Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.
Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.
We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.
We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.
If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.
Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!
धातु-अधातु और मिश्र धातु से संबंधित प्रश्न
Metals and Nonmetals MCQ Questions in Hindi
1. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर तत्व कौन सा है-
(A) हीरा
(B) सीसा
(C) प्लेटिनम
(D) टंगस्टन
उत्तर (A)
हीरा (Diamond) सभी प्राकृतिक तत्वों में सर्वाधिक कठोर होता है जबकि, प्लेटिनम (Platinum) सबसे कठोर धातु है
प्रकृति में कार्बन के तीन अपरूप (Allotropes) पाए जाते हैं- हीरा, ग्रेफाइट तथा बकमिन्सटरफुलेरीन (Buckminsterfullerene) हीरा एक क्रिस्टलीय पदार्थ है, जिसमें प्रत्येक कार्बन परमाणु सहसंयोजक आबंधों (Covalent Bonds) के द्वारा चार अन्य कार्बन परमाणुओं से जुड़ा होता है।
हीरे का प्रयोग तेल के कुओं के वेधन (Drilling) में चट्टानों को तोड़ने में और काँच (Glass) को काटने में किया जाता है। इसके अतिरिक्त यह आभूषणों के निर्माण में भी प्रयोग किया जाता है।
2. सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे इन लैम्पों में किसका उपयोग होता है-
(A) सोडियम
(B) नियॉन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर (A)
सामान्यतः प्रकाश के लिए तीन तरह के रंगों का प्रयोग किया जाता है-
लैम्प उत्सर्जित प्रकाश का रंग
1. सोडियम लैम्प
पीली एवं एकवर्णी प्रकाश
2. मरकरी लैम्प
श्वेत-नीलाभ प्रकाश
3. प्रतिदीप्त लैम्प
सूर्य के प्रकाश के समान मिश्रित प्रकाश
3. धातुओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन- सा/से सही है/है?
1. पारा को छोड़कर अन्य सभी धातुएँ कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में पायी जाती हैं।
2. क्षारीय धातुएं (Alkaline Metals) इतनी मुलायम होती हैं। कि उन्हें चाकू से भी काटा जा सकता है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (C)
सभी धातुएँ सामान्यतः कमरें के तापमान पर ठोस अवस्था में पायी जाती हैं परन्तु पारा (Mercury) धातु इसका एकमात्र अपवाद है, जो कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पायी जाती है। सभी धातुओं में पारा का गलनांक (Melting Point) सबसे कम (234K ) होता है। पारे का उपयोग वायुदाबमापी (Barometer) तथा तापमापी (Thermometer) के निर्माण में सूचक (Indicator) के रूप में किया जाता है। कठोरता धातुओं का एक सामान्य भौतिक गुण है परन्तु क्षारीय धातुएँ (लीथियम, सोडियम पोटैशियम) इतनी मुलायम होती हैं, कि इनहें चाकू से भी काटा जा सकता है।
4. ताँबे के बर्तनों को लम्बे समय तक आद्र वायु में खुला रखने पर उन पर एक हल्का हरा पदार्थ जमा हो जाता है। यह हरा पदार्थ निम्नलिखित में से कौन-सा होता है ?
(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
(B) कॉपर कार्बोनेट
(C) A और B का मिश्रण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
जब तॉँबे के बर्तनों को लम्बे समय तक आर्द्र वायु में खुला रखा जाता है, तो उस पर एक हल्की हरी परत जम जाती है। यह हरा पदार्थ कॉपर हाइड्रॉक्साइड [Cu(OH)2] और कॉपर कार्बोनेट [CuCo3] का मिश्रण होता है।
5. पारद धातु मिश्रण होता है-
(A) अति रंगीन मिश्रधातु
(B) कार्बन युक्त मिश्रधातु
(C) पारा युक्त मिश्रधातु
(D) अपघर्षण के लिए अति प्रतिरोध वाली मिश्रधातु
उत्तर (C)
जब पारा (Mercury) किसी धातु से मिलकर मिश्रधातु बनाता है, तो उसे पारद धातु अथवा अमलगम (Amalgam) कहते हैं। लोहे को छोड़कर प्राय: सभी धातुएँ पारे के साथ मिलकर मिश्र धातु बनाती हैं। चाँदी क पारद मिश्रण को दाँत के छिद्रों (Dental Cavities) में भरा जाता है।
6. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसकी ऐलॉय होती है ?
(A) सीसा और ताँबा
(B) सीसा और ऐन्टिमनी
(C) सीसा और बिस्मथ
(D) सीसा और जिंक
उत्तर (B)
मुद्रणालय (Printing Press) में प्रयुक्त मुद्राक्षर या टाइप धातु सीसा (60-86%) , ऐन्टिमनी (11-30%) और टिन (3 20%) की मिश्र धातु (Alloy) होती है।
7. निम्नलिखित में से कौन सी धातुएँ खुले वातावरण में रखन पर जलने लगती हैं ?
