Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.
Q101. जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे , छोटा जिला कौन-सा है?
(A) हरदा
(B) उमरिया
(C) श्योपुर
(D) डिण्डोरी
Ans. (A)
Q102. मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस समारोह का आयोजन किस तिथि की किया गया?
(A) 1 फरवरी
(B) 10 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 24 मई
Ans. (D)
Q103. मध्यप्रदेश में ‘दादाजी दरबार‘ कहाँ पर है?
(A) खण्डवा
(B) दतिया
(C) धार
(D) छतरपुर
Ans. (A)
Q104. शाजापुर प्रारंभ की गई?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1978
Ans. (B)
Q105. मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए
(A) महात्मा गाँधी सम्मान – 1995
(B) कबीर सम्मान – 1986-87
(C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान– 1991-92
(D) नौवाँ
Ans. (C)
Q106. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र निम्नलिखित किस जिले में स्थापित है?
(A) बालाघाट
(B) सिवनी
(C) बैतूल
(D) हरद!
Ans. (C)
Q107. बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?
(A) निमाड
(B) नीमच
(C) सिवनी
(D) नरसिंहपुर
Ans. (B)
Q108. वस्त्र उद्योग में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Ans. (C)
Q109. प्रचलित भावों पर राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?
(A) Rs. 16,256
(B) Rs. 18,051
(C) Rs. 20,215
(D) Rs. 22.533
Ans. (B)
Q110. ‘भेल‘ प्रदेश में कहां है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) सतना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
Q111. मध्यप्रदेश में ‘दीन दयाल समर्थ योजना‘ कब प्रारंभ की गई?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2004
(D) 2008
Ans. (C)
Q112. मध्यप्रदेश से प्राप्त किस अभिलेख में गुप्त वंश को घटोत्कच वंश कहा गया है?
(A) उदयगिरि गुहालेख
(B) सुपिया का लेख
(C) तुमैन अभिलेख
(D) मन्दसौर अभिलेख
Ans. (B)
Q113. निम्नलिखित में से किस लोक साहित्यकार को ‘बुंदेलखंड का जयदेव‘ कहा जाता है?
(A) जगनिक
(B) ईसुरी
(C) চলাচল
(D) संत सिंगाजी
Ans. (B)
Q114. क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) पाँचवाँ
(D) छठा
Ans. (B)
Q115. मध्यप्रदेश को पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?
(A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गहरी खाई है
(B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
(C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Ans. (D)
Q116. मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
(A) यह मूलत: एक परामर्शदात्री समिति है
(B) यह खेल संघों तथा संस्थाओं को मान्यता प्रदान करती है
(C) यह समिति पुरस्कारों के संबंध में भी अपनी अनुशंसाएँ राज्य सरकार को देती हैं
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q117. इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) रीवा, विंध्यप्रदेश की राजधानी थी
(B) ग्वालियर, मध्यप्रदेश की राजधानी थी
(C) जबलपुर, महाकौशल की राजधानी थी
(D) भोपाल, भोपाल राज्य’ की राजधानी थी
Ans. (B)
Q118. मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है
(A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
(B) राज्य विधानसभा भंग करने में
(C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
(D) उपर्युक्त सभी में
Ans. (D)
Q119. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग को वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) राजेश बाथम
(B) अशोक पांडे
(C) गिरीश शर्मा
(D) डॉ. बिपिन ब्योहर
Ans. (B)
Q120. भूवैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश भाग है
(A) विंध्यन शैल का
(B) गोंडवानालैण्ड का
(C) दक्कन ट्रैप का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Q121. सांझा चूल्हा क्या है?
(A) एक योजना
(B) एक त्योहार
(C) एक स्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
Q122. बाबर को आक्रमण को समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?
(A) चंदेरी का किला
(B) गिन्नौरगढ़ का किला
(C) रायसेन का दुर्ग
(D) ओरछा दुर्ग
Ans. (A)
Q123. शिव को समर्पित प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) इन्दौर
(B) माण्डू
(C) शहडोल
(D) रीवा
Ans. (C)
Q124. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में दोनों मॉनसूनों से वर्षा होती है?
