B) यौवनारम्भ
(C) रजोनिवृत्ति
(D) प्रौढ़ता
Answer: (B) यौवनारम्भ
Explanation: आयु की वह अवस्था जब पुरुष एवं स्त्री लैंगिक रूप से प्रजनन योग्य हो जाते हैं यौवनारम्भ (Puberty) कहलाती है। पुरुषों में 13 से 16 वर्ष की आयु में जबकि स्त्रियों में 10-13 वर्ष की आयु में यौवनारम्भ होता है।
4. मनुष्यों में गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
(A) 180 दिन
(B) 280 दिन
(C) 380 दिन
(D) 350 दिन
Answer: (B) 280 दिन
Explanation: मनुष्यों में सामान्यत 280 दिन (लगभग 9 माह) का गर्भकाल होता है। शुक्राणु द्वारा अण्डाणु के निषेचन के पश्चात् निर्मित युग्मनज का तीव्र विकास होता है। इसमें पहले भ्रूण तथा बाद में एक पूर्णविकसित शिशु का विकास होता है। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया भ्रूणीय विकास (Embryogenesis) कहलाती है।
5. मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात्, मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं
(A) दो मिनट के लिए
(B) बीस मिनट के लिए
(C) 2 घण्टे के लिए
(D) एक से दो दिनों के लिए
Answer: (D) एक से दो दिनों के लिए
Explanation: मानव शुक्राणुओं (Sperm) को मादा जननपथ (अंडवाहिनी) में पहुँचने में लगभग 30 मिनट लगते है परन्तु यह उसी समय अण्डाणु का निषेचन नहीं करता है बल्कि 48 से 72 घण्टे तक इसकी निषेचन क्षमता सुरक्षित रहती है। इसी प्रकार अंडोत्सर्ग के बाद अण्डाणु कोशिका लगभग 12 से 24 घण्टों तक निषेचन योग्य बनी रहती है।
6. रिलेक्सिन क्या है?
(A) हार्मोन
(B) एंजाइम
(C) औषधि
(D) प्रोटीन
Answer: (A) हार्मोन
Explanation: रिलेक्सिन (Relaxin) एक हार्मोन है जो प्रसव के दौरान प्लेसेन्टा (Placenta) द्वारा स्त्रावित किया जाता है। यह हार्मोन स्त्रियों की श्रोणि मेखला के मध्य स्थित प्यूबिक सिम्फाइसिस नामक उपास्थि में शिथिलन उत्पन्न करके शिशु के जन्म में सहायता करता है।
7. कृत्रिम कायिक प्रवर्द्धन की प्रमुख विधियाँ क्या हैं?
(A) कटान
(B) कलम
(C) परतीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: (D) उपर्युक्त सभी
Explanation: कायिक प्रवर्द्धन पादपों में अलैंगिक जनन की एक विधि है जिसके अंतर्गत किसी प्रजनन अंग की सहायता के बिना पादप के कायिक अंगों (तना जड़ पत्ती आदि) से नए पादप उत्पन्न हो जाते हैं। कृत्रिम रूप से कायिक प्रवर्द्धन की मुख्य विधियाँ है कटाव (Cutting), कलम लगाना (Grafting), परतीकरण (Layering), सूक्ष्म प्रवर्द्धन (Micropropagation) आदि।
8. मनुष्य के नर जनन तंत्र मे कौन सा अंग शामिल नहीं है?
(A) वृषण
(B) अधिवृषण
(C) अण्डाशय
(D) शुक्राशय
Answer: (C) अण्डाशय
Explanation: मनुष्य के नर जनन तंत्र में एक जोड़ी वृषण (Testis), अधिवृषण (Epididymis), शुक्राशय (Seminal Vesicle), शुक्रवाहिनियाँ (Vas deferens), मूत्रमार्ग (Urethra), शिश्न (Penis), प्रोस्टेट ग्रंथि (Prostate Gland) आदि सम्मिलित होते हैं। अण्डाशय (Ovary) मादा जनन तंत्र का भाग है जहाँ अण्डाणु (Ovum) का निर्माण होता है तथा एस्ट्रोजेन व प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन्स का स्त्रान होता है।
9. एक पुष्प के परागकणों के उसी जाति के उसी अन्य पादप के पुष्प के वर्तिका पर पहुंचने की क्रिया क्या कहलाती है?