1. सोडियम
2. पोटैशियम
3. लीथियम
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3
उत्तर (A)
सोडियम (Sodium-Na) और पोटैशियम (Potassium-K) धातुएँ अत्यधिक अभिक्रियाशील (Highly Reactive) होती हैं। ये खुले वातावरण में रखने पर आग की तरह जलने लगती हैं। इसीलिए इन्हें सुरक्षित रखने और जलने से बचाने के लिए मिट्टी के तेल (Kerosene Oil) में डुबोकर रखा जाता है।
৪. एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज होता है?
(A) हेमाटाइट
(B) लिग्नाइट
(C) बॉक्साइट
(D) मैग्नेटाइट
उत्तर (C)
एल्युमिनियम पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली धातु है जो प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में नहीं पायी जाती है। इसका निष्कर्षण (Extraction) मुख्यत: बॉक्साइट (Bauxite) नामक अयस्क से किया जाता है, जो एल्युमिनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है। एल्युमिनियम एक श्वेत, चमक युक्त अधातवर्धनीय, तन्य एवं ऊष्मा व विद्युत की सुचालक धातु हैं।
9. साधारण तापमापी (Thermometer) में पार का उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी विशेषता है-
(A) उच्च घनत्व
(B) उच्च गलनांक
(C) उच्च संचालन शक्ति
(D) उच्च विशिष्ट ऊष्मा
उत्तर (C)
पारा ऊष्पा एव विद्युत का सुचालक होता है। तापमापी में इसका
प्रयोग किए जाने के मुख्य कारण निम्नवत् हैं-
(1) अपारदर्शी एवं चमकदार होना, अतः: अंकित ताप के पठन में सुविधा,
(ii) ऊष्मीय चालकता उच्च होना है, अतः शीघ्र ही ताप अंकित करना तथा
(iii) कॉँच पर नहीं चिपकना तथा अधिक वाष्पशील नहीं होना। उपर्युक्त विशेषताओं के कारण पारा ताप को शुद्धता एवं शीघ्रता से अंकित कर पाता है।
10. किसी बिजली की इस्त्री (Electric Iron) को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता हैं?
(A) ताँबा
(B) टंगस्टन
(C) नाइक्रोम
(D) जस्ता
उत्तर (C)
बिजली की इस्त्री में गर्म करने वाले तत्व (Heating Element) के रूप में मुख्यत: नाइक्रोम (Nicrome) का प्रयोग किया जाता है। नाइक्रोम में ৪0% निकेल एवं 20% क्रोमियम का मिश्रण रहता है। नाइक्रोम एक उच्च प्रतिरोधकता (High Resistance) वाला पदार्थे है, जो पहली बार गर्म होने पर क्रोमियम ऑक्साइड की परत का निर्माण करता है। इससे इस परत के नीचे स्थित तार टूटने एवं जलने से बच जाता है।
11. ताँबा (Topper) किसके द्वारा शुद्ध होता है ?
(A) तपाने से
(B) ऑक्सीकरण से
(C) विद्युत अपघटन से
(D) मंडन परिष्करण से
उत्तर (C)
तॉँबा अपेक्षाकृत सक्रिय धातु (Active Metal) है इसलिए, यह प्रकृति में मुक्त एवं संयुक्त दोनों अवस्थाओं में पाया जाता है। ताँबे का शोधन विद्युत अपघटन (Electrolysis) विधि द्वारा किया जाता है। विद्युत अपधटन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा किसी रासायनिक यौगिक में विद्युत धारा प्रवाहित करके उसके रासायनिक बंधों को तोड़ा जाता है। इस प्रक्रिया के द्वारा अयस्कों को प्रसंस्कृत करके उनमें निहित रासायनिक तत्व को शुद्ध व अलग किया जाता है।
12. वह धातु पहचानिए जो निराविषी (Non-Toxic) प्रकार की हैं:
(A} क्रोमियम
(B) स्वर्ण
(C) कैडमियम
(D) कोबाल्ट
उत्तर (B)
स्वर्ण (Gold) एक निराविषी प्रकार की धातु है। यह प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाया जाता है। इसके प्रमुख अयस्क केलावेराइट Calaverite) तथा सिल्वेनाइट (Sylvanite) हैं। स्वर्ण के अतिरिक्त दिन चाँदी, तॉँबा, लोहा, मैग्नीशियम आदि अन्य निराविषी धातुएँ हैं।
13. धातुओों के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरगदैध्यं (Vavelength) का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को क्या कहते हैं?