(A) नर्मदा घाटी
(B) मालवा का पठार
(C) विंध्य प्रदेश
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
Q125. विन्ध्याचल ताप परियोजना निम्न में से किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(A) मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश
(B) मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश-गुजरात
(D) मध्यप्रदेश-ओडिशा
Ans. (C)
Q126. कोल बेड़ मीथेन गैस पाई जाती है :
(A) शहडोल में
(B) छिन्दवाड़ा में
(C) शहडोल में
(D) बालाघाट में
Ans. (C)
Q127. नर्मदा नदी अमरकटक की पहाड़ियों से निकलकर समुद्र में जिस क्षेत्र में मिलती है, उसका नाम क्या है?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) खम्भात की खाड़ी
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) बंगाल की खाडी
Ans. (B)
Q128. मध्यप्रदेश स्टेट टेक्सटाइल कॉपोरेशन लिमिटेड कहाँ पर स्थित है?
(A) भोपाल
(B) इन्दौर
(C) उज्जैन
(D) खरगौन
Ans. (A)
Q129. मध्यप्रदेश के औद्योगिक दृष्टि से उन्नत जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?
(A) भोपाल
(B) सागर
(C) इन्दौर
(D) जबलपुर
Ans. (B)
Q130. पंचायत चुनावों में महिलाओं को 30% आरक्षण देने वाला देश‘का पहला राज्य कौन है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) पंजाब
Ans. (A)
Q131. तवा परियोजना किस जिले में है?
(A) सिहोर
(B) रायसेन
(C) जबलपुर
(D) होशंगाबाद
Ans. (D)
Q132. मध्यप्रदेश के किस नगर का प्राचीन नाम वत्स था?
(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) खजुराहो
(D) ग्वालियर
Ans. (D)
Q133. कर्क रेखा को जमीन पर कहाँ के वैज्ञानिकों ने उकरा?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्यप्रदेश
Ans. (D)
Q134. मध्यप्रदेश का कौनसा नगर कक रेखा के उत्तर में है?
(A) बैतूल
(B) रीवा
(C) बालाघाट
(D) सिवनी
Ans. (B)
Q135. मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग की अंतर्गत आने वाली जाति की अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?
(A) कीर
(B) नाई
(C) बढ़ई
(D) भूपाल
Ans. (B)
Q136. 34 वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स की वैयक्तिक स्पद्ध में मध्यप्रदेश के एथलीट अंकित कुमार ने निम्नलिखित किस खेल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक प्राप्त किया?
(A) 20 किमी. पैदल चाल
(B) ऊँची कूद
(C) लंबी कूद
(D) तिहरी कूद
Ans. (C)
Q137. मध्यप्रदेश में नारकोटिक्स थाने की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) इंदौर
(B) मन्दसौर
(C) विदिशा
(D) जबलपुर
Ans. (A)
Q138. मध्यप्रदेश में 2008 के विधान सभा चुनावों में भाजपा ने सर्वाधिक स्थान प्राप्त किए दूसरे स्थान पर कौन सी पार्टी रही?
(A) सीपीआई एवं सीपीएम
(B) जनता दल
(C) काग्रेस (आई)
(D) बसप्पा
Ans. (C)
Q139. सिंगरौली जिला किस तिथि को विधिवत् स्थापित किया गया?
(A) 17 मई, 2008
(B) 15 अप्रैल, 2008
(C) 24 मई, 2008
(D) 27 मई, 2008
Ans. (C)
Q140. निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की?
(A) पंडित रविशंकर
(B) अर्जुन सिंह
(C) डॉ कैलाशनाथ काटजू
(D) दिग्विजय सिंह
Ans. (D)
Q141. सन् 1901-2000 के बीच किस दशक में मध्यप्रदेश की जनसंख्या में गिरावट आयी श्री?
(A) 1911-1920
(B) 1951-1960
(C) 1981-1990
(D) सभी दशक में बढ़ी है
Ans. (C)
Q142. ‘तिगवाँ‘ कहाँ स्थित है?
(A) जबलपुर जिले में
(B) विदिशा जिले में
(C) इंदौर जिले में
(D) राजगढ़ जिले में
Ans. (A)
Q143. मध्यप्रदेश में पक्षियों के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना चलायी जा रही है? ध्यप्रदेश : जलवायु एवं प्राकृतिक संसाधन
(A) दुर्लभ विलुप्त पक्षी संरक्षण
(B) पक्षी संवर्धन योजना
(C) पक्षी सुरक्षा योजना
(D) पक्षी अनुसंधान एवं विकास योजना .
