पर्वत-पठार-घाटी-मरुस्थल GK Question – Daily Study
पर्वत-पठार-घाटी-मरुस्थल GK Question – Daily Study
1. तकलामकान मरुस्थल किस देश में अवस्थित है?
(A) अफगानिस्तान में
(B) चीन में
(C) कजाखस्तान में
(D) मंगोलिया में
Answer: (B) चीन में
Explanation: तकलामकान मध्य एशिया में स्थित एक मरुस्थल है। इसका अधिकांश भाग चीन के शिजियांग प्रान्त में विस्तृत है। यह उत्तर में तियानशान पर्वत दक्षिण में कुनलुन पर्वत तथा पश्चिम में पामीर पर्वतमाला से घिरा हुआ है।
2. तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊॅचाई कितनी है?
(A) 2 किमी.
(B) 3 किमी.
(C) 4 किमी.
(D) 4.5 किमी.
Answer: (D) 4.5 किमी.
Explanation: तिब्ब्त का पठार मध्य एशिया में स्थित है, जो चेंगतांग या किंघाई-तिब्बत पठार के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह दक्षिण में हिमालय पर्वत श्रेणी से लेकर उत्तर में तकलामकान मरूस्थल तक विस्तृत है। यह विश्व का सबसे बड़ा पठार है। इसका कुल क्षेत्रफल 9.2 मिलियन वर्ग किमी. तथा औसत ऊँचाई समुद्र तल से 4500 मी. (4.5 किमी.) से अधिक है।
3. दक्षिणी आल्पस पर्वतमाला कहाँ है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) अंटार्कटिका
(D) न्यूजीलैण्ड
Answer: (D) न्यूजीलैण्ड
Explanation: दक्षिण आल्पस पवर्तमाला न्यूजीलैण्ड के दक्षिण द्वीप के मध्य में स्थित है। यह वलित पर्वत (Folded Mountain) का उदाहरण है। इसकी सर्वाच्च चोटी अवोराकी या माउंट कुक (3724 मी.) है।
4. संयुक्त राज्य अमेरिका में सिलिकॉन वैली कहाँ अवस्थित है?
(A) कोलोरेडो में
(B) कैलिफोर्निया में
(C) न्यूजर्सी में
(D) फ्लेरिडा में
Answer: (B) कैलिफोर्निया में
Explanation: सिलिकॉन वैली (Silicon Valley} संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया प्रांत में सैनफ्रांसिस्को की खाड़ी के दक्षिणी तट पर स्थित है। यह कम्प्यूटर चिप के उत्पादन के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
5. निम्नलिखित में से किसे पर्वतों का सागर कहा जाता है?
(A) जापान
(B) ब्रिटिश कोलम्बिया
(C) दक्षिण-पूर्व एशिया
(D) दक्षिण अमेरिका का पश्चिम तट
Answer: (B) ब्रिटिश कोलम्बिया
Explanation: प्रशान्त महासागर के पूर्वी तट पर स्थित ब्रिटिश कोलम्बिया को पर्वतों का सागर कहा जाता है। यह कनाडा का एक प्रान्त है, जिसकी राजधानी विक्टोरिया है।
6. भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली पर्वंत श्रेणियाँ हैं-
(A) अकाई पर्वत श्रखला
(B) खासी, पटकोई और अराकानयोमा
(C) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(D) अराकानयोमा
Answer: (D) अराकानयोमा
Explanation: अराकानयोमा पर्वत श्रेणी पशिचमी म्यांमार में स्थित है, जो भारत और म्यांमार के मध्य प्राकृतिक सीमा निर्धारित करती है। इसकी प्रमुख पहाड़ेियों नागा, चिन, लुशाई एवं पटकाई है।
7. दक्षिण अमेरिका में खनिजों का भण्डार क्षेत्र है-
(A) ब्राजील का पठार
(B) बोलीविया का पठार
(C) पैटागोनिया
(D) ओरीनीको बेसिन
Answer: (C) पैटागोनिया
Explanation: दक्षिण अमेरिका में स्थित पैटागोनिया के पठार को खनिजों का भण्डार कहा जाता हैं। यह पठार एण्डीज पर्वत से अटलांटिक महासागर तक विस्तृत है।
8. आल्पस पर्वत श्रेणी निम्न में से किस देश का हिस्सा नहीं है?
(A) फ्रांस
(B) स्विट्जरलैंड
(C) ऑस्ट्रिया
(D) इंग्लैण्ड
Answer: (D) इंग्लैण्ड
Explanation: मध्यवर्ती यूरोप महाद्वीप में स्थित आल्पस एक नवीन वलित पर्वत श्रेणी है। इसका विस्तार फ्रांस, ऑस्ट्रिया जर्मनी एवं स्विट्जरलैण्ड में है। इसकी सर्वोच्च बिन्दु माउंट ब्लैंक (Mount Blank) है, जिसकी ऊचाई 4810 मी. है।
9. राजाओं की घाटी किस देश में अवस्थित है?
(A) मिस्त्र में
(B) नाइजीरिया में
(C) यूनान में
(D) तुर्की में
Answer: (A) मिस्र में
Explanation: राजाओं की घाटी वादी-एल-कूल के नाम से भी जानी जाती है, जो मिस्र (Egypt) में स्थित है। यह घाटी अपनी एतिहासिक समृद्धि के लिए जानी जाती है।
10. मृत घाटी (Death Valley) किसके लिए जानी जाती है?