(A) विद्युत अपघटन
(B) आयतन
(C) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
जब कोई पदार्थ (धातु, अधातु, ठोस, द्रव एवं गैस) किसी विद्युत चुम्बकीय विकिरण (X- Ray, दृश्य प्रकाश आदि) से ऊर्जा अवशोषित करने के बद इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करता है, तो उसे प्रकाश विद्युत प्रभाव (Photoelectric Effect) कहते हैं। इस क्रिया में उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन को प्रकाश इलेक्ट्रॉन (Photoelectrons) कहते हैं।
14. कॉसा (Bronze) निम्नलिखित में से किसकी मिश्रधातु है ?
(A) तॉबा और जस्ता
(B) टिन और जस्ता
(C) तॉबा और टिन
(D) लोहा और जस्ता
उत्तर (C)
कॉसा, ताँबा (Copper) और टिन (Tin) की मिश्रथातु है। जिसमें सामान्यतः तॉबा 88% तथा टिन 12% होता है। काँसे का उपयोग बर्तन तथा मूर्तियाँ बनाने में किया जाता है।
15. तरल अवस्था में पायी जाने वाली अधातु है-
(A) ब्रोमीन
(B) नाइट्रजन
(C) फ्लोरीन
(D) क्लोरीन
उत्तर (A)
ब्रोमीन (Br) एकमात्र अधातु है, जो सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती है। ब्रोमीन एक गहरे लाल रंग का तैलीय तरल है जिसमें तीक्ष्ण गंध होती है। इसका उपयोग कृषि सम्बंधी रसायनों, रजक पदार्थों (Dyestuffs), कीटाणुनाशकों तथा औषधियों आदि के निर्माण में किया जाता है।
16. किस लौह अयस्क में 72% लोहा पाया जाता है ?
(A) मैग्नेटाइट
(B) लिमोनाइट
(C) हेमेटाइट
(D) सिडेराइट
उत्तर (A)
विभिन्न लौह-अयस्कों में पाया जाने वाला लौह प्रतिशत नीचें दिए गए है-
* मैग्नेटाइट (Fe3O4) – 72.4%
* हेमेटाइट (Fe2O3) – 69.9%
* लिमोनाइट (Fe2O3 + H2O) – 55%
* सिडेराइट (FeCO3) – 48.2%
17. कौन सी धातु हथेली पर रखने पर पिघल जाती है ?
(A) पोटैशियम
(B) सोडियम
(C) गैलियम
(D) एल्युमिनियम
उत्तर (C)
गैलियम (Ga) प्रकृति में शुद्ध रूप से नहीं पायी जाती परन्तु इसके यौगिक बॉक्साइट और जस्ते के खनिजों में अल्प मात्रा में पाए जाते हैं। गैलियम का गलनांक (Melting Point) 29.8°C होता है। जबकि, मानव शरीर का सामान्य ताप लगभग 37°C (98.6°F) हहोता है। इसलिए, यह धातु हथेली पर रखने पर पिघल जाती है।
18. विद्यत तापीय उपकरण के लिए तापीय घटक (Heating Element) बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सी है?
(A) सोल्डर
(B) मिश्रधातु इस्पात
(C) नाइक्रोम
(D) जर्मन सिल्वर
उत्तर (C)
इलेक्ट्रिक आयरन, रूम हीटर, वाटर हीटर जैसे विद्युत तापीय उपकरणों में विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव (Heating Effect of Electric Current) का प्रयोग किया जाता है। ये तापीय उपकरण उच्च प्रतिरोधी तार की कुंडलियों (Coils) से संचालित होते हैं, जो कि नाइक्रोम मिश्रधातु के बने होते हैं।
19. पीतल (Brass) निम्न में किसका मिश्रण है ?
(A) तॉबा और जस्ता
(B) तॉँबा और टिन
(C) ताँबा और चाँदी
(D) तॉँबा और निकिल
उत्तर (A)
पीतल, ताँबा (Copper) और जस्ता (Zinc) का मिश्रित रूप है। इसमें ताँबा और जस्ता का अनुपात गुण के आधार पर अलग-अलग होता है। इसमें सामान्यत: 68-71% तक तॉँबा तथा शेष भाग जस्ता मिश्रित होता है।
20, निम्नलिखित में कौन -सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न नहीं करती?