Ans. (A)
Q144. मध्यप्रदेश में धारवाड़ क्रम की चट्टानें कहाँ नहीं पाई जाती हैं?
(A) जबलपुर
(B) बालाघाट
(C) खण्डवा
(D) रीवा
Ans. (C)
Q145. केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?
(A) छतरपुर
(B) पश्चिम निमाड
(C) पूर्वी निमाडु
(D) होशंगाबाद
Ans. (A)
Q146. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा कहाँ उत्खनित किया जाता है?
(A) मझगवाँ में
(B) अंगौर में
(C) हीनोता में
(D) रामखेरिया में
Ans. (A)
Q147. पश्चिम मध्य रेलवे का जोन मुख्यालय कहाँ है?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) इन्दौर
(D) जबलपुर
Ans. (D)
Q148. मध्यप्रदेश का चन्देरी किस उद्योग को लिए जाना जाता है?
(A) साडी उद्योग
(B) बर्तन उद्योग
(C) बेकरी उद्योग।
(D) हस्तशिल्प उद्योग
Ans. (A)
Q149. तात्या टोपे को निम्नांकित में कहाँ फाँसी पर चढ़ाया गया ?
(A) शिवपुरी
(B) शाहडोल
(C) नीमच
(D) कालपी
Ans. (A)
Q150. मध्यप्रदेश में जिला मागों की लम्बाई कितनी है?
(A) 10112 किमी.
(B) 10255 किमी,
(C) 11572 किमी.
(D) 12778 किमी
Ans. (C)
Q151. मध्यप्रदेश में अहिल्या बाई होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था
(A) 1767-1795
(B) 1768-1788
(C) 1739–1778
(D) 1735-1763
Ans. (A)
Q152. मध्यप्रदेश का मोहद गाँव (नरसिंहपुर जिला)क्यों चर्चित रहा?
(A) यहाँ पर रहने वाले सभी व्यक्ति संस्कृत में बातचीत करते हैं
(B) सती प्रथा की घटना के कारण
(C) भगवान शिव की प्राचीन मर्ति की प्राप्ति को कारण
(D) कुमारगुप्त के समय का अभिलेख मिलने की कारण
Ans. (A)
Q153. मध्यप्रदेश को सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए
(A) झाबुआ, बद्धवानी, श्योरपुर, सीधी, धार
(B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी,
(C) अलीराजपुर, झाबुआ, –बडवानी, श्योपुर, धार
(D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी
Ans. (C)
Q154. मध्यप्रदेश में कुड़प्पा क्रम की चट्टानें कहाँ पायी जाती हैं?
(A) बिजावर
(B) पन्ना
(C) छतरपुर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
Q155. मोटाकोईतुर किसकी उपजनजाति है :
(A) सहरिया
(B) अगरिया
(C) कोरक्फू
(D) माडिया
Ans. (D)
Q156. मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ है?
(A) जबलपुर में
(B) इन्दौर में
(C) भोपाल में
(D) विदिशा में
Ans. (B)
Q157. नगर निगम को महापौर का निर्वाचन होता है
(A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
(B) अप्रत्यक्ष रूप से
(C) मनोनीत
(D) सहमति से
Ans. (A)
Q158. मध्यप्रदेश में कितनी नगरपालिकाएँ हैं?
(A) 78
(B) 89
(C) 96
(D) 100
Ans. (C)
Q159. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम, 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) पृथक्करणीयता का सिद्धान्त
(B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
(C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
(D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त
Ans. (C)
Q160. मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् कितने जिले थे?
(A) 45
(B) 55
(C) 61
(D) 43
Ans. (A)
Q161. मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए
(A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
(B) बालाघाट, डिण्डीरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी
(C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
(D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी, झाबुआ
Ans. (A)
Q162. 2001-2011 में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है
(A) शिवपुरी
(B) झाबुआ
(C) सीधी
(D) इन्दौर
Ans. (D)
Q163. भेड़ाघाट में गौरीशकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?