(A) अत्यधिक ठण्ड
(B) अत्यधिक उष्णता
(C) असामान्य गहराई
(D) अत्यधिक लवणता
Answer: (B) अत्यधिक उष्णता
Explanation: मृत घाटी (Death Valley) पूर्वी कैलिफोर्निया (USA) के मोजाबे मरुस्थल के डेथ वैली नेशनल पार्क में स्थित है। यह उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का सबसे नीचा, गर्म और शुष्कतम घाटी है जो अत्यधिक उष्णता को लिए प्रसिद्ध है। वर्तमान में इस स्थल को विश्व का सबसे गर्म स्थल (तापमान की दृष्टि से) घोषित किया गया है। इस घाटी को शैतान का गोल्फ कोर्स (Devil’s Golf Course) भी कहा जाता है।
11. वृहत बेसिन किस देश में अवस्थित है?
(A) यू.एस.ए. में
(B) चीन में
(C) ऑस्ट्रेलिया में
(D) दक्षिण अफ्रीका में
Answer: (A) यू.एस.ए. में
Explanation: रॉकी पर्वत श्रेणी और सिएरा नेवादा के मध्य स्थित वृहत बेसिन (Great Basin) संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्रेट बेसिन मरुस्थल में स्थित एक जल विभाजक है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा ऑरेगॉन, उटाह, कैलिफोर्निया, इदाहो एवं ब्योमिंग प्रांत में विस्तृत है।
12. शवेत पर्वत (White Mountain) किस देश में पाये जाते हैं?
(A) कनाडा में
(B) नॉर्वे में
(C) रूस में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Answer: (D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Explanation: श्वेत पर्वत (White Mountain) संयुक्त राज्य अमरिका के न्यू हैम्पशायर राज्य के एक चौथाई भाग में विस्तृत है। यह उत्तरी अप्लेशियन पर्वत एवं न्यू इंग्लैंड के उबड़-खाबड क्षेत्र का हिस्सा है।
13. ब्लैक फॉरेस्ट (Black Forest) पर्वत कहाँ स्थित है?
(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) यूक्रेन में
(D) रूस में
Answer: (B) जर्मनी में
Explanation: ब्लैक फॉरेस्ट (Black Forest) दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी के बादेन-वूर्टेमबर्ग में स्थित एक वनाच्छादित पर्वत श्रेणी है। इसके दक्षिण एवं पश्चिम सीमाओं पर राइन घाटी (Rhine Valley) स्थित है। फेल्डबर्ग इसकी सर्वोच्च चोटी है।
14. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
(A) सहारा
(B) गोबी
(C) थार
(D) तकलामकान
Answer: (A) सहारा
Explanation: अफ्रीका महाद्वीप में स्थित सहारा विश्व का सबसे बड़ा मरूस्थल है, जो अल्जीरिया, चाड, लीबिया, माली, नाइजर, सूडान तथा मिस्र आदि देशों में विस्तृत है। इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 84,00,000 वर्ग किमी. है।
15. संसार की छत (Roof of the World) किसे कहते हैं?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) पामीर
(D) हिमालय
Answer: (C) पामीर
Explanation: पामीर पठार तिब्बत के पठार का ही एक भाग है, जो मध्य एशिया में स्थित एक प्रमुख पठार एवं पर्वतमाला है। इस पठार की रचना हिमालय, तियनशान, काराकोरम, कुनलुन और हिन्दुकुश पर्वत श्रेणियों के संगम से हुआ है। यह विश्व का सबसे ऊँचा पठार है। इसीलिए इसे संसार की छत कहा जाता है।
16. मरुस्थल परिभाषित किया जाता है, उस क्षेत्र को, जहाँ-
(A) तापमान 42°C से भी अधिक रहता हो।
(B) कोई वनस्पति न पायी जाती हो।
(C) वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती हो।
(D) बालू के टीलों की प्रधानता हों।
Answer: (C) वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती हो।
Explanation: वह क्षेत्र जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 25 सेमी, से कम हो, मरुस्थल (Desert) क्षेत्र कहलाता है। मरुस्थलीय क्षेत्र में अत्यधिक दैनिक तापान्तर तथा वनस्पतियों के रूप में कटीली झाड़ियों वाले वृक्ष जैसे नागफनी, बबूल आदि पाये जाते हैं।
17. ग्रेट आर्टिजन बेसिन किस देश में आवस्थित है ?
(A) यू.एस.ए. में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) रूस में
(D) ब्राजील में
Answer: (B) ऑस्ट्रेलिया में
Explanation: ऑस्ट्रेलिया में स्थित ग्रेट आर्टिजन बेसिन (Great Artesian Basin) विश्व में सबसे बड़ा और गहरा आर्टिजन बेसिन है, जो विश्व के वृहत्तम भूमिगत जल बेसिनों में से एक है। यह बेसिन ऑस्ट्रेलिया के शुष्क एवं अर्द्धशुष्क क्षेत्र में ग्रेट डिवाइडिंग पर्वत और मध्यवर्ती उच्च भूमि के मध्य विस्तृत है।