(A) स्वपरागण
(B) परपरागण
(C) निषेचन
(D) प्रवर्द्धन
Answer: (B) परपरागण
Explanation: जब एक पुष्प के परागकण उसी जाति के किसी अन्य पादप के पुष्प के वर्तिका (Stigma) पर पहुँचते हैं तो यह क्रिया पर परागण (Cross-pollination) कहलाती है। पर परागण के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता होती है जैसे वायु, कीट, पक्षी, जल आदि।
10. जीवों में प्रजनन के विषय में असत्य कथन की पहचान कीजिए।
(A) प्रजनन के माध्यम से जीव अपने समान जीवों को जन्म देते हैं।
(B) प्रजनन लैंगिक अथवा अलैंगिक हो सकता है।
(C) विखण्डन तथा बीजाणु निर्माण कशेरुकी जीवों में प्रजनन सम्बंधी क्रियाएँ हैं।
(D) सभी कशेरुकी जीवों में लैंगिक प्रजनन होता है।
Answer: (C) विखण्डन तथा बीजाणु निर्माण कशेरुकी जीवों में प्रजनन सम्बंधी क्रियाएँ हैं।
Explanation: कथन (C) असत्य है शेष सभी कथन सत्य है। विखण्डन (Fragmentation) तथा बीजाणु निर्माण (Spore Formation) निम्न पादपों में अलैंगिक प्रजनन से सम्बंधित विधियाँ है। मानव सहित सभी कशेरुकी जीवों लैंगिक प्रजनन (Sexual Reproduction) होता है। इसमें विपरीत लिंग वाले जीवों के युग्मकों (Gametes) के निषेचन (Fertilization) से नये जीवों का जन्म होता है।
11. गुलाब के कृत्रिम कायिक प्रवर्द्धन के लिए प्रयोग की जाने वाली कौन-सी विधि है?
(A) कटान
(B) कलम
(C) पस्तीकरण
(D) सूक्ष्म प्रवर्द्धन
Answer: (B) कलम
Explanation: गुलाब, सेब, नाशपाती, आम आदि पादपों के कृत्रिम कायिक प्रवर्द्धन के लिए कलम (Grafting) विधि का प्रयोग किया जाता है। केला, ऑर्किड व अन्य सजावटी पादपों के लिए सूक्ष्म प्रवर्द्धन विधि तथा अगूर, लीची, सन्तरा, आदि के लिए परतीकरण विधि का प्रयोग किया जाता है।
12. स्वपरागण की प्रक्रिया किन पुष्पों में पायी जाती है?
(A) एकलिंगी पुष्पों में
(B) द्विलिंगी पुष्पों में
(C) अनावृतबीजी पादपों में
(D) एकलिंगी व द्विलिंगी दोनों पुष्पों में
Answer: (D) एकलिंगी व द्विलिंगी दोनों पुष्पों में
Explanation: जब किसी पुष्प के परागकण उसी पुष्प के अथवा उसी पादप के किसी अन्य पुष्प के वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं तो यह प्रक्रिया स्व-परागण (Self Pollination) कहलाती है। यह प्रक्रिया एकलिंगी व द्विलिंगी दोनों प्रकार के पुष्पों में पाई जाती है।
13. मानव भ्रूण का हृदय कब स्पंदन करना प्रारम्भ कर देता है?
(A) विकास के प्रथम सप्ताह में
(B) विकास के तृतीय सप्ताह में
(C) विकास के चतुर्थ सप्ताह में
(D) विकास के छठे सप्ताह में
Answer: (C) विकास के चतुर्थ सप्ताह में
Explanation: भ्रूणीय विकास के चतुर्थ सप्ताह में हृदय का स्पंदन प्रारंभ हो जाता है। भ्रूणीय विकास के तीसरे से आठवें सप्ताह तक की अविध भ्रूण विकास काल (Embryo Development-Period) कहलाती है। इस अवधि में शरीर के अंगों का विकास होता है।
14. कौन सी कला विकासशील भ्रूण की शुष्कन से रक्षा करती है?
