Rajasthan GK Questions, राजस्थान जनरल.Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - राजस्थान सामान्य ज्ञान - Rajasthan GK .

 Welcome to edusoars.blogspot.com, we offer a wide range of MCQs on a variety of subjects, including: Computer Science, Engineering, Mathematics, Science, Aptitude, Reasoning, General Knowledge.

 Our MCQs are designed to help you prepare for your competitive exams in the most effective way possible. Each MCQ may comes with a detailed explanation, so you can understand the concept behind the question and learn from your mistakes.

 We also offer a variety of practice quizzes/tests, so you can test your knowledge and see how you stack up against other candidates. Our practice quizzes/tests are designed to be as realistic as possible, so you can be confident that you are prepared for the real exam.

 We are constantly adding new MCQs and practice quizzes/tests to our website, so you can always find new material to study.

 If you are looking for a comprehensive and effective way to prepare for your competitive!!!! exams, then edusoars.blogspot.com is the perfect resource for you. With our wide range of MCQs, practice quizzes/tests, and resources, you can be confident that you will be ready for the real exam.

 Thank you for visiting edusoars.blogspot.com. We wish you the best of luck in your studies!

Rajasthan GK Questions


राजस्थान जनरल

Rajasthan GK Questions

1) 'राजस्थान का भीष्म' कहा जाता है ?
(A) कूवंर चूंडा को
(B) मोकल को
(C) राणा कुम्भा को
(D) इनमें से कोई नहीं
कूवंर चूंडा को


2) राणा प्रताप के वफादार घोड़े का नाम था ?
(A) चेतक
(B) कंठक
(C) मस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
चेतक


3) राजस्थान का मरुस्थलीय प्रदेश भू-गर्भिक दृष्टि से किस प्राचीन भू-खण्ड का भाग है ?
(A) अरब सागर
(B) टेथिस सागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) हिन्द महासागर
टेथिस सागर


4) राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लम्बाई है ?
(A) 636 किमी०
(B) 726 किमी०
(C) 826 किमी०
(D) 869 किमी०
826 किमी०


5) राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है ?(A) 4,32,239 वर्ग किमी०
(B) 3,42,239 वर्ग किमी०
(C) 2,42,239 वर्ग किमी०
(D) 2,32,239 वर्ग किमी०
3,42,239 वर्ग किमी०

6) हुरड़ा सम्मेलन का नेतृत्व किसने किया ?(A) मेवाड़ नरेश जगत सिंह
(B) जयपुर नरेश जय सिंह
(C) मारवाड़ नरेश अभय सिंह
(D) बीकानेर नरेश जोरावर सिंह
मेवाड़ नरेश जगत सिंह


7) राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पश्चिम
दक्षिण-पूर्व


8) अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी है ?
(A) जरगा
(B) तारागढ़
(C) अचलगढ़
(D) सेर
सेर


9) राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला का विस्तार है ?
(A) पश्चिम से पूर्व तक
(B) द०-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक
(C) द०-पूर्व से उत्तर-पश्चिम तक
(D) उत्तर से दक्षिण तक
द०-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक


10) राजस्थान की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है ?
(A) हिमालय
(B) धौलाधर
(C) अरावली
(D) सतपुड़ा
अरावली


11) 'पृथ्वीराज रासो' का रचनाकार था ?
(A) चन्दबरदाई
(B) हरिहर
(C) नागरचन्द
(D) रन्ना
चन्दबरदाई


12) राजस्थान का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर गुरु शिखर है, जिसकी ऊंचाई है ?
(A) 1365 मी०
(B) 1380 मी०
(C) 1567 मी०
(D) 1722 मी०
1722 मी०


13) जोधपुर नगर का संस्थापक था ?
(A) राव जोधा
(B) अजयराज
(C) मालदेव
(D) इनमें से कोई नहीं
राव जोधा



14) भोज परमार की रचना 'सररांगण सूत्रधार' किस विषय से संबंधित है ?
(A) स्थापत्य शास्त्र से
(B) योग विद्या से
(C) खगोल विज्ञान से
(D) काव्य शास्त्र से
स्थापत्य शास्त्र से



15) मेवाड़ के इतिहास में सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने वाला था ?
(A) बप्पा रावल
(B) खुमाण
(C) रतन सिंह
(D) हम्मीर
बप्पा रावल


16) बीकानेर के राठौर वंश का संस्थापक था ?
(A) राव लूणकर्ण
(B) राव बीका
(C) जैत्र सिंह
(D) राव कल्याणमल
राव बीका

17) भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी ?
(A) एक राजपूत कुलीन नारी, जिसने कभी विवाह नहीं किया
(B) गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ
(C) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री
(D) एक राजपूत शासक की पत्नी
एक राजपूत शासक की पत्नी


18) कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति के रचयिता थे ?
(A) सोमदेव
(B) नाथा
(C) जैता
(D) अत्रिकवि
जैता


19) राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया था ?
(A) सिसोदिया
(B) राठौर
(C) हाड़ा
(D) कछवाहा
कछवाहा

20) 'संगीत सार' के लेखक हैं ?
(A) राणा कुम्भा
(B) राजकवि राजभट्ट
(C) महाकवि पद्माकर
(D) सवाई प्रताप सिंह
सवाई प्रताप सिंह