(A) पोटैशियम
(B) कैडमियम
(C) सोडियम
(D) लीथियम
उत्तर (B)
* सभी क्षारीय धातुएँ जल से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न करती हैं क्योंकि, इनका आयनन विभव (Ionization Potential) हाइड्रोजन से अधिक होता है जबकि, कैडमियम (cd) का आयनन विभव जल से कम होने के कारण यह जल से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर पाती है।
*आयनन विभव अथवा आयनन ऊर्जा वह आवश्यक ऊर्जा है, जो किसी उदासीन परमाणु (Neutral Atom) के सबसे शिथिलतः बद्ध (Loosely Bound) इलेक्ट्रॉन को परमाणु से अलग करने के लिए आवश्यक होती है। कैडमियम का उपयोग बैटरी एवं टेलीविजन के निर्माण में तथा नाभिकीय रिएक्टरों में नियंत्रिक छड़ों (Control Rods) के रूप में किया जाता है।
21. लोहे की चादर को जंग (Rust) से बचाने के लिए उस पर निम्नलिखित में से किस धातु की परत चढ़ाते हैं-
(A) सीसा
(B) क्रोमियम
(C) जस्ता
(D) निकेल
उत्तर (C)
जस्ता (Zinc) एक जंगरोधी अभिकर्ता (Anti-Corrosion Agent) है। इसलिए, लोहे को जंग से बचाने के लिए उस पर जस्ते का लेपन (Coating) किया जाता है। इस प्रक्रिया को गैल्वेनाइजेशन (Galvanization) कहते है। जस्ताकृत लोहा (Galvanized Iron) जल, साबुन के विलयन, पेट्रोल और खनिज तेलों के प्रभाव को सहन करने में सक्षम होता है। जंग रहित लोहा या धब्बा रहित लोहा बनाने के लिए इसमें क्रोमियम को मिश्रित किया जाता है, जिससे एक मिश्र धातु स्टेनलेस स्टील का निर्माण होता है।
22. किस धातु से निर्मित मिश्रधात् को हवाई जहाज तथा रेल डिब्बों के पूर्जे बनाने में प्रयोग किया जाता है:
(A) तॉबा
(B) लोहा
(C) एल्युमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
एल्युमिनियम (Aluminium) सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली अलौह (Non-Ferrous) धातु है। यह धातु ताँबे और लोहे की तुलना में हल्की होती है। इसलिए इसका प्रयोग हवाई जहाज एवं रेल डिब्बों के पुर्जे बनाने में किया जाता है। इसके अतिरिक्त एल्युमिनियम का प्रयोग तरल पदार्थों के डिब्बे (Cans), दरवाजे, खिड़कियाँ, तार, बर्तन, पेंट, फ्वॉइल (Foil) आदि के निर्माण में भी किया जाता है।
23. पाइरेक्स कॉँच (Pyrex Glass) को अधिक मजबूत बनाने के लिए क्या उत्तरदायी है?
(A) पोटेशियम कार्बोनेट
(B) फेरस ऑक्साइड
(C) बोरेक्स
(D) फेरिक ऑक्साइड
उत्तर (C)
पाइरेक्स कॉँच एक विशेष प्रकार का कॉच होता है जो सामान्य काँच की अपेक्षा अधिक मजबूत होता है। यह कॉच ताप (Heat), रासायनिक अभिक्रियाओं (Chemicals Reactions) तथा विद्युत (Electricity) के प्रति अधिक प्रतिरोधी (Resistant) होता है। पाइरेक्स काँच के निर्माण में बोरेक्स का प्रयोग किया जाता है। इसी कारण, इसे सामान्यत: बोरोसिलिकेट कॉँच (Borosilicate Glass) भी कहा जाता हैं।
24. उत्कृष्ट धातु को घोलने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है:
(A) नाइट्रिक एसिड
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(C) सल्प्यूरिक एसिड
(D) एक्वा रेजिया
उत्तर (D)
उत्कृष्ट धातुएँ या राज धातुएँ (Noble Metals) वे धातुएँ हैं, जिनका आर्द्र वायु (जल व ऑक्सीजन) के सम्पर्क में रहने के बावजूद् भी क्षरण एवं ऑक्सीकरण बहुत कम होता है। सोना, चाँदी, प्लैटिनम रेडियम, पैलेडियम आादि प्रमुख उत्कृष्ट धातुएँ हैं। इन धातुओं को घोलने के लिए अम्लराज अथवा एक्वा रेजिया (Aqua Regia) का प्रयोग किया जाता है, जो नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI) का 1:3 के अनुपात में मिश्रण होता है। एक्वा रेजिया को शाही जल (Royal water) भी कहा जाता है।
25. धूप के चश्मों के लिए निम्न में से कौन-सी कांच का प्रयोग किया जाता है।
(A) क्रुक्स काँच
(B) पायरेक्स काँच
(C) क्रिस्टल काँच
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (A)
धूप के चश्मों में लेन्स बनाने के लिए क्रुक्स कॉँच (Crookes Glass) तथा क्राउन कॉँच (Crown Glass) का प्रयोग किया जाता है। क्रुक्स कॉँच में सीरियम ऑक्साइड (CeO2) नामक पदार्थे पाथा जाता है जो सूर्य के प्रकाश से तेजी से पराबैंगनी किरणों (UV- Rays) को अवशोषित कर लेता है।
