खनिज-उद्योग एवं परिवहन प्रश्न उत्तर खनिज-उद्योग एवं परिवहन प्रश्न उत्तर खनिज-उद्योग एवं परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण GK Question

खनिज-उद्योग एवं परिवहन प्रश्न उत्तर
 खनिज-उद्योग एवं परिवहन प्रश्न उत्तर




खनिज-उद्योग एवं परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण GK Question



1. रूकवा इील क्षेत्र (तंजानिया) निम्नलिखित में से किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) अभ्रक
(B) कोयला
(C) लौह-अयस्क
(D) सोना

Answer: (B) कोयला
Explanation: रूकवा झील तंजानिया (अफ्रीका महाद्वीप) में स्थित एक बंद जलसंभर (Endorheic Basin) है। इस झील से कोयले के उत्पादन के साथ-साथ आभूषण बनाने योग्य अनेक पत्थरों की प्राप्ति होती है।
* वह जलीय भाग, जिसका जल किसी नदियों या सागरों में न जाकर अपने ही स्थान पर सरोवर या दलदली व शुष्क क्षेत्र के रूप में स्थिर होते हैं, बंद जलसंभर (Endorheic Basin) कहलाता है। पूर्व में काला सागर (Black Sea) भी एक बंद जलसंभर था, जो पानी बढ़ने से अपनी सीमाओं को तोड़कर भूमध्य सागर में मिल गया। भारत के राजस्थान राज्य में स्थित सांभर झील भी बंद जलसंभर का ही उदाहरण है।

2. डोनबास (Donbass) क्षेत्र किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) लौह अयस्क के लिए
(B) कोयला के लिए
(C) ताम्र अयस्क के लिए
(D) सोने के लिए

Answer: (B) कोयला के लिए
Explanation: डोनबास यूरोप महाद्वीप में स्थित एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक क्षेत्र है, जो पूर्वी यूक्रेन और दक्षिण-पश्चिम रूस में स्थित है। यह क्षेत्र डोनेट्स नदी के बेसिन में स्थित एक महत्वपूर्ण कोयला क्षेत्र है।

3. फ्रांस का लॉरेन प्रदेश किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) रसायन उद्योग के लिए
(B) लौह व इस्पात उद्योग के लिए
(C) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
(D) कागज उद्योग के लिए

Answer: (B) लौह व इस्पात उद्योग के लिए
Explanation: लॉरेन क्षेत्र फ्रांस के उत्तरी-पूर्वी भाग में स्थित है, जो बेल्जियम, लक्जमबर्ग और जर्मनी के मध्य सीमा बनाता है। यह फ्रांस का महत्वपूर्ण लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र है। इसीलिए यह लौह-इस्पात उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

4. पृथ्वी के क्रोड (Core) में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु कौन सी है?
(A) लौह
(B) एल्युमिनियम
(C) ताँबा
(D) जस्ता

Answer: (A) लौह
Explanation: भूगर्भ में एल्युमिनियम के पश्चात् दूसरी सबसे ज्यादा पायी जाने वाली धातु लौह है। पृथ्वी के सबसे आन्तरिक भाग क्रोड (Core) में सबसे ज्यादा निकेल (Ni) तथा इसके बाद लोहा (Fe) धातु पाया जाता है। इसीलिए क्रोड को निफे (NiFe) नाम से जाना जाता है।

5. निम्नलिखित में से किस एक में रजत (Silver) नहीं होता है?
(A) हार्न सिल्वर
(B) जर्मन सिल्वर
(C) रूबी सिल्वर
(D) लूनर कास्टिक

Answer: (B) जर्मन सिल्वर
Explanation: जर्मन सिल्वर को निकिल, सिल्वर, पैकटॉग, न्यू सिल्वर, अलपक्का इत्यादि नामों से भी जाना जाता है। यह एक मिश्र धातु है, जिसमें लगभग 60 प्रतिशत तॉबा, 20 प्रतिशत जस्ता तथा 20 प्रतिशत निकिल होता है। इसमें चॉदी (Silver) का कोई अंश नहीं पाया जाता है। चूँकि यह चॉदी की तरह चमकदार होता है, इसीलिए इसे जर्मन सिल्वर भी कहते हैं।

6. कूलगार्डी ऑस्ट्रेलिया के जिस प्रान्त में स्थित है, वह है-
(A) न्यू साउथ वेल्स
(B) उत्तरी ऑस्ट्रेलिया
(C) क्वींसलैंड
(D) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया

Answer: (D) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
Explanation: ऑस्ट्रेलिया में सन् 1890 ई. में सर्वप्रथम सोने की खोज की गई थी। यहाँ का 70 प्रतिशत सोना पशचिमी ऑस्ट्रेलिया प्रान्त से प्राप्त होता है। कालगूर्ली एवं कूलगार्डी की प्रमुख स्वर्ण खदानें पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में ही स्थित हैं।

7. किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया गया था?
(A) चूना पत्थर
(B) पिचब्लैंड
(C) रूटाइल
(D) हेमेटाइट

Answer: (B) पिचब्लैंड
Explanation: यूरेनियम अयस्क, पिचब्लैंड से रेडियम प्राप्त किया जाता है। रेडियम एक रेडियो एक्टिव (Radio Active) रासायनिक अयस्क है।

8. जोहान्सवर्ग प्रसिद्ध है-
(A) स्वर्ण खनन हेतु
(B) टिन खनन हेतु
(C) अभ्रक खनन हेतु
(D) लौह-अयस्क खनन हेतु

Answer: (A) स्वर्ण खनन हेतु
Explanation: जोहान्सबर्ग दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग प्रान्त की राजधानी है। यह क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा नगर है। यह स्वर्ण एवं हीरे की खनन के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

9. बॉक्साइट किसका अयस्क (Ore) है?
(A) लोहा
(B) जिंक
(C) टिन
(D) एल्युमिनियम

Answer: (D) एल्युमिनियम
Explanation: बॉक्साइट, एल्युमिनियम का अयस्क है। इसमें हाइड्रेटेड एल्युमिनियम ऑक्साइड पाया जाता है। यह चिकनी मिट्टी जैसा पदार्थ होता है। जो गुलाबी सफेद और लाल रंग का हो सकता है। बॉक्साइट का रंग उसमें उपस्थित लोहे की मात्रा पर निर्भर करता है। लोहे का एल्युमिनियम निकालने के लिए अंश कम होने पर बॉक्साइट एल्युमिनियम निकालने के लिए उपयुक्त होता है, अन्यथा यह लैटेराइट के नाम से जाना जाता है।

10. टिन (Tin) किसमें मिलता है?
(A) प्लेसर निक्षेपों में
(B) कायान्तरित शैलों में
(C) अल्पसिलिक आग्नेय शैलों में
(D) उपर्युक्त सभी में

Answer: (A) प्लेसर निक्षेपों में
Explanation: नदी घाटियों के काँप (जलोढ़) के जमावों में मिलने वाले खनिजों को प्लेसर निक्षेप (Placer Deposite) कहते हैं। इसका अधिकांश विस्तार दक्षिण-पूर्वी एशिया में पाया जाता है। विश्व में प्राप्त होने वाली टिन की सर्वाधिक (80 प्रतिशत) मात्रा प्लेसर निक्षेपों से ही प्राप्त होती है।




11. निम्नलिखित में से किसे यूरोप की तेल राजधानी कहा जाता है?
(A) बेलफास्ट
(B) एबरडीन
(C) लीड्स
(D) लिवरपूल

Answer: (B) एबरडीन
Explanation: एबरडीन स्कॉटलैण्ड का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है, जिसे ग्रेनाइट सिटी, ग्रे सिटी एवं सिल्वर सिटी विद द गोल्डेन सैंड्स के नाम से भी जाना जाता है। 1970 के दशक में उत्तरी सागर में तेल की खोज होने क पश्चात् इसे यूरोप की तेल राजधानी या यूरोप की ऊर्जा राजधानी (Energy Capital of Europe) कहा जाता है। यहाँ विश्व का सबसे व्यस्ततम हेलीपोर्ट भी स्थापित है।

12. रासतनुरा तेल शोधनशाला कहाँ स्थित है?
(A) इरान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) सऊदी अरब
(D) ईराक

Answer: (C) सऊदी अरब
Explanation: रासतनुरा तेल शोधनशाला सऊदी अरब में जुबैल बन्दरगाह के निकट स्थित है। 1945 ई. में शुरू की गई यह तेल शोधनशाला फारस की खाड़ी के तटीय क्षेत्र की सर्वाधिक पुरानी तेल शोधनशाला है।

13. कैनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के मध्य स्थित है ?
(A) हैलिफैक्स एवं वैंकूवर
(B) एडमॉण्टन एवं हैलिफैक्स
(C) मांट्रियिल एवं बैंकूवर
(D) ओटावा एवं प्रिंस रूपर्ट

Answer: (C) मांट्रियिल एवं बैंकूवर
Explanation: कैनेडियन पैसिफिक रेलवे कनाडा के मांट्रियल को वैंकूवर से जोड़ती है। इस प्रकार इस रेलमार्ग के अन्तर्गत रेलों का संचालन इन्हीं स्टेशनों के बीच होता है।