(A) होल्कर
(B) कलचुरि
(C) परमार
(D) चन्देल
Ans. (B)
Q164. मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है
(A) मोड़दार
(B) लहरदार
(C) गोलाकार
(D) रेखीय . अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण
Ans. (A)
Q165. निम्नलिखित किस जिला समूह में 50 प्रतिशत से अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?
(A) बैतूल, खण्डवा, होशंगाबाद, बालाघाट
(B) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर
(C) टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, खरगौन
(D) छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी
Ans. (A)
Q166. मध्यप्रदेश के ऊर्जा संबंधी तथ्यों में कौन-सा असत्य है?
(A) राज्य में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ इन्दौर जिले में हैं।
(B) खरगोन जिले में हाइड्रेम पम्प सवाधिक लोकप्रिय है
(C) सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति विंध्याचल ताप केन्द्र से होती है
(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Ans. (A)
Q167. भारिया जनजाति मुख्यत: किस जिले में पाई जाती है?
(A) धार जिला
(B) छिदवाड़ा जिला
(C) रायसेन जिला
(D) राजगढ़ जिला
Ans. (B)
Q168. मध्यप्रदेश सरकार ने नि:शतजनों के लिए कौन-सा पुरस्कार स्थापित किया है?
(A) महर्षि दधीचि पुरस्कार
(B) महर्षि अत्री पुरस्कार
(C) महर्षि विश्वामित्र पुरस्कार
(D) महर्षि वेद व्यास पुरस्कार
Ans. (A)
Q169. मध्यप्रदेश सरकार की नवीन उद्योग नीति कब लागू की गई?
(A) 29 अक्टूबर, 2010
(B) 31, अगस्त, 2009 ।
(C) 1 नवम्बर, 2010
(D) 10 दिसम्बर, 2009
Ans. (C)
Q170. प्रदेश की निम्नांकित नदी घाटी परियोजनाओं तथा संबद्ध नदियों के युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) इंदिरा सागर परियोजना-नर्मदा नदी
(B) चम्बल घाटी परियोजना-चम्बल नदी
(C) बाण सागर परियोजना-सोन नदी |
(D) माही परियोजना-रीवा नदी
Ans. (D)
Q171. मध्यप्रदेश का पहला एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?
(A) भोपाल-ग्वालियर
(B) इन्दौर-भोपाल
(C) ग्वालियर-रतलाम
(D) जबलपुर-इटारसी
Ans. (B)
Q172. मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था ?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 1 नवम्बर, 1956
(D) 1 दिसम्बर, 1958
Ans. (C)
Q173. निम्नलिखित समाचार-पत्र एवं उनके प्रकाशन केंद्र का कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) नवीन दुनिया – जबलपुर
(B) दैनिक भास्कर – ग्वालियर
(C) विक्रम दर्शन – उज्जैन
(D) नई विधा – वीर सतरी
Ans. (D)
Q174. मध्यप्रदेश में प्रादेशिक वन स्कूल कहाँ पर है?
(A) अलीराजपुर
(B) पू। निमाड
(C) शिवपुरी
(D) प. निमाड
Ans. (C)
Q175. बाबा अलाउद्दीन खाँ का सम्बन्ध किस नगर से है?
(A) धार
(B) मैहर
(C) विदिशा
(D) इंदौर
Ans. (B)
Q176. मध्यप्रदेश मै पशु चिकित्सालय महाविद्यालय कहाँ पर है?
(A) उमरिया
(B) नरसिंहपुर
(C) मलू
(D) शाहडोल
Ans. (C)
Q177. 2011 की जनगणना को अनुसार मध्यप्रदेश में किस जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(A) सागर एवं मुरैना
(B) भोपाल एवं इन्दौर
(C) ग्वालियर एवं विदिशा
(D) भिण्ड एवं जबलपुर
Ans. (B)
Q178. मध्यप्रदेश में नगर निगम के मेयर का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?
(A) विधायकों द्वारा
(B) नगर निगम के समस्त सदस्यों द्वारा
(C) नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) नगर की जनता द्वारा
Ans. (D)
Q179. पंचायतों को कर लगाने का अधिकार दे सकता है
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्य विधान मंडल
(D) उच्च न्यायालय
Ans. (C)
Q180. चंबल परियोजना में मध्यप्रदेश के साथ किस और राज्य की भागीदारी है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
Ans. (C)
Q181. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?
