Haryana General Knowledge: हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न
Q. बुनकरों का शहर के रूप में हरियाणा का कोनसा शहर विख्यात है?
(a)अम्बाला
(b)पानीपत
(c)सोनीपत
(d)करनाल
Ans पानीपत
Q. हरियाणा के मध्य में स्थित ह्रदय हरियाणा कोनसा नगर है?
(a)जींद
(b)रोहतक
(c)सोनीपत
(d)करनाल
Ans जींद
Q. हरियाणा के गठन के समय यहाँ कितने जिले थे?
(a)सात
(b)दस
(c)आठ
(d)नो
Ans सात
Q. नवम्बर 2016 को हरियाणा सरकार ने आधिकारिक तोर पर किस जिले को अपना 22वाँ जिला अधिसूचित किया था?
(a)रोहतक
(b)चरखी दादरी
(c)पलवल
(d)गुरुग्राम
Ans चरखी दादरी
Q. हरियाणा में कुल कितने जिले है?
(a)22
(b)33
(c)44
(d)23
Ans 22
Q. हरियाणा की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?
(a)5
(b)6
(c)7
(d)4
Ans 5
Q. हरियाणा के दक्षिण में स्थित है?
(a)पंजाब
(b)बिहार
(c)राजस्थान
(d)कोई नही
Ans राजस्थान
Q. निम्न में से कोनसी हरियाणा की दूसरी राजभाषा है?
(a)हिंदी
(b)पंजाबी
(c)उर्दू
(d)इंग्लिश
Ans पंजाबी
Q. निम्न में से हरियाणा की राज भाषा कोनसी है?
(a)हिंदी
(b)उर्दू
(c)हरियाणवी
(d)पंजाबी
Ans हिंदी
Q. हरियाणा दिवस कब मनाया जाता है?
(a)1 नवम्बर
(b)1 अप्रेल
(c)2 मार्च
(d)7 मई
Ans 1 नवम्बर
Q. हरियाणा का राज्य पशु है?
(a)बाहरसिंगा
(b)कृष्णमृग
(c)कस्तूरी मृग
(d)हंगुल
Ans कृष्णमृग
Q. हरियाणा का राजकीय वृक्ष कोनसा है?
(a)पीपल
(b)शीशम
(c)अमरूद
(d)आम
Ans पीपल
Q. हरियाणा का राजकीय पक्षी कोनसा है?
(a)बाज
(b)कबूतर
(c)काला तितर
(d)मोर
Ans काला तितर
Q. देश के कुल भूमि क्षेत्रफल में हरियाणा का ……. % हिस्सा है?
(a)1.34
(b)2.58
(c)3.25
(d)2.76
Ans 1.34
Q. हरियाणा का कुल क्षेत्रफल है?
(a)44212 वर्ग किमी
(b)34212 वर्ग किमी
(c)33212 वर्ग किमी
(d)22312 वर्ग किमी
Ans 44212 वर्ग किमी
Q. हरियाणा की राजधानी ……. है?
(a)चंडीगढ़
(b)अम्बाला
(c)करनाल
(d)गुरुग्राम
Ans चंडीगढ़
Q. हरियाणा राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 1966 को निम्न की अनुशसा पर हुआ था?
(a)लाल बहादुर शास्त्री
(b)इंदिरा गांधी
(c)सरदार हुकुम सिंह
(d)सर छोटू राम
Ans सरदार हुकुम सिंह
Q. हरियाणा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(a)1 नवम्बर 1966
(b)30 जनवरी 1970
(c)20 जून 1965
(d)2 अक्टूबर 1968
Ans 1 नवम्बर 1966
Q. हरियाणा विधानसभा सचिवालय को ……… भी कहा जाता है?
(a)हरियाणा विधायिका
(b)हरियाणा विधानसभा
(c)हरियाणा न्यायपालिका
(d)हरियाणा निर्वाचन क्षेत्र
Ans हरियाणा विधानसभा
Q. रोहतक जिले से तालुक रखने वाले कोन कोन मुख्यमंत्री बने?
(a)मनोहरलाल खट्टर
(b)भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
(c)भगवत दयाल शर्मा
(d)उपरोक्त सभी
Ans उपरोक्त सभी
Q. निम्नलिखित में से कोन पंचायती राज का दूसरा स्तर है?
(a)ग्राम पंचायत
(b)जिला पंचायत
(c)पंचायत समिति
(d)विलेज पंचायत
Ans पंचायत समिति
Q. निम्नलिखित में से कोन हरियाणा में पंचायती राज की सबसे निचली इकाई है?
