Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.
Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.
We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.
We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.
If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.
Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!
कंकाल तंत्र से सम्बंधित प्रश्न उत्तर | Biology GK in Hindi
1. एक वयस्क मनुष्य के शरीर में अस्थियों की संख्या कितनी है?
(A) 216
(B) 206
(C) 207
(D) 306
उत्तर (B)
अस्थियाँ (Bones) ठोस कठोर एवं शक्तिशाली संयोजी ऊतक (Connective Tissue) है जिनका निर्माण तन्तुओं एवं मैट्रिक्स से होता है। एक वयस्क मनुष्य में 206 अस्थियाँ पाई जाती हैं जबकि शैशव (शिशु) काल में लगभग 300 अस्थियाँ पाई जाती हैं।
2. मानव शरीर की सबसे छोटी तथा सबसे बड़ी अस्थि क्रमशः है-
(A) स्टेपीज व फीमर
(B) अल्ना व रेडियस अल्ना
(C) मेरुरज्जु व स्टेपीज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)
मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि स्टेपीज (Stapes) है जो कानों में पायी जाती है तथा सबसे बड़ी अस्थि फीमर (Femur) है जो जाँघों में पायी जाती है।
3. मानव कंकाल के सम्बंध में असत्य कथन है-
(A) यह बाह्य कंकाल तथा अन्तः कंकाल में विभाजित होता है।
(B) अंतः कंकाल अक्षीय कंकाल एवं उपांगीय कंकाल में विभाजित होता है।
(C) अक्षीय कंकाल को खोपड़ी मेरुदण्ड पसलियों तथा उरोस्थि में विभाजित किया जाता है।
(D) उपांगीय कंकाल में नाखून बाल तथा रोम शामिल किए जाते हैं।
उत्तर (D)
उपांगीय कंकाल (Appendicular Skeleton) के अन्तर्गत हाथों एवं पैरों की अस्थियाँ (Bones of Limbs) तथा मेखलाएँ (Girdles) शामिल की जाती हैं। नाखून बाल तथा रोम बाह्य कंकाल (Exoskeleton) के अन्तर्गत शामिल किए जाते हैं।
4. निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिए-
(A) स्नायु मांसपेशियों को अस्थियों से जोड़ता है।
(B) अस्थियों में ओसीन (Ossein) नामक प्रोटीन पाया जाता है।
(C) नाखून बाल एवं बाह्य चर्म (Epidermis) अल्फा कैरोटिन नामक पदार्थ से बने होते हैं।
(D) स्नायु दो अस्थियों या उपास्थियों को परस्पर जोड़ता है।
उत्तर (A)
स्नायु (Ligament) एव कण्डरा (Tendon) दोनों संयोजी ऊतक (Connective Tissues) हैं। स्नायु दो अस्थियों अथवा उपास्थियों को परस्पर जोड़ता है जबकि कण्डरा मांसपेशियों को अस्थियों से जोड़ता है।
5. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व मानव शरीर में सर्वाधिक पाया जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) कैल्शियम
(D) नाइट्रोजन
उत्तर (A)
मानव शरीर में 6 तत्वों को सर्वाधिक प्रधानता है जिनके नाम एवं मानव शरीर में सामान्य मात्रा निम्नवत है। 1. ऑक्सीजन (65%) 2. कार्बन (18%) 3. हाइड्रोजन (10%) 4. नाइट्रोजन (3.2%) 5. कैल्शियम (1.5%) तथा 6. फॉस्फोरस (1.2%)।
6. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
(A) मानव खोपड़ी (Skull) 1. अस्थि
(B) मेरूदण्ड (Spinal Cord) 2. 24 अस्थियाँ
(C) पसलियाँ (Ribs) 3. अस्थियाँ
(D) उरोस्थि (Sternum) 4. अस्थियाँ
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 3 4 2 1
(D) 1 3 4 2
उत्तर (C)
मानव खोपड़ी – 29 अस्थियाँ
मेरुदण्ड – 33 अस्थियाँ
पसलियाँ – 24 अस्थियाँ
उरोस्थि – 1 अस्थि
7. अस्थि संधियों के विषय में असत्य कथन की पहचान कीजिए।
(A) अस्थि संधियाँ अस्थियों के जुड़ने वाले स्थलों पर स्थित होती है।
(B) ये मुख्यतः तीन प्रकार की होती है – पूर्ण अपूर्ण तथा अचल संधि।
(C) मनुष्य के घुटनों की अस्थि संधि अपूर्ण संधि का उदाहरण है।
(D) मनुष्यों की गर्दन (Neck) में धुरी अथवा खूँटी संधि पायी जाती है।
उत्तर (C)
शरीर के वे स्थान जहाँ दो अस्थियाँ परस्पर जुड़कर शरीर को गतिशीलता प्रदान करती हैं अस्थि संधि (Bone Joint) कहलाती हैं। गति एवं प्रकृति के आधार पर अस्थि संधियाँ मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं पूर्ण संधि अपूर्ण संधि तथा अचल संधि मनुष्यों के घुटनों में कन्दुक खल्लिका (Ball and Socket) नामक पूर्ण संधि पायी जाती है। अपूर्ण संधियाँ मुख्यतः कपाल की अस्थियों (Creanjal Bones) एव कशेरुकाओं (Vertebrae) के मध्य पायी जाती हैं।
9. फॉल्स रिब्स तथा फ्लोटिंग रिव्स किस अंग में पायी जाती है?
