मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न Madhya Pradesh GK Most Important 100 प्रश्न

 Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.

 Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.

 We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.

 We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.

 If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.

 Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!

 

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न
Madhya Pradesh GK Most Important Questions 2021 2022 MPSC MP GK

Q201. ‘जीवनधारा‘ योजना का सम्बन्ध निम्न में किससे है?

(A) कुओं से
(B) नहरों से
(C) तालाबों से
(D) नदी सिंचाई परियोजनाओं से

Ans. (A)

Q202. हजरत मकबूल की कब्र निम्नलिखित किस महल में स्थित है?

(A) ग्वालियर दुर्ग
(B) असीरगढ़ का किला
(C) धार का किला
(D) रायसेन का दुर्ग

Ans. (C)

Q203. मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति की अंतर्गत आमोद-प्रमोद एवं व्यावसायिक पर्यटन के लिए चयनित स्थानों में कौन-सा शामिल है ?

(A) खजुराहो
(B) साँची
(C) सतपुड़ा
(D) औरछा

Ans. (A)

Q204. मध्यप्रदेश क किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम ‘डुबरी‘ है?

(A) माधव
(B) पन्ना
(C) संजय
(D) पेंच कत्था

Ans. (C)

Q205. बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?

(A) बालाघाट, सिवनी
(B) झाबुआ, रतलाम
(C) रायसेन, विदिशा
(D) हरदा, बडवानी

Ans. (A)

Q206. मध्यप्रदेश से लौह अयस्क का निर्यात निम्न में से किस देश को किया जाता है?

(A) जर्मनी
(B) जपान
(C) फ्रास
(D) 1 तथा 2 दोनों

Ans. (B)

Q207. करेरा अभयारण्य स्थित है

(A) शिवपुरी में
(B) मंदसौर में
(C) दमोह में
(D) टीकमगढ़ में

Ans. (A)

Q208. मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?

(A) ओडिशा
(B) उत्तरप्रदेश
(C) झारख्याण्ड
(D) महाराष्ट्र

Ans. (D)

Q209. असत्य युग्म का चयन करें: उह्योग

(A) इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स : इंदौर
(B) एग्रो कॉम्पलेक्स
(C) स्टेनलेस स्टील कॉम्पलेक्स: सागर
(D) प्लेदर कॉम्पलेक्स : देवास

Ans. (D)

Q210. मध्य प्रदेश स्थित प्रसिद्ध सौंची स्तूप का निर्माण किसने किया?

(A) बिम्बिसार
(B) बिन्दुसार
(C) बृहद्रथ
(D) अशोक

Ans. (D)

Q211. 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को पोषण एवं स्वास्थ्य सुधार और उन्हें जीवनोपयोगी अन्य प्रशिक्षण देने हेतु शुरू की गई राजीव गाँधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजना प्रदेश के कितने जिलों में शुरू की गई थी?

(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25

Ans. (B)

Q212. निम्नलिखित किस अमर शहीद ने अदालत में अपना नाम ‘आजाद‘, पिता का नाम ‘स्वाधीन‘ और घर ‘जेलखाना‘ बताया था?

(A) भगतसिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) राजगुरु
(D) रामप्रसाद बिस्मिल

Ans. (B)

Q213. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने महाविद्यालय शामिल किए गए हैं?

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7

Ans. (D)

Q214. मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व को स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है ?

(A) गिनौरगढ़
(B) खूनी भण्डारा
(C) धार का किला
(D) चन्देरी का किला

Ans. (B)

Q215. लामानाई उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो विवाह करता है :

(A) सेवा विवाह
(B) पलायन विवाह
(C) ब्रह्म विवाह
(D) राक्षस विवाह

Ans. (A)

Q216. मध्यप्रदेश में चलाया गया ऑपरेशन ‘प्लेफील्ड‘ किससे सम्बंधित है?

(A) शिक्षण सुधार
(B) नैतिक सुधार
(C) खेल सुधार
(D) स्वास्थ्य सुधार

Ans. (C)

Q217. मध्यप्रदेश की महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?

(A) सागर
(B) गुना
(C) ग्वालियर
(D) टीकमगढ़

Ans. (C)

Q218. मध्यप्रदेश के जिलों में पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

(A) टाउन इन्स्पेक्टर
(B) पुलिस अधिकारी
(C) पुलिस अधीक्षक
(D) पुलिस निरीक्षक

Ans. (C)

Q219. मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?

