ध्वनि से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | NCERT GK Questions and Answers on Sound Wave in Hindi.

 Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.

 Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.

 We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.

 We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.

 If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.

 Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!


ध्वनि से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | NCERT GK Questions and Answers on Sound Wave in Hindi


1. टेलीविजन के रिभोट में किस प्रकार के विद्युत चुंबकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है?
(A) अवरक्त
(B) पराबैंगनी
(C) दृश्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



उत्तर (A)
रिमोट (Remote) एक ऐसी युक्ति (Device) है जो किसी विद्युत उपकरण को कुछ दूरी (सामान्यत: 5 मीटर) से नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। रिपोर्ट में अवरक्त विकिरण (Infrared Radiation) का प्रयोग किया जाता है। वर्तमान में, अधिक दूरी से किसी उपकरण (बैरियर, गैराज, दरवाजे आदि) को नियत्रित करने के लिए रेडियो-रिमोट कंट्रोल सिस्टम का प्रयोग किया जाता है। जिनमें अवरक्त विकिरण के स्थान पर रेडियों तरंगों का प्रयोग किया जाता है।

2. जब दो लोग आपस में बात करते हैं तो कितने डेसिबल की ध्वनि उत्यन होती है?
(A) लगभग 5 डेसिबल
(B) लगभग 10 डेसिबल
(C) लगभग 30 डसिबल
(D) लगभग 100 डसिब




उत्तर (C)
ध्वनि की तीव्रता लोगों की बातचीत के प्रकार पर निर्भर है। फुसफुसाहट (Whispering) से 15-20 डेसिबल, सामान्य बातचीत से 30-60 डेसीबल तथा तेज आवाज में बात चीत से 70-80 डेसिबल की ध्वनि उत्पन् होती है।

3. जब सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाए तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद, निम्नलिखित में किसके अन्तर के कारण किया जा सकता है?
(A) तारत्व, प्रबलता और ध्वनिगुणता
(B) तारत्व और प्रबलता
(C) केवल ध्वनिगुणता
(D) केवल प्रबलता



उत्तर (C)
किसी वाद्य यंत्र से उत्पन्न ध्वनि की पहचान उसकी ध्वन गुणता के कारण होती है। ध्वनि की गुणता उसकी अवृत्ति पर निभर करती है। चूँकि: सितार और बाँसूरी पर एक ही स्वर बजाए जाने को स्थिति में भिन्न-भिन्न आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न होती है इसलिए उत्पन्न ध्वनि की गुणता ध्वनिगुणता में भी अन्तर होता है। अतः सितार एवं बाँसूरी से उत्पन्न ध्वनि का भेद केवल ध्वनि की गुणता क कारण पहचाना जा सकता है।

4. मनुष्यों के लिए शोर की सहन-सीमा लगभग कितना डेसिबल होती है?
(A) 45 डेसिबल
(B) ৪5 डेसिबल
(C) 125 डेसिबल
(D) 155 डेसिबल



उत्तर (B}
मनुष्यों के लिए शोर की सहन- सीमा अधिकतम 85 डेसिबल तक होती है। इससे अधिक तीव्रता की ध्वनि मनुष्य के लिए हानिकारक होती है। जो ध्वनि रोम कोशिकाओं (Auditory Hair Cells) को अस्थायी या स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त कर सकती है।

5. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं, जिनकी आवृत्ति होती हैं-
(A) 20 000 हट्र्ज से अधिक
(B) 10,000 हर्ट्ज से कम
(C) 1,000 हट्र्जे के बराबर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



उत्तर (A)
पराश्रव्य ध्वनियों (Ultrasonic Sounds) की आवृत्ति 20 ,000 हृट्र्ज से अथिक होती है। मनुष्य सामान्यतः उन्हीं ध्वनियों को सुन सकते हैं, जिनकी आवृत्ति 20 हट्र्ज से 20,000 हट्र्ज के मध्य सामान्यतः होती है। कुछ जीव जैसे – ह्वेल, कुत्ता आदि पराश्रव्य ध्वनियों को सुन सकते हैं।




6. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे से बात नहीं कर सकते, क्योंकि-
(A) चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बंद कर देते हैं।
(B) चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है।
(C) चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के सूट पहने रहते हैं।
(D) चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मन्द गति से चलती है।



उत्तर (B)
धवनि तरंगों के संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है। चंद्रमा पर वायुमडल की अनुपस्थिति के कारण ध्वनि तरंगों के संचरण के लिए माध्यम का अभाव होता है। अत: चन्द्रमा पर दो व्यक्ति एक दूसरे से बात नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें एक दूसरे की ध्वनि सुनाई नहीं देती है।


7 जब टी. वी, स्विच ऑन किया जाता है तो:
(A) श्रव्य (Audio) और दुश्य (Visuals) दोनों एक साथ प्रारम्भ होते हैं।
(B) श्रव्य तुरन्त सुनाई देता है परन्तु दृश्य बाद में दिखाई देता है।
(C) दृश्य तुरन्त प्रारम्भ हो जाता है, लेकिन श्रव्य बाद में सुनाई देता है, क्योंकि ध्वनि, प्रकाश की अपेक्षा कम वेग से चलती है।
(D) यह T.V. क ब्रान्ड पर निर्भर करता है।