(a)ग्राम पंचायत
(b)ब्लोक पंचायत
(c)जिला परिषद
(d)कोई नही
Ans ग्राम पंचायत
Q. राज्य विधानसभा में धन विधेयक किसकी पूर्व मंजूरी पर पेश होता है?
(a)राष्ट्रपति
(b)राज्यपाल
(c)अध्यक्ष
(d)मुख्यमंत्री
Ans राज्यपाल
Q. विधानसभा ——
(a)राज्य विधान मंडल का स्थायी सदन है
(b)अप्रत्यक्ष निर्वाचित होती है
(c)भंग की जा सकती है
(d)राज्य प्रशासन में इसका महत्व कम होता है
Ans भंग की जा सकती है
Q. राज्य में मंत्रीपरिषद सामूहिक रूप में किसके प्रति उतरदायी होगी?
(a)राज्यपाल
(b)मुख्यमंत्री
(c)विधानसभा
(d)राज्यसभा
Ans विधानसभा
Q. जिला न्यायाधीश कोन से मामले सुनता है?
(a)आयकर मामले
(b)सिविल मामले
(c)संविधानिक मामले
(d)राजस्व
Ans सिविल मामले
Q. भारतीय संविधान का कोनसा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है?
(a)निति निर्देशक तत्व
(b)मोलिक अधिकार
(c)संविधान की प्रस्तावना
(d)इनमे से कोई नही
Ans संविधान की प्रस्तावना
Q. भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ किस वर्ष हुआ?
(a)1957
(b)1959
(c)1952
(d)1973
Ans 1959
Q. भारतीय संविधान का कोंसस अनुच्छेद पंचायती राज स्थापित करने का उपबन्ध करता है?
(a)अनु. 36
(b)अनु. 40
(c)अनु. 31
(d)अनु. 45
Ans अनु. 40
Q. विधानसभा के चुनावों में मत देने का अधिकार है?
(a)मोलिक अधिकार है
(b)संवैधानिक अधिकार है
(c)कानूनी अधिकार है
(d)नैसर्गिक अधिकार है
Ans संवैधानिक अधिकार है
Q. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितना है?
(a)4 वर्ष
(b)5 वर्ष
(c)6 वर्ष
(d)3 वर्ष
Ans 5 वर्ष
Q. पांच वर्ष पूर्व कितने ग्रामीण लोगो के पास शोचालय थे?
(a)5%
(b)7%
(c)10%
(d)कोई नही
Ans 5%
Q. अनु-जाति / जनजाति के लिए छठी पंचवर्षीय योजना में कितना धन व्यय हुआ?
(a)273 करोड़
(b)300 करोड़
(c)500 करोड़
(d)600 करोड़
Ans 300 करोड़
Q. ग्राम पंचायत का मुखिया कोन है?
(a)राष्ट्रपति
(b)सचिव
(c)पीडीओ
(d)कोई नही
Ans राष्ट्रपति
Q. कोनसा ग्राम समुदायों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है?
(a)पडोस
(b)भाईचारा
(c)बचपन
(d)कोई नही
Ans पडोस
Q. ग्रामीण लोगो का प्राथमिक व्यवसाय क्या है?
(a)टोकरी बनाना
(b)तेल निकालना
(c)सूत काटना
(d)कृषि
Ans कृषि
Q. महिला पुलिस थानों की स्थापना कब की गई?
(a)25 सितम्बर 2015
(b)5 सितम्बर 2015
(c)29 सितम्बर 2015
(d)29 अगस्त 2015
Ans 29 अगस्त 2015
Q. पूर्व मुख्यमंत्री चोधरी बंसीलाल की पुत्रवधू किरन चोधरी किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a)लेखन
(b)समाज सेवा
(c)कलाकार
(d)राजनीति
Ans राजनीति
Q. हरियाणा लोकमंच की स्थापना किसने की?
(a)रामकुमार आत्रेय
(b)राजाराम शास्त्री
(c)जय नारायण कोशिक
(d)लक्ष्मण सिंह
Ans राजाराम शास्त्री
Q. राज्य में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ एनिमल्स जेटिक्स किस जिले में स्थित है?
(a)करनाल
(b)पंचकुला
(c)पानीपत
(d)कुरुक्षेत्र
Ans करनाल