(A) वक्षीय पिंजर
(B) सिर
(C) मेरुदण्ड
(D) श्रोणि मेखला
उत्तर (A)
मनुष्य में 12 जोड़ी (कुल 24) पसलियाँ पायी जाती है। प्रथम 7 जोडी पसलियों वक्ष के सामने उरोस्थि (Sternum) से और पीछे मेरुदण्ड की कशेरुका (Vertebra) से जुड़ी होती है परन्तु 8वें 9वें तथा 10वें जोड़े की पसलियाँ उरोस्थि से न जुड़कर अपने ऊपर की पसलियों से जुड़ी होती है। इसलिए इन्हें फॉल्स रिब्स (Falls Ribs) या गौण पसलियाँ (Secondary) कहा जाता है। 11वें तथा 12वें जोड़े की पसलियों केवल मेरुदण्ड से ही जुड़ी होती है और इनका अग्र सिरा मुक्त होता है इसीलिए इन्हें तैरती पसलियाँ या फ्लोटिंग रिब्स (Floating Ribs) कहा जाता है।
10. सूची-I को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए सूची-1
सूची-I सूची-II
(A) उरोस्थि (Breast) 1. क्लेविकल (Clavicle)
(B) जत्रुक (Collar Bone) 2. पैटेला (Patella)
(C) जानुफलक (Knee-cap) 3. स्कैपुला (Scapula)
(D) स्कंध फलक (Should Blade) 4. स्टर्नम (Sternum)
A B C D
(A) 4 1 3 2
(B) 1 4 2 3
(C) 1 4 2 3
(D) 4 1 2 3
उत्तर (D)
सुमेलित क्रम इस प्रकार है
उरोस्थि (Breast Bone) – स्टर्नम (Sternum)
जत्रुक (Collar Bone) – क्लेविकल (Clavicle)
जानुफलक (Knee-cap) – पैटेला (Patella)
स्कंध फलक (Shoulder Blade ) – स्कैपुला (Scapulla)
11. मानव कंकाल से सम्बंधित रोग एवं उनके लक्षणों का सही सुमेल नहीं है-
(A) गठिया (Arthritis) – जोड़ों में सूजन आना
(B) सूखा रोग (Rickets) – कैल्शियम व फॉस्फोरस की कमी से बच्चों में कमजोरी आना
(C) ऑस्टियोपोरेसिस – अस्थियों का कमजोर होकर भंगुर (Fragile) हो जाना
(D) टिटेनी (Tetany) – उपास्थि के फटने के कारण चलने में दर्द होना।
उत्तर (D)
टिटेनी नाम रोग शारीरिक तरल (कोशिकाओं के बाहर स्थित तरल) में कैल्शियम मैग्नीशियम की कमी अथवा पोटैशियम की अधिकता से होता है। इसमें पेशियों में अनैच्छिक संकुचन (Involuntary Contraction) होने लगता है।
12. मनुष्य में कितने दाँत दो बार निकलते हैं?
(A) 16
(B) 32
(C) 4
(D) 20
उत्तर (D)
(C) जानुफलक (Knee-cap) 3. स्कैपुला (Scapula)
(D) स्कंध फलक (Should Blade) 4. स्टर्नम (Sternum)
A B C D
(A) 4 1 3 2
(B) 1 4 2 3
(C) 1 4 2 3
(D) 4 1 2 3
उत्तर (D)
सुमेलित क्रम इस प्रकार है
उरोस्थि (Breast Bone) – स्टर्नम (Sternum)
जत्रुक (Collar Bone) – क्लेविकल (Clavicle)
जानुफलक (Knee-cap) – पैटेला (Patella)
स्कंध फलक (Shoulder Blade ) – स्कैपुला (Scapulla)
11. मानव कंकाल से सम्बंधित रोग एवं उनके लक्षणों का सही सुमेल नहीं है-
(A) गठिया (Arthritis) – जोड़ों में सूजन आना
(B) सूखा रोग (Rickets) – कैल्शियम व फॉस्फोरस की कमी से बच्चों में कमजोरी आना
(C) ऑस्टियोपोरेसिस – अस्थियों का कमजोर होकर भंगुर (Fragile) हो जाना
(D) टिटेनी (Tetany) – उपास्थि के फटने के कारण चलने में दर्द होना।
उत्तर (D)
टिटेनी नाम रोग शारीरिक तरल (कोशिकाओं के बाहर स्थित तरल) में कैल्शियम मैग्नीशियम की कमी अथवा पोटैशियम की अधिकता से होता है। इसमें पेशियों में अनैच्छिक संकुचन (Involuntary Contraction) होने लगता है।
12. मनुष्य में कितने दाँत दो बार निकलते हैं?
(A) 16
(B) 32
(C) 4
(D) 20
उत्तर (D)
मनुष्य में 20 दाँत दो बार निकलते हैं। ये अस्थायी दाँत कहलाते हैं। मनुष्य के प्रत्येक जबड़े (Jaw) में 16 दाँत (कुल 32 ) होते हैं। इन्हें 4 वर्गों में बाँटा जाता है – (i) कृन्तक (Incisors) प्रत्येक जबड़े में 4 धारदार एवं चपटे दाँत (ii) रदनक (Canine)- प्रत्येक जबड़े में दो नुकीले दाँत(i) अग्रचवर्णक (Premolars)- प्रत्येक जबड़े में 2 चौड़े दाँत (iv) चवर्णक (Molars) प्रत्येक जबड़े में 4 अधिक चौड़े दाँत चवर्णकों को बुद्धि दाँत (Wisdom Tooth) भी कहते हैं।