उत्तर (A)
टी.वी. का स्विच ऑन करने पर श्रव्य एवं दृश्य दोनों एक साथ प्रारम्भ होते हैं। यद्यपि ध्वनि का वेग प्रकाश की तुलना में कम होता है इसलिए सिद्धान्तत: दुश्य पहले दिखाई देने चाहिए तथा ध्वनि बाद में सुनाई देनी चाहिए। परन्तु, टेलीविजन में ऑडियों सिक्रोनाइजर (Audio Synchronizer) नामक एक उपकरण लगा होता है जो इस त्रुटि को दूर कर देता है।

8. ध्वनि तरगें-
(A) निर्वात में चल सकती हैं।
(B) केवल ठोस माध्यम में चल सकती हैं।
(C) केवल गैंसों में चल सकती हैं।
(D) ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती हैं।



उत्तर (D)
ध्वनि तरंगों के संरचण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है, इसलिए ये ठोस, द्रव एवं गैस तीनों माध्यमों में चल सकती हैं। परन्तु. इनकी गति गैसीय माध्यम (वायु में 332 मी.से) में कम, द्रव मध्यम में उससे अधिक (जल में- 1400 मी./ से. ) तथा ठोस माध्यम में सर्वाधिक (लोहे में 500 मी./से.) होती है।

9. म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के लिए प्रयोग किए जाने वाले हॉल की दीवारें इस प्रकार निर्मित होती हैं कि वे-
(A) ध्वनि को बढ़ा सकें।
(B) ध्वनि प्रेषित कर सकें।
(C) ध्वनि को परावर्तित कर सकें।
(D) ध्वनि का अवशोषण कर सकें।



उत्तर (D)
म्यूजिक कॉन्सर्ट्स के लिए प्रयोग किए जाने हॉल, अथवा सिनेमा घरों (Movie Theaters) की भीतरी दीवारों को ऐसे पदार्थों (जैसे- फाइबर ग्लास) से बनाया जाता है, जो ध्वनि का अवशोषण (Absorption) कर सकें। यदि ये दीवारें ध्वनि को अवशोषित नहीं करेंगी तो ध्वनि दीवारों से टकराकर प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करेगी जिससे श्रोताओं को वास्तविक ध्वनि सुनने में असुविधा उत्पन्न होगी।

10. लगभग 20° C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी?
(A) हवा
(B) ग्रेनाइट
(C) पानी
(D) लोहा



उत्तर (D)
ध्वनि की गति, माधयम के घनत्व (Densfty ) एवं प्रत्यास्थता (Easticity) पर निर्भर करती है। जिस मा्यम का घनत्व एवं प्रत्यास्थता अधिक होती है उसमें ध्वनि की गति अधिक होती है। स्पष्ट है कि 20°C के तापक्रम पर लोहे में ध्वनि की गति अधिकतम होगी।




11. नीचे दिए गए विकल्पों में से किसमें ध्वनि आर पार नहीं जा सकती है-
(A) पानी
(B) निर्वात
(C) लोहा
(D) वायु



उत्तर (B)
ध्वनि तरंगों के संचरण के लिए किसी माध्यम की अवश्यकता होती है जबकि, निर्वात (Vacuum) सिद्धान्तः एक ऐसा स्थान है, जहाँ किसी भी पदार्थ की भी उपस्थिति नहीं होती है, इसलिए निर्वात में ध्वनि का संचरण समभव नहीं है।


12. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Eeho০) उत्पन्न करती हैं?
(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं




उत्तर (C)
जब ध्वनि तरंगें अपने मार्ग में स्थित किसी बाधा (Obstacle) से टकराती हैं और उस बाधा द्वारा परावर्तित (Refiect) कर दी जाती हैं तो प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न होती है। ध्वनि तरंगों के किसी वस्तु से टकराकर परावतित होने में कुछ समय लगता है इसीलिए प्रतिध्वनि सदेव मूल ध्वनि से कुछ समय बाद सुनाई देती है।

13. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को क्या कहते हैं?
(A) रमन प्रभाव
(B) डॉप्लर प्रभाव
(C) क्रॉन्टन प्रभाव
(D) प्रकाश-विद्युत प्रभाव



उत्तर (B)
जब श्रोता (Observer) तथा ध्वनि स्रोत (Sound Source) की सापेक्षता गति (Relative Movement) के कारण ध्वनि तरंगों की आवृत्ति (Frequency) तथा तरंगदैध्ध्य (Wavelength) में परिवर्तन होता है तो यह डॉप्लर प्रभाव (Doppler Effect) कहलाता है। यही कारण है कि, पास आती हुई एम्बुलेंस का सायरन अधिक तीव्र सुनाई देता है, जबकि दूर जाने पर उसकी ध्वनि धीमी हो जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.