14. कौन सी खनिज सूची अलौह धातुओं को दशाती है?
(A) निकल, जस्ता, ताँबा, एल्युमिनियम
(B) निकेल, एल्युमिनियम, लौह अयस्क, जस्ता
(C) तांबा, कच्चा, लौह, निकेल, इस्पात
(D) निकेल, कार्बन इस्पात, एल्युमिनियम, जस्ता

Answer: (A) निकल, जस्ता, ताँबा, एल्युमिनियम
Explanation: ऐसी मिश्र धातुएँ जिसमें लोहें की मात्रा नहीं होती है अलौह धातुएँ कहलाती हैं। प्रमुख अलौह धातुओं में एल्युमिनियम, ताँबा, सीसा, निकेल, टिन, टाइटेनियम, जिंक, सोना, चाँदी, कोबाल्ट आदि हैं।

15. निम्नलिखित में से किसे देश में बाजार-आधारित इस्पात उद्योग स्थापित किया गया है?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) भारत
(D) जापान

Answer: (D) जापान
Explanation: जापान के समुद्रतटीय नगरों में अधिकांश लौह-इस्पात उद्योग बाजार आधारित हैं, क्योंकि यहाँ लोहे एवं कोयले के भण्डार का अभाव होने के कारण विश्व के कई देशों से उच्च कोटि का लौह-खनिज एवं कोयले का आयात किया जाता है।

16. निम्नलिखित में से कौन सा फुटलूज उद्योग का एक उदाहरण है?
(A) तेल शोधन
(B) चीनी
(C) सॉफ्टवेयर
(D) एल्युमिनियम

Answer: (C) सॉफ्टवेयर
Explanation: आर्थिक भूगोल में फुटलूज उद्योग (Foot Loose Industry) ऐसे उद्योगों को कहा जाता है, जिनकी अवस्थिति पर कच्चे माल के स्रोत से दूरी (परिवहन लागत) का कोई प्रभाव नहीं होता है। ऐसे उद्योग कहीं भी स्थापित किये जा सकते हैं। इसीलिए इन्हें कच्चे माल के स्रोत के समीप लगाने की अनिवार्यता नहीं होती। साफ्टवेयर उद्योग फुटलूज उद्योग का उत्तम उदाहरण है।

17. कागज लुग्दी बनाने हेतु, कौन सा कच्या पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है?
(A) पेपारिन
(B) पॉपलर
(C) खोई (बगासे)
(D) चावण तृण

Answer: (B) पॉपलर
Explanation: लगदी (Pulp) लिग्नाइटन (Lignocellulosic) रेशायुक्त पदार्थ है। जो लकड़ी, रेशेदार फसलों, या बेकार कागज से सेल्युलोज के रेशों को अलग करके बनाया जाता है। सेल्युलोज रेशों को अलग करने की प्रक्रिया यांत्रिक हो सकती है और रासायनिक भी लुग्दी विश्व में स्वार्धिक प्रयुक्त कच्चे पदार्थों में से एक है।

18. निम्नलिखित में से कौन सा जापान का सबसे व्यस्त समुद्रपत्तन है?
(A) याकोहामा
(B) हिरोशिमा
(C) हिटाची
(D) कागोशिमा

Answer: (A) याकोहामा
Explanation: याकोहामा (Yokohama) जापान का सबसे व्यस्ततम बन्दरगाह है। याकोहामा जनसंख्या की दृष्टि से टोक्यो के पश्चात् जापान का दूसरा सबसे बड़ा नगर हैं, जो होन्शू द्वीप के पूर्वी तट (टोक्यो की खाड़ी) पर स्थित है।

19. निम्नलिखित में से कौन एक व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है?
(A) केप ऑफ गुड होप
(B) पनामा नहर
(C) स्वेज नहर
(D) उत्तरी अटलांटिक

Answer: (D) उत्तरी अटलांटिक
Explanation: उत्तरी अटलांटिक महासागरीय मार्ग विश्व का सर्वाधिक व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है। यह पश्चमी यूरोप के औद्योगिक देशों को उत्तर-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका को जोड़ता है। विश्व का एक चौथाई विदेशी व्यापार इसी मार्ग के माध्यम से होता है।

20. विश्व की सबसे लम्बी शैल सूरंग (रॉक टनल) कहाँ अवस्थित है?
(A) फिनलैंड में
(B) ग्रीनलैंड में
(C) जापान में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

Answer: (D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Explanation: डेलावरे एक्वेडक्ट (Delaware Aqueduct) संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित विश्व की सबसे लम्बी शैल सुरंग है, जो लगभग 137 किमी. लम्बी तथा 13.5 फीट चौड़ी है। यह सुरंग कठोर पत्थरों को काटकर बनायी गयी है तथा इससे न्यूयॉर्क शहर को पानी की आपूर्ति की जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.