(A) 25000
(B) 44000
(C) 53000
(D) 72000

Ans. (C)

Q220. निम्नलिखित में से कौनसा दल न तो मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है, न ही मध्यप्रदेश राज्य के लिए मान्यता प्राप्त है?

(A) बहुजन समाज पार्टी
(B) समाजवादी पार्टी
(C) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
(D) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

Ans. (C)

Q221. ‘सांझा चूल्हा‘ योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?

(A) 1 अप्रैल, 2009
(B) 3 नवम्बर, 2009
(C) 3 फरवरी, 2010
(D) 1 जुलाई, 2010

Ans. (B)

Q222. मध्यप्रदेश के बरेला में किसकी समाधि है?

(A) रानी अहिल्या बाई
(B) रानी सांख्या राजे
(C) रानी दुर्गावती
(D) रानी अवन्ति बाई

Ans. (C)

Q223. पालपुर कूनो अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?

(A) मुरैना
(B) भिण्ड
(C) श्योपुर
(D) ग्वालियर

Ans. (A)

Q224. मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है

(A) राज्य की भौतिक बनावट
(B) वनों का असमान वितरण
(C) समुद्र तल से उफ्रँचाई
(D) समुद्र तट से दूरी

Ans. (A)

Q225. ऑकारेश्वर जल विद्युत कन्द्र की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?

(A) 350 मेगावॉट
(B) 450 मेगावॉट
(C) 520 मेगावॉट
(D) 770 मेगावॉट

Ans. (C)

Q226. मध्यप्रदेश के किन जिलों में रॉक फॉस्फेट उपलब्ध होने का पता चला है?

(A) खण्डवा, खरगौन एवं छिन्दवाडा
(B) सतना, पन्ना एवं बालाघाट
(C) सागर, झाबुआ एवं छतरपुर
(D) भिण्ड, मुरैना एवं जबलपुर

Ans. (C)

Q227. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्य प्रदेश का प्रथम रेलवे स्टेशन कौनसा है?

(A) सतना रेलवे स्टेशन
(B) रीवा रेलवे स्टेशन
(C) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
(D) इटारसी रेलवे स्टेशन

Ans. (B)

Q228. बड़े आकार के कागज का निर्माण कहाँ होता है?

(A) मण्डला
(B) नेपानगर
(C) शहडोल
(D) नेपानगर और मंडला

Ans. (B)

Q229. प्रदेश में ‘क्रांति दल‘ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1905
(B) 1907
(C) 1909
(D) 1911

Ans. (B)

Q230. मध्य प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कितनी है?

(A) 4000 किमी.
(B) 4012 किमी,
(C) 4252 किमी.
(D) 4277 किमी

Ans. (D)

Q231. 1857 के वीर सेनानी तात्या टोपे के साथ किसने विश्वासघात किया था ?

(A) ढिल्लन शाह
(B) जवाहर सिंह बुदेला
(C) मानसिंह
(D) शहजादा हुमायूँ

Ans. (C)

Q232. ‘सेकसरिया पुरस्कार‘ से दो बार सम्मानित साहित्यकार कौन हैं?

(A) सुभद्राकुमारी चौहान
(B) प, माखनलाल चतुर्वेदी
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) मुल्ला रमूजी

Ans. (A)

Q233. देश का पहला बौद्ध विश्वविद्यालय कहाँ खोला जाएगा?

(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र

Ans. (B)

Q234. निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद‘ है ?

(A) कगार भूमि
(B) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) रीवा-पन्ना का पठार

Ans. (A)

Q235. किस क्षेत्र का नाम विशेष रूप से जुड़ा き?

(A) पातालकोट
(B) अबूझमाडु
(C) बैगाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Q236. मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतें हैं

(A) 23040
(B) 25000
(C) 26000
(D) 27029

Ans. (A)

Q237. मध्यप्रदेश में कितने स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था है?

(A) द्वि-स्तरीय
(B) त्रि-स्तरीय
(C) चतुर्थ-स्तरीय
(D) इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

Q238. मध्यप्रदेश में नगर निगम की स्थापना के लिए सत्य कथनों को चुनिए

(A) जनसंख्या 1 लाख से अधिक होना चाहिए
(B) आय 30 लाख से अधिक हो।
(C) -3
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

Q239. निम्नलिखित शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गयी है ?