(A) पाँचवाँ
(B) দ্বিতলা।
(C) सातवाँ
(D) आठवाँ
Ans. (B)
Q182. बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?
(A) भोपाल
(B) रायसेन
(C) दतिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D)
Q183. मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें। महल | स्थान
(A) मोती महल : ग्वालियर
(B) बादल महल : रायसेन
(C) दाई का महक : दतिया
(D) मोती महल : मण्डला
Ans. (C)
Q184. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में दोनों मॉनसूनों से वर्षा होती है?
(A) नर्मदा घाटी
(B) मालवा का पठार
(C) विंध्य प्रदेश
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (C)
Q185. मध्यप्रदेश की किस शहीद ने इलाहाबादमें वीरगति प्राप्त की?
(A) पद्मधर सिंह
(B) महादेव तेली
(C) गुलाब सिंह
(D) 1 सितम्बर, 2008
Ans. (A)
Q186. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, राज्य में सर्वप्रथम 1905 में विद्युत उत्पादन कहाँ शुरू हुआ था?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) छतरपुर
(D) अनूपपुर
Ans. (B)
Q187. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(A) होशंगाशाह का मकबरा — भोपाल
(B) नवाब हसन का मकबरा – मांडू
(C) गौस मोहम्मद का मकबरा – शिवपुरी
(D) झलकारी बाई की समाधि – मंडला
Ans. (D)
Q188. किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिले हैं?
(A) जबलपुर, कटनी, सिवनी
(B) इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर
(C) सिवनी, मंडला, बालाघाट
(D) देवास, रतलाम, शाजापुर
Ans. (B)
Q189. देश में निर्धनता अनुपात एवं निर्धनों की संख्या के संबंध में योजना आयोग द्वारा 19 मार्च,2012 को जारी आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल निर्धनता अनुपात कितना प्रतिशत था?
(A) 29.9 प्रतिशत .
(B) 36.7 प्रतिशत
(C) 42.0प्रतिशत
(D) 44.9 प्रतिशत
Ans. (D)
Q190. ‘सतना‘ किस चीज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) सीमेंट
(D) हीरा
Ans. (C)
Q191. मध्यप्रदेश में ‘ट्राइसेम योजना‘ कब प्रारंभ की गई?
(A) 1978
(B) 1979
(C) 1980
(D) 1999
Ans. (B)
Q192. चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?
(A) स्टुअर्ट
(B) कोलिंग कोम्पबेल
(C) हयूरोज
(D) फिशर
Ans. (D)
Q193. ‘मैहर बैंड” का गठन किस संगीतकार ने किया?
(A) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
(B) उस्ताद हाफिज अली खाँ
(C) अलाउद्दीन खान
(D) उस्ताद अमीर खाँ
Ans. (C)
Q194. मध्यप्रदेश को कुल भौगोलिक क्षेत्रफल को कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?
(A) 30.72%
(B) 32.84%
(C) 36.14%
(D) 65.15%
Ans. (A)
Q195. ‘बैगा‘ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?
(A) बैगा एक आदिम जनजाति है
(B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
(C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
(D) बैगा जनजाति में ‘ओझा‘ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।
Ans. (D)
Q196. मध्यप्रदेश सरकार ने किस खेल की ‘राज्य खेल‘ का दर्जा प्रदान किया है?
(A) हॉकी
(B) मलखम्ब
(C) शतरंज
(D) कबड्डी
Ans. (B)
Q197. मध्यप्रदेश पुलिस का फिंगर प्रिंट ब्यूरो कहाँ स्थापित है? ”
(A) सागर
(B) भोपाल
(C) रीवा
(D) जबलपुर
Ans. (B)
Q198. मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला देश का ‘सेन्टर प्वाईट‘ कहलाता है?
(A) विदिशा
(B) सागर
(C) रायसेन
(D) दमोह
Ans. (A)
Q199. जनपद पंचायत में वाडों की न्यूनतम तथा अधिकतम संख्या कितनी होती है?
(A) 10 से 20
(B) 10 से 25
(C) 10 से 35
(D) 10 से 45
Ans. (B)
Q200. मध्यप्रदेश का कपास अनुसंधान कन्द्र स्थित है
(A) खडवा में
(B) खरगौन में
(C) जबलपुर में
(D) इन्दौर में