(A) एम्नियॉन
(B) गर्भाशय भित्ति
(C) कोरियॉन
(D) पीतल कोश
Answer: (A) एम्नियॉन
(A) गर्भाशय में
(B) अंडवाहिनी में
(C) अंडग्रंथि में
(D) योनिमार्ग में
Answer: (B) अंडवाहिनी में
Explanation: मानव शरीर में निषेचन की क्रिया अंडवाहिनी (Oviduct) में सम्पन्न होती है। इस वाहिनी में शुक्राणु (नर युग्मक) तथा अण्डाणु (मादा युग्मक) के निषेचन से युग्मनज (Zygote) का निर्माण होता है। निषेचन की क्रिया में नर युग्मक का केवल केन्द्रक जबकि सम्पूर्ण मादा युग्मक भाग लेता है।
2. ऐसे जीव जो गर्भाशय में विकसित शिशु को जन्म देते हैं क्या कहलाते हैं?
(A) जरायुज
(B) अण्डज
(C) एकलिंगी
(D) द्विलिंगी
Answer: (A) जरायुज
Explanation: ऐसे जीव जो गर्भाशय में विकसित शिशु को जन्म देते हैं जरायुज (Viviparous) कहलाते हैं जैसे- मानव। इन जीवों में अण्डे का निषेचन मादा की फैलोपियन ट्यूब में होता है तथा भ्रूण का विकास गर्भाशय में होता है। इसके विपरीत अण्डे देने वाले जीव अण्डज अथवा अण्डप्रसू (Oviparous) कहलाते हैं।
3. वह अवस्था जब स्त्री अथवा पुरुष प्रजनन हेतु तैयार हो जाते हैं?
(A) वयस्कता
(B) यौवनारम्भ
(C) रजोनिवृत्ति
(D) प्रौढ़ता
Answer: (B) यौवनारम्भ
Explanation: आयु की वह अवस्था जब पुरुष एवं स्त्री लैंगिक रूप से प्रजनन योग्य हो जाते हैं यौवनारम्भ (Puberty) कहलाती है। पुरुषों में 13 से 16 वर्ष की आयु में जबकि स्त्रियों में 10-13 वर्ष की आयु में यौवनारम्भ होता है।
4. मनुष्यों में गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
(A) 180 दिन
(B) 280 दिन
(C) 380 दिन
(D) 350 दिन
Answer: (B) 280 दिन
Explanation: मनुष्यों में सामान्यत 280 दिन (लगभग 9 माह) का गर्भकाल होता है। शुक्राणु द्वारा अण्डाणु के निषेचन के पश्चात् निर्मित युग्मनज का तीव्र विकास होता है। इसमें पहले भ्रूण तथा बाद में एक पूर्णविकसित शिशु का विकास होता है। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया भ्रूणीय विकास (Embryogenesis) कहलाती है।
5. मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात्, मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं
(A) दो मिनट के लिए
(B) बीस मिनट के लिए
(C) 2 घण्टे के लिए
(D) एक से दो दिनों के लिए
Answer: (D) एक से दो दिनों के लिए
Explanation: मानव शुक्राणुओं (Sperm) को मादा जननपथ (अंडवाहिनी) में पहुँचने में लगभग 30 मिनट लगते है परन्तु यह उसी समय अण्डाणु का निषेचन नहीं करता है बल्कि 48 से 72 घण्टे तक इसकी निषेचन क्षमता सुरक्षित रहती है। इसी प्रकार अंडोत्सर्ग के बाद अण्डाणु कोशिका लगभग 12 से 24 घण्टों तक निषेचन योग्य बनी रहती है।
6. रिलेक्सिन क्या है?
(A) हार्मोन
(B) एंजाइम
(C) औषधि
(D) प्रोटीन
Answer: (A) हार्मोन
Explanation: रिलेक्सिन (Relaxin) एक हार्मोन है जो प्रसव के दौरान प्लेसेन्टा (Placenta) द्वारा स्त्रावित किया जाता है। यह हार्मोन स्त्रियों की श्रोणि मेखला के मध्य स्थित प्यूबिक सिम्फाइसिस नामक उपास्थि में शिथिलन उत्पन्न करके शिशु के जन्म में सहायता करता है।
7. कृत्रिम कायिक प्रवर्द्धन की प्रमुख विधियाँ क्या हैं?