(A) किसी अपराध वेन् दोषसिद्धि अभियुक्त की सम्पत्ति का समपहरण
(B) पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना
(C) ऐसे व्यक्ति को किसी क्षेत्र से हटाना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।
(D) ऐसे व्यक्ति का माप और फोटोग्राफ लेना जिसके द्वारा अपराध किये जाने की संभावना है।

Ans. (B)

Q240. खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले कौनसे परिवार को राजा थे?

(A) चंदेल
(B) रौहेल्ला
(C) गुप्त
(D) मौर्य

Ans.(A)

Q241. मध्यप्रदेश के किन दी जिलों में वर्ष 2001 की तुलना में दशकीय वृद्धि दर सबसे कम हुई है?

(A) अनूपपुर, बैतुल
(B) झाबुआ, मण्डला
(C) बालाघाट, डिण्डोरी
(D) डिण्डोरी, मण्डला

Ans. (A)

Q242. मध्यप्रदेश के मामले में सबसे कम अनुसूचित जाति (एस.सी.)जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?

(A) मण्डला
(B) झाबुआ
(C) डिण्डोरी
(D) बड़वानी

Ans. (B)

Q243. ग्वालियर दुर्ग में स्थित निम्नलिखित कौन-सा मन्दिर सबसे ऊँचा है ?

(A) सास-बहू का मन्दिर
(B) तेली का मन्दिर
(C) चतुर्भुज मन्दिर
(D) विष्णु मन्दिर

Ans. (B)

Q244. मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में ‘हालो घाटी‘ तथा ‘बंजर घाटी‘ स्थित है?

(A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

Ans. (A)

Q245. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

(A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

Ans. (A)

Q246. निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र को सौंपी गयी है?

(A) महेश्वर
(B) आोंकारेश्वर
(C) अमरकटक
(D) राजघाट

Ans. (D)

Q247. नर्मदा नदी का स्रोत कहाँ है?

(A) चचाई
(B) अमरकटक
(C) औोंकारेश्वर
(D) महेश्वर

Ans. (B)

Q248. विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

(A) कालिदास सम्मान
(B) तुलसी सम्मान
(C) महात्मा गाँधी सम्मान
(D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

Ans. (A)

Q249. मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?

(A) चाँदनी
(B) मृगनयनी
(C) नयनाभिराम
(D) नयनसुख

Ans. (B)

Q250. प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रदेश भू-भाग वनाच्छादित है ?

(A) 30-56%
(B) 3336%
(C) 30.72%
(D) 38.33%

Ans. (C)

Q251. मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा रेलवे रसोई-गृह कहाँ पर है?

(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) जबलपुर
(D) इटारसी

Ans. (D)

Q252. ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?

(A) सतना
(B) छतरपुर
(C) टीकमगढ़
(D) शाजापुर

Ans. (A)

Q253. केशवदास ने ‘रसिक प्रिया” किसकी प्रेरणा से लिखी?

(A) राम प्रवीण
(B) इंद्रजीत
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) सवाई जगत सिंह

Ans. (A)

Q254. वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि महाविद्यालय की संख्या कितनी है?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Ans. (C)

Q255. मध्य प्रदेश पीताम्बरा पीठ नामक शक्ति पीठ किस जगह है?

(A) रायसेन
(B) दतिया
(C) प्रतलाम
(D) शाहडोल

Ans. (B)

Q256. दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?

(A) 11
(B) 39
(C) 86
(D) 89

Ans. (C)

Q257. भोपाल गैस त्रासदी की जाँच के लिए कौन-सा आयोग गठित हुआ?

(A) डी. के. गुप्ता आयोग
(B) भूरेलाल आयोग
(C) एन.के. सिंह आयोग
(D) वी. एस. सेन आयोग

Ans. (C)

Q258. निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?

