Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.
Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.
We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.
We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.
If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.
Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!
उर्वरक एवं अपमार्जक से संबंधित प्रश्न उत्तर || Question Answer on Fertilizers and Detergents (NCERT)
1. कौन- सा पदार्थ साबुन बनाने में प्रयोग होता है ?
(A) वनस्पति तेल
(B) मोबिल तेल
(C) कैरोसिन तेल
(D) कटिंग तेल
उत्तर (A)
जब वनस्पति तेलों (Vegetable Oils) अथवा जन्तु वसाओं (Animal Fats) को कॉस्टिक सोडा (Sodium Hydroxide) अथवा कॉस्टिक पोटाश (Potassium Hydroxide) के साथ गर्म किया जाता है, तो ग्लिसरीन के साथ उच्च वसीय अम्लों के सोडियम या पोटैशियम लवण प्राप्त होते हैं। ये लवण साबुन (Soap) कहलाते हैं और उपर्युक्त प्रक्रिया साबुनीकरण (Saponification) कहलाती है।
2. किसका उपयोग यूरिया उर्वरक के उत्पादन में किया जाता है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) क्लोरीन
(D) नाइट्रिक अम्ल
उत्तर (A)
यूरिया [CO(NH2)2] एक कार्बनिक यौगिक है, जिसे कार्बामाइड (Carbamide) भी कहा जाता है। इसमें 46.7% नाइट्रोजन एमाइड के रूप में उपस्थित होती है। यह एक रंगहीन एवं गंधहीन ठोस पदार्थ है, जो जल में अति विलेय है। बड़े पैमाने पर यूरिया का उत्पादन द्रव अमोनिया तथा द्रव कार्बन डाइऑक्साइड की अभिक्रिया से होता है। यूरिया एक नाइट्रोजनी उर्वरक है, जिसका प्रयोग फसलों को नाइट्रोजन आपूर्ति के लिए किया जाता है। यूरिया वह प्रथम कार्बनिक यौगिक है जिसका निर्माण प्रयोगशाला में वर्ष 1828 में एक अकार्बनिक यौगिक अमोनियम सायनेट से किया गया था।
3. कौन-सा उर्वरक मृदा में सर्वाधिक अम्ल छोड़ता है ?
(A) यूरिया
(B) अमोनियम सल्फेट
(C) अमोनियम नाइट्रेट
(D) कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट
उत्तर (B)
मृदा में अप्लीयता एवं क्षारीयता की माप मृदा के pH मान द्वारा की जाती है। मृदा का pH मूल्य जितना कम होगा मृदा उतनी ही अम्लीय होगी। उर्वरकों में अमोनियम सल्फेट [ (NH4)2SO4 ] मृदा में सर्वाधिक अम्ल छोड़ता है। अमोनियम सल्फेट का एक मोल (लगभग 132 ग्राम 4 मोल लगभग 4 ग्राम) हाइड्रोजन ऑयन का उत्पादन करता है।
4. तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है, वह है
(A) नत्रजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) फॉस्फोरस
उत्तर (B)
उर्वरक ऐसे रसायन होते हैं, जो पेड़ -पौधों की वृद्धि में सहायक होते हैं। उर्वरक में मुख्यत: दो प्रकार के पोषक तत्व उपस्थित होते हैं-
1. स्थूल पोषक तत्व (Macro Nutrients) :
(i) नत्रजन या नाइट्रोजन, (ii) फॉस्फोरस, (iii) पोटैशियम, (iv) कैल्शियम, (v) मैग्नीशियम (v) सल्फर
2. सूक्ष्म पोषक तत्व (Micro Nutrients) : (i) बोरॉन, (ii) क्लोरीन, (iii) कॉपर, (iv) आयरन, (v) मैंगनीज, (vi) मॉलीब्डेनम (vii) जिंक (Viii) सेलेनियम
5. डी.ए.पी. में कितने प्रतिशत फॉस्फोरस (P2O5) तथा नाइद्रोजन (N) पायी जाती है?
(A) 10% नाइट्रोजन तथा 20% फॉस्फोरस
(B) 18% नाइट्रोजन तथा 46% फॉस्फोरस
(C) 30% नाइट्रोजन तथा 60% फॉस्फोरस
(D) 35% नाइट्रोजन तथा 70% फॉस्फोरिस
उत्तर (B)
डाईअमोनियम फॉस्फेट या डी.ए.पी. [(NH4)2 HPO4] विश्व में सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला फास्फोरस उर्वरक है। इसके रासायनिक संगठन में 46-53% फॉस्फोरस तथा 18-21% नाइट्रोजन उपस्थित होती है। डी. ए.पी. के प्रयोग से अस्थायी रूप से मृदा के pH मान में वृद्धि होती है अर्थात् यह मृदा की अम्लीयता में कमी करता है। परन्तु लम्बे समय तक इसका प्रयोग करने से अमोनिया का नाइट्रोजनीकरण (Nitrification) होता है। मृद पहले की अपेक्षा अधिक अम्लीय हो जाती है।
6. कौन -सा एक मिश्रित उर्वरक है ?
(A) यूरिया
(B) कैम
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) एन.पी.के.
उत्तर (C)
अमोनियम सल्फेट [(NH4)2 SO4] एक अकार्बनिक लवण (Inorganic Salt) है, जो अमोनिया एवं सल्फेट के मिश्रण से प्राप्त किया जाता है। इसका सर्वप्रमुख उपयोग क्षारीय मुदाओं (Alkaline Soils) में उर्वरक के रूप में किया जाता है।