(A) कटान
(B) कलम
(C) परतीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: (D) उपर्युक्त सभी
Explanation: कायिक प्रवर्द्धन पादपों में अलैंगिक जनन की एक विधि है जिसके अंतर्गत किसी प्रजनन अंग की सहायता के बिना पादप के कायिक अंगों (तना जड़ पत्ती आदि) से नए पादप उत्पन्न हो जाते हैं। कृत्रिम रूप से कायिक प्रवर्द्धन की मुख्य विधियाँ है कटाव (Cutting), कलम लगाना (Grafting), परतीकरण (Layering), सूक्ष्म प्रवर्द्धन (Micropropagation) आदि।
8. मनुष्य के नर जनन तंत्र मे कौन सा अंग शामिल नहीं है?
(A) वृषण
(B) अधिवृषण
(C) अण्डाशय
(D) शुक्राशय
Answer: (C) अण्डाशय
Explanation: मनुष्य के नर जनन तंत्र में एक जोड़ी वृषण (Testis), अधिवृषण (Epididymis), शुक्राशय (Seminal Vesicle), शुक्रवाहिनियाँ (Vas deferens), मूत्रमार्ग (Urethra), शिश्न (Penis), प्रोस्टेट ग्रंथि (Prostate Gland) आदि सम्मिलित होते हैं। अण्डाशय (Ovary) मादा जनन तंत्र का भाग है जहाँ अण्डाणु (Ovum) का निर्माण होता है तथा एस्ट्रोजेन व प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन्स का स्त्रान होता है।
9. एक पुष्प के परागकणों के उसी जाति के उसी अन्य पादप के पुष्प के वर्तिका पर पहुंचने की क्रिया क्या कहलाती है?
(A) स्वपरागण
(B) परपरागण
(C) निषेचन
(D) प्रवर्द्धन
Answer: (B) परपरागण
Explanation: जब एक पुष्प के परागकण उसी जाति के किसी अन्य पादप के पुष्प के वर्तिका (Stigma) पर पहुँचते हैं तो यह क्रिया पर परागण (Cross-pollination) कहलाती है। पर परागण के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता होती है जैसे वायु, कीट, पक्षी, जल आदि।
10. जीवों में प्रजनन के विषय में असत्य कथन की पहचान कीजिए।
(A) प्रजनन के माध्यम से जीव अपने समान जीवों को जन्म देते हैं।
(B) प्रजनन लैंगिक अथवा अलैंगिक हो सकता है।
(C) विखण्डन तथा बीजाणु निर्माण कशेरुकी जीवों में प्रजनन सम्बंधी क्रियाएँ हैं।
(D) सभी कशेरुकी जीवों में लैंगिक प्रजनन होता है।
Answer: (C) विखण्डन तथा बीजाणु निर्माण कशेरुकी जीवों में प्रजनन सम्बंधी क्रियाएँ हैं।
Explanation: कथन (C) असत्य है शेष सभी कथन सत्य है। विखण्डन (Fragmentation) तथा बीजाणु निर्माण (Spore Formation) निम्न पादपों में अलैंगिक प्रजनन से सम्बंधित विधियाँ है। मानव सहित सभी कशेरुकी जीवों लैंगिक प्रजनन (Sexual Reproduction) होता है। इसमें विपरीत लिंग वाले जीवों के युग्मकों (Gametes) के निषेचन (Fertilization) से नये जीवों का जन्म होता है।
11. गुलाब के कृत्रिम कायिक प्रवर्द्धन के लिए प्रयोग की जाने वाली कौन-सी विधि है?
(A) कटान
(B) कलम
(C) पस्तीकरण
(D) सूक्ष्म प्रवर्द्धन
Answer: (B) कलम
Explanation: गुलाब, सेब, नाशपाती, आम आदि पादपों के कृत्रिम कायिक प्रवर्द्धन के लिए कलम (Grafting) विधि का प्रयोग किया जाता है। केला, ऑर्किड व अन्य सजावटी पादपों के लिए सूक्ष्म प्रवर्द्धन विधि तथा अगूर, लीची, सन्तरा, आदि के लिए परतीकरण विधि का प्रयोग किया जाता है।
12. स्वपरागण की प्रक्रिया किन पुष्पों में पायी जाती है?