(A) श्री गुलशेर अहमद
(B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
(C) प, बृज मोहन मिश्रा
(D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

Ans. (D)

Q259. पुलिस विभाग में सही क्रमानुसार रैंक है

(A) आरक्षक-हवलदार-टी० आई० -होमगार्ड
(B) आरक्षक-हवलदार-एस० आई०-टी० आई०
(C) हवालदार-आरक्षक-होमगार्ड-टी० आई०
(D) होमगार्ड-आरक्षक-हवलदार-टी० आई०

Ans. (B)

Q260. अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

(A) भोपाल
(B) छतरपुर
(C) रीवा
(D) सागर

Ans. (C)

Q261. मध्यप्रदेश में पुरुष साक्षरता भारत की पुरुष साक्षरता दर से कम है। प्रदेश की पुरुष साक्षरता कितनी है?

(A) 76.80 प्रतिशत
(B) 78.7 प्रतिशत
(C) 81.21 प्रतिशत
(D) 82.67 प्रतिशत

Ans. (B)

Q262. मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपडी का कांकाल प्राप्त हुआ?

(A) जटकरा
(B) पीतनगर
(C) तार्दील
(D) हथनौरा

Ans. (D)

Q263. मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला को सारे नमूने विद्यमान हैं ?

(A) साँची
(B) मुक्तागिरि
(C) मक्सी
(D) पीताम्बरा पीठ

Ans. (A)

Q264. मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?

(A) मालवा का पठार
(B) छत्तीसगढ
(C) नर्मदा घाटी
(D) बुंदेलखण्ड

Ans. (A)

Q265. मध्यप्रदेश क संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता कों प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार 2010-11 से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) अनुराधा पौड़वाल
(B) सोनू निगम
(C) गुलजार
(D) 286 व्यक्ति / वर्ग किमी,

Ans. (D)

Q266. मध्यप्रदेश का पहला ताप विद्युत कन्द्र कौन-सा है?

(A) चाँदनी
(B) अमरकंटक
(C) सतपुड़ा
(D) विंध्याचल

Ans. (D)

Q267. मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौन सा है?

(A) कबड्डी
(B) कराटे
(C) मलखम्ब
(D) हॉकी

Ans. (C)

Q268. मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) उज्जैन
(C) कटनी
(D) खण्डवा

Ans. (C)

Q269. जिलेटिन बनाने का कारखाना प्रदेश में कहाँ स्थित है?

(A) देवास
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) उज्जैन

Ans. (B)

Q270. प्रदेश के विजयनगर (गुना)स्थित नेशनल फर्टिलाइजर कारखाने का निर्माण किस देश के सहयोग से हुआ ?

(A) इटली
(B) अमरीका
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) रूस

Ans. (C)

Q271. महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है? (क)भोपाल (ख)शाजापुर (ग)शहडोल (घ)मुरैना

(A) क एवं ख
(B) ख एवं ग
(C) ख, ग एवं ध
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (A)

Q272. शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?

(A) कोसल
(B) दशार्णं
(C) मालवा
(D) इन्दौर

Ans. (B)

Q273. मध्यप्रदेश संदेश‘ का पुनः प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?

(A) 2000
(B) 2004
(C) 2008
(D) 2010

Ans. (B)

Q274. मालवा के पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है?

(A) धजारी
(B) गुरु शिखर
(C) सिगार
(D) जनापाव

Ans. (C)

Q275. ‘बैगा‘ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?

(A) वेरियर एल्विन
(B) डॉ. धुरिये
(C) एन. मैकिल्सन
(D) वी, स्मिथ

Ans. (A)

Q276. प्रदेश में ‘तात्या टोपे” स्टेडियम कहाँ स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) इंदौर

Ans. (C)

Q277. मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक)कितने जिले थे?

(A) 45
(B) 50
(C) 55
(D) 60

Ans. (B)

Q278. धार जिले से किसकी सीमा नहीं लगती है?

(A) बड़वानी
(B) रतलाम
(C) देवास
(D) झाबुआ

Ans. (C)

Q279. मध्यप्रदेश में पुलिस चौकियों की संख्या है

(A) 466
(B) 500
(C) 600
(D) 1066

Ans. (D)

Q280. 1996 में इंग्लैण्ड का दौरा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कौनसा खिलाड़ी मध्यप्रदेश का था?

(A) अजय जडेजा
(B) अनिल कुम्बले
(C) नरेन्द्र हिरवानी
(D) राहुल द्रविड

Ans. (C)

Q281. ई-वेट परियोजना का संबंध किससे है ?