21) किसने जयपुर नगर की 1727 में स्थापना की ?
(A) मिर्जा राजा जय सिंह
(B) जयमल
(C) सवाई जय सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
सवाई जय सिंह


22) राजस्थान की सबसे बड़ी खारे जल की झील है ?
(A) सांभर
(B) डीडवाना
(C) पंचभद्रा
(D) लूनकरनसर
सांभर



23) 'राजस्थान का अबुल फजल' किसे कहा जाता है ?
(A) मुहणोत नैणसी
(B) जयानक
(C) चन्दबरदाई
(D) पं० झबरलाल शर्मा
मुहणोत नैणसी


24) राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है ?
(A) भरतपुर
(B) सिरोही
(C) अजमेर
(D) टोंक
टोंक


25) ढिल्लिका (बाद की दिल्ली) की स्थापना किसने की ?
(A) तोमर
(B) प्रतिहार
(C) परमार
(D) राठौर
तोमर


26) पन्ना धाय ने अपने पुत्र का बलिदान कर किसकी जान बचाई ?
(A) उदय सिंह
(B) राणा प्रताप
(C) अम्र सिंह
(D) राज सिंह
उदय सिंह


27) प्रतिहार वंश का सर्वश्रेष्ठ शासक था ?
(A) नागभट्ट
(B) मिहिर भोज
(C) नागभट्ट
(D) वत्सराज
मिहिर भोज


28) चौहान वंश के रणथंभौर शाखा का संस्थापक था ?
(A) हरिराज
(B) हम्मीर देव
(C) गोविंदराज
(D) इनमें से कोई नहीं
गोविंदराज


29) राजस्थान का सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला है ?
(A) बांसवाड़ा
(B) जैसलमेर
(C) कोटा
(D) जालौर
कोटा


30) राजस्थान में सबसे कम जनघनत्व वाला जिला है ?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जालौर
(D) बाड़मेर
जैसलमेर


31) बकरी विकास केंद्र कहाँ कहाँ है ?
(A) रामसर
(B) अजमरे
(C) बीकानेर
(D) बोराखेडा
बीकानेर



32) राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम शुरू हुआ था ?
(A) 1974-75
(B) 1977-78
(C) 1982-83
(D) 1986-87
1977-78


33) भारत का कितना % ऊंट केवल राजस्थान में पाया जाता है ?
(A) 65 %
(B) 70 %
(C) 75 %
(D) 90 %
65 %


34) रामसागर वन विहार कहाँ स्थित है ?
(A) भरतपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) कोटा
(D) धौलपुर
धौलपुर


35) महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है ?
(A) चित्तौड़
(B) कुंभलगढ़
(C) उदयपुर
(D) हल्दी घाटी
कुंभलगढ़


36) राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र स्थान है ?
(A) भरतपुर
(B) जैसलमेर
(C) कोटा
(D) माउण्ट आबू
माउण्ट आबू



37) राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम निषेध की गई थी ?
(A) जोधपुर में
(B) उदयपुर में
(C) बीकानेर में
(D) जयपुर में
जयपुर में


38) राजस्थान का राजकीय पक्षी है ?
(A) गौरेया
(B) कोयल
(C) गोडावण
(D) इनमें से कोई नहीं
गोडावण


39) राजस्थान का राजकीय खेल है ?
(A) बास्केटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
हॉकी


40) राजस्थान का राजकीय भाषा है ?
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) मराठी
(D) पंजाबी
हिंदी


41) राजस्थान में कागज पर जो चित्र उकेरे जाते उसे क्या कहा जाता हैं ?
(A) मांडणा
(B) फड़
(C) सांझी
(D) पाना
पाना


42) राजस्थान मे स्थित चाकसू में शीतला माता का मेला कब भरता हैं ?
(A) वैशाख पूर्णिमा
(B) वैशाख शुक्ला 3
(C) चैत्र शुक्ला 2
(D) चैत्र कृष्ण 8
चैत्र कृष्ण 8


43) तारागढ़ का निर्माण कराया था ?
(A) राणा कुम्भा
(B) अजयदेव
(C) पृथ्वी राज चौहान
(D) आना जी
अजयदेव



44) राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है ?
(A) चूरू
(B) झालावाड़
(C) जयपुर
(D) कोटा
चूरू


45) राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?
(A) ख्याल
(B) रम्मत
(C) रामलीला
(D) नौटंकी
ख्याल


46) अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं ?
(A) बीकानेर
(B) पाली
(C) जेसलमेर
(D) जोधपुर
जेसलमेर


47) राजस्थान का वह नगर जहाँ हवाई अड्डा नहीं है वह है ?
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) जोघपुर
(D) कोटा
अजमेर


48) राजस्थान का कौन-सा निर्माण उद्योग अधिक विकसित है ?
(A) पेट्रोकेमिकल
(B) इस्पात
(C) कपड़ा
(D) रसायन
कपड़ा


49) राजस्थान में पत्रकारिता का पितामह के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) पं. झबरलाल शर्मा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) कोमल कोठरी
(D) नरपति नाल्ह
पं. झबरलाल शर्मा


50) राजस्थान में मृदा के खिलौने बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) शाहपुरा
(D) जोघपुर
शाहपुरा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.