(A) एकलिंगी पुष्पों में
(B) द्विलिंगी पुष्पों में
(C) अनावृतबीजी पादपों में
(D) एकलिंगी व द्विलिंगी दोनों पुष्पों में
Answer: (D) एकलिंगी व द्विलिंगी दोनों पुष्पों में
Explanation: जब किसी पुष्प के परागकण उसी पुष्प के अथवा उसी पादप के किसी अन्य पुष्प के वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं तो यह प्रक्रिया स्व-परागण (Self Pollination) कहलाती है। यह प्रक्रिया एकलिंगी व द्विलिंगी दोनों प्रकार के पुष्पों में पाई जाती है।
13. मानव भ्रूण का हृदय कब स्पंदन करना प्रारम्भ कर देता है?
(A) विकास के प्रथम सप्ताह में
(B) विकास के तृतीय सप्ताह में
(C) विकास के चतुर्थ सप्ताह में
(D) विकास के छठे सप्ताह में
Answer: (C) विकास के चतुर्थ सप्ताह में
Explanation: भ्रूणीय विकास के चतुर्थ सप्ताह में हृदय का स्पंदन प्रारंभ हो जाता है। भ्रूणीय विकास के तीसरे से आठवें सप्ताह तक की अविध भ्रूण विकास काल (Embryo Development-Period) कहलाती है। इस अवधि में शरीर के अंगों का विकास होता है।
14. कौन सी कला विकासशील भ्रूण की शुष्कन से रक्षा करती है?
(A) एम्नियॉन
(B) गर्भाशय भित्ति
(C) कोरियॉन
(D) पीतल कोश
Answer: (A) एम्नियॉन
Explanation: एम्नियॉन (Amnion) नामक कला अथवा झिल्ली (Membrane) का आवरण बनाती है। इसके भीतर एम्नियोटिक तरल (Amniotic Fluid) भरा होता है जो भ्रूण को नमी प्रदान करता है तथा बाह्य दबाव एवं धक्कों से इसकी सुरक्षा करता है। कोरियॉन (Chorion) भ्रूण के आवरण का सबसे बाह्य स्तर है। कारियॉन तथा एग्नियॉन मिलकर भ्रूण के चारों ओर एक आवरण (Amniotic Sac) का निर्माण करते हैं।
15. अलैंगिक जनन के सम्बंध में असत्य कथन है-
(A) संतान अपने जनक के समान होती है।
(B) नये जीव का जन्म केवल कायिक कोशिकाओं के द्वारा होता है।
(C) युग्मकों का निर्माण व निषेचन नहीं होता है।
(D) यह प्रक्रिया पुष्पीय पादपों में सम्पन्न होती है।
Answer: (D) यह प्रक्रिया पुष्पीय पादपों में सम्पन्न होती है।
Explanation: पुष्पीय पादपों (Angiosperms) में पुमंग (Stamen) व जायांग (Pistil) नामक प्रजनन अंग पाए जाते है। इसलिए इनमें नए पादपों का जन्म लैंगिक जनन के माध्यम से होता है। युमंग में परागकणों (Pollen Grains) का निर्माण होता है तथा जायांग में अण्डाशय का निर्माण होता है जिसमे अण्डाणु (Egg)] बनते हैं। परागकोष (Anther) से परागकणों का वर्तिकाग्र (Stigma) पर पहुंचना परागण (Pollination) कहलाता है।
15. अलैंगिक जनन के सम्बंध में असत्य कथन है-
(A) संतान अपने जनक के समान होती है।
(B) नये जीव का जन्म केवल कायिक कोशिकाओं के द्वारा होता है।
(C) युग्मकों का निर्माण व निषेचन नहीं होता है।
(D) यह प्रक्रिया पुष्पीय पादपों में सम्पन्न होती है।
Answer: (D) यह प्रक्रिया पुष्पीय पादपों में सम्पन्न होती है।
Explanation: पुष्पीय पादपों (Angiosperms) में पुमंग (Stamen) व जायांग (Pistil) नामक प्रजनन अंग पाए जाते है। इसलिए इनमें नए पादपों का जन्म लैंगिक जनन के माध्यम से होता है। युमंग में परागकणों (Pollen Grains) का निर्माण होता है तथा जायांग में अण्डाशय का निर्माण होता है जिसमे अण्डाणु (Egg)] बनते हैं। परागकोष (Anther) से परागकणों का वर्तिकाग्र (Stigma) पर पहुंचना परागण (Pollination) कहलाता है।