(A) सिंचाई
(B) बिजली उत्पादन
(C) ग्रामीण शिक्षा
(D) पशुपालन

Ans. (D)

Q282. प्रख्यात् गूजरी महल मध्यप्रदेश क किस जिले में स्थित है?

(A) राजगढ़
(B) बैतूल
(C) ग्वालियर
(D) कटनी

Ans. (C)

Q283. इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?

(A) मल्हारराव
(B) तुकोजीराव द्वितीय
(C) यशवंतराव
(D) अहिल्या बाई

Ans. (B)

Q284. किस वृक्ष की लकडी से बनाया जाता है?

(A) खैर
(B) सागौन
(C) महोगनी
(D) साल

Ans. (A)

Q285. सरदार सरोवर विद्युत उत्पादन में मध्यप्रदेश का कितना हिस्सा है?

(A) 57 प्रतिशत
(B) 58 प्रतिशत
(C) 59 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

Ans. (A)

Q286. देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है

(A) कोयला एवं हीरा
(B) ताँबा एवं लोहा
(C) कोयला एवं ताँबा
(D) ताँबा एवं हीरा

Ans. (D)

Q287. बरमान का मेला आयोजित किया जाता है

(A) सोदालपुर में
(B) पोरसा में
(C) पिपलिया खुर्द में
(D) गाडरवारा में

Ans. (D)

Q288. मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाना की स्थापना निम्नलिखित में से कहाँ पर प्रस्तावित है?

(A) मेघनगर
(B) मनेरी
(C) आसागौड
(D) प्रतापपुर

Ans. (C)

Q289. 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश का जनसंख्या घनत्व है

(A) 145 व्यक्ति वर्ग किमी,
(B) 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी,
(C) 162 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी,
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

Q290. मध्यप्रदेश के किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डा किया गया है?

(A) इन्दौर हवाई अड्डा
(B) भोपाल हवाई अड्डा
(C) ग्वालियर हवाई अड्डा
(D) खजुराहो हवाई अड्डा

Ans. (A)

Q291. विवेकानंद समूह दुर्घटना बीमा योजना किस आयु समूह के लोगों के लिए बनाई गयी हैं?

(A) 12 से 18 वर्ष
(B) 15 से 35 वर्ष
(C) 16 से 40 वर्ष
(D) 18 से 65 वर्ष

Ans. (D)

Q292. 1857 के विद्रोह में किस शासक ने आगरा में अंग्रेजों की शरण ली?

(A) होल्कर
(B) सिधिया
(C) भोंसले
(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (B)

Q293. मध्यप्रदेश में ‘सुशासन एवं नीति विश्लेषण स्कूल‘ कहाँ खोला जाएगा?

(A) डिण्डोरी
(B) भोपाल
(C) गुना
(D) सीधी

Ans. (B)

Q294. वर्तमान मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल भारत की क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है?

(A) 9.38 प्रतिशत
(B) 10.21 प्रतिशत
(C) 11.25 प्रतिशत
(D) 12:36 प्रतिशत

Ans. (A)

Q295. जनजाति कौनसी है?

(A) भील
(B) गोंड
(C) बैगा
(D) कोरक्तू

Ans. (B)

Q296. मध्यप्रदेश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता कब खेली गई?

(A) 1913
(B) 1917
(C) 1941
(D) 1951

Ans. (A)

Q297. मध्यप्रदेश की पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं?

(A) फातिमा बीबी
(B) सरोजिनी सक्सेना
(C) लीला सेठ
(D) वन्दना रस्तोगी

Ans. (B)

Q298. मध्यप्रदेश राज्य का एकीकरण कब हुआ था?

(A) 1 अक्टूबर, 1955
(B) 1 अक्टूबर, 1956
(C) 26 जनवरी, 1956
(D) 1 नवम्बर, 1956

Ans. (D)

Q299. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्यों को वेतन भत्ते तथा अन्य सेवा स्थितियाँ निर्धारित की जाती है

(A) मुख्य सचिव द्वारा
(B) मुख्यमंत्री द्वारा
(C) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को अध्यक्ष द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (D)

Q300. मध्यप्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहाँ है?

(A) पीथमपुर
(B) मालनपुर
(C) मण्डीदीप
(D) मनेरी

Ans. (A